Know Why Always One Sided Love Gives Pain- जानिये आख़िर एकतरफा प्यार से ज्यादातर दिल क्यों दुखता है?

Know Why Always One Sided Love Gives Pain- जानिये आख़िर एकतरफा प्यार से ज्यादातर दिल क्यों दुखता है?

One Sided Love Gives Pain- जब आप किसी से प्रेम करते हैं (when you love someone) तो आपको उसकी हर चीज अच्छी (looking beautiful) लगती है। आपको उसका हर काम अच्छा (good) लगता है, ऐसा इसलिए होता है क्यों कि आप उसके प्यार में इतने पागल (mad in love) हो जाते हो कि आपको उनमें कोई बुराई नज़र (cant see anything bad) नहीं आती है।

एक तरफा प्यार की पीड़ा (pain of one sided love) किसी से प्यार करना एक बहुत सुंदर अनुभव है (beautiful experience) और निश्चित ही ये एक ऐसी फीलिंग जिसे आप (cant stop this feeling) रोक नहीं सकते। आपको किसी से भी प्यार (can love anyone) हो सकता है, आप किसी को भी पसंद कर सकते हो और यही प्रेम (this is love) है।

यह भी पढ़ें :- जानिये औरतें बिस्तर में अपनी कौन कौन सी ख्वाहिशें पूरी करना चाहती हैं

ये ही प्यार यदि एक तरफा हो तो? जी हाँ, प्यार बहुत बार एक तरफा. (one sided love) ही होता है, इसमें आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन बदले में आपको उनकी तरफ से प्यार नहीं. (not getting love in back) मिलता है, बड़े दुख की बात है कि ऐसे में आपका प्यार. (your love) अपना अस्तित्व ही भूल जाता है।

आप जो चाहते हैं वो आपको नहीं मिलता है जब मैं कॉलेज. (when I was going to college) में था तो मेरा एक दोस्त था, उसे एक लड़की से प्यार. (loves a girl) था। वह उस पर दिलोजान से मारता था। वह उसकी पसंद की चॉकलेट. (her favorite chocolate) लाता था, वह उसकी हर चीज में मदद करने. (ready to help) को तैयार रहता था। मेरा दोस्त उसके प्रति पागल. (mad for her) था, वह उसे पसंद करता था और यह. (that was clear) बात साफ थी।

हम सबको उसके इस प्यार. (everyone’s know this) के बारे में पता था। कई बार, ऐसा भी लगा कि वह लड़की मेरे दोस्त के प्रति फीलिंग्स. (feeling about my friend) रखती है, क्यों कि वह केवल उसी के साथ जाती थी चाहे शॉपिंग. (shopping) के लिए जाना हो या फिर पार्टी. (party) में जाना हो। फिर भी, एक दिन मेरे दोस्त ने एक दिन उसको बताने की सोची और उसे प्रपोज (propose her) कर दिया, पर लड़की ने उसके प्रस्ताव. (did not accept his offer) को ठुकरा दिया। उसने बताया कि उसने कभी इस बारे में नहीं सोचा और मेरे दोस्त का (break his heart) बेचारे का दिल टूट गया।

एक तरफा प्यार की कुछ ऐसी ही. (more stories) कहानियाँ होती है, हमेशा सब के साथ नहीं. (not with everyone) होता, लेकिन अधिकतर बार, आपको अपनी तरह की फीलिंग्स. (feelings) नहीं मिल पाती हैं। आपका स्वाभिमान मर. (self respect dies) जाता है जब आप किसी के प्यार. (love) में पड़ जाते हैं, और बदले में प्यार नहीं पाते हैं, उसको लुभाने की हर. (attracting) कोशिश नाकामयाब हो जाती है तो आप टूट जाते हैं (broken) और आपका स्वाभिमान कमजोर पड़ जाता है। आप उसको इंप्रेस. (impress) करने की पूरी कोशिश करते हो, आप अच्छे कपड़े. (good clothes) पहनते हो, अच्छे दिखने की कोशिश करते हो, उसकी पसंद के किताबें. (favorite books) पढ़ते हो, लेकिन कुछ भी काम नहीं करता, तो आपका आत्मविश्वास कम. (reduces self confidence) हो जाता है और स्वाभिमान खत्म सा हो जाता है। जल्दी ही आप महसूस. (feel) करने लगते हैं कि जिससे आप प्रेम. (love) करते हैं, या जिसने आपका दिल चुराया है, वो आपसे कहीं ज़्यादा है और आप उसके काबिल नहीं हो

खुद को कम आंकना जब कोई किसी को प्यार करता है और उसे बदले में प्यार. (no love in exchange) नहीं मिलता है तो वह खुद की कीमत गिरा लेता है और आत्मविश्वास. (reduces self confidence)कम होता है। वह लड़का या लड़की. (boy or girl) ऐसा सोचता है कि वह प्यार करने लायक नहीं है. (no lovable) और इसलिए उसे प्यार के बदले प्यार नहीं मिल रहा है। एक बुरी बात. (bad thing) है कि हम जब भी प्यार करते हैं तो सोचते हैं हम इसके लायक हैं, लेकिन जब दूसरी तरफ से हमें उतना प्यार नहीं मिलता. (not getting that much love) तब हम सोचते हैं कि हम इस लायक नहीं है। लेकिन आप इससे ज़्यादा बेहतर. (better) के लायक हो और आपको कोई ना कोई ज़्यादा प्यार. (more loving) करने वाला मिलेगा।

यह भी पढ़ें :-  ख़ूबसूरत टीचर और शादी – Beautiful Teacher and Marriage

उसे किसी और के साथ देखना ये सच. (its true) है कि आप किसी की सोच और भावनाओं. (cant change feelings) को नहीं बदल सकते हो, और यदि आप जिससे प्यार करते हो वो आपसे प्यार नहीं करता तो, इसमें पूरी तरह उनका कोई. (not his/her mistake) दोष नहीं है। जैसे आप किसी से प्यार करते हो, वैसे ही हो सकता है वो भी किसी से प्यार करता/करती हो, लेकिन दिल. (gives pain) तब दुखता है जब आप उसे किसी और के साथ देखते हैं, जैसे आप उन्हें प्यार. (love) करते हो वैसे उन्हें किसी और से प्यार करते देखना आपको. (cant see with any other person) नागवार लगता है। दिल को बहुत बुरा लगता है. (very bad feeling) जब आप जिससे प्यार करते हो वो आप बजाय किसी और को (choosing someone other) चुनता है।

घरेलू नुस्खे , home remedies in hindi, herbal medicine in hindi, natural remedies in hindi, One Sided Love, alternative medicine in hindi, natural medicine in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *