6 बातें जिससे आपकी यात्रा हो जाए आसान – 6 Lessons to Make Your Traveling Easy
6 बातें जिससे आपकी यात्रा हो जाए आसान – 6 Lessons to Make Your Traveling Easy
Traveling Easy – ज़िंदगी (in life) में हम काम ही तो करते है इसके अलावा बचपन (childhood) के कुछ सालों की अगर बात ना करे तो whole Life हम एक मशीन की तरह (spend like machine) गुजार देते है बस काम काम और काम (just work only) इसलिए मैं तो कहूँगा थोडा बदलिए और घूमने के अवसर (create chance of outing/traveling) निकालिए क्योंकि Life में डेली लाइफ से थोडा अधिक बदलाव (few changes) भी आपको नयी उर्जा (new energy) से भर देता है इसलिए अगर आप शादीशुदा (married) है और आपके बच्चे (childrens) भी है तो आप उनके बहाने travel के लिए समय निकाल सकते है और नयी नयी शादी (newly married) हुई है तो उसके बाद तो कोई बहाने की जरुरत (no need of excuses) भी नहीं होती और अगर आप किसी नई जगह जा रहे है तो कैसे अपनी छुटियो (your holidays) को आप मजेदार (enjoy full) बना सकते है चलिए इस बारे में बात करते है
यह भी पढ़ें :-10 ट्रैवल ब्यूटी टिप्स जिनसे रख सकते है अपनी स्किन का ख्याल
जगह का चुनाव करें / Choose the Perfect Place –
यह सबसे जरुरी (very important) है कि आपको असल में जाना कन्हा (where you want to go) है और साथ ही सबसे खास बात किसी भी place के बारे में पक्का करने से पहले वंहा के उस समय के weather के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा (information) लें क्योंकि भारत (india) में भी एक समय में सभी जगह का मौसम same नहीं होता है इसलिए इस बारे में थोडा (little bit of care) ध्यान रखें |
करें थोड़ी रिसर्च / Must do Some Research –
अगर अपने कोई जगह (place) का चुनाव किया है तो एक बार internet पर थोड़ी देर बैठे और उस जगह के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा (collect some information) लें जैसे कि वंहा की घूमने लायक (place for travel) जगह कोई ऐतेहासिक जगह (historical place) आदि के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त (collect some information) कर लें ताकि आपको वंहा तक जाने के बाद कुछ भी अधिक किसी से पूछने की जरुरत (no need to ask anyone) नहीं पड़े और आजकल तो किसी भी जगह के बारे जानना इतना मुश्किल (not tough) नहीं है smartphone और internet की वजह से आप किसी भी शहर (city) के बारे में और उसकी महत्वपूर्ण जगहों (important places) के बारे में बड़ी आसानी से जानकारी (information get easily)प्राप्त कर सकते है |
इमारते नदियाँ झीले इतिहास / Know about History and Important Places –
जन्हा आप जा रहे है तो जाहिर सी बात है आप कुछ ऐसा नहीं है कि बस केवल औपचारिकता (not going for formality) के लिए जा रहे है इसलिए वंहा पर पूरे पूरे मजे (full enjoyment) लेने के लिए आवश्यक है वंहा की झीलो नदियों (ponds, lakes) और खास इमारतों (special buildings) के बारे में आपको थोडा पता और अगर बच्चे (childrens are with you) साथ में होते है फिर तो बच्चे बहुत कुछ नया (can learn something new) सीख सकते है |
राज्य के बारे में जानकारी / Must Have local Knowledge –
जन्हा आप जा रहे है वंहा की संस्कृति में रूचि (show interest in their culture) दिखाए और उस राज्य (state) का मुख्य पशु (animal) कौनसा है पक्षी (bird) कौनसा है और क्या क्या चीज़े वंहा की famous है वंहा के बड़े शहर (big cities) कौनसे है इस बारे में आपको थोड़ी जानकारी जुटाने में (show interest in collecting information) दिलचस्पी दिखानी चाहिए और वंहा के लोगो से जुड़ने (local peoples) के लिए आपको वंहा के रीति रिवाज (tradition) और लोगो के काम करने का तरीका (way of working) और उनके खानपान (local food) के बारे में थोड़ी जानकारी होना भी सही रहता है इसलिए इस बारे में (do think about this) भी ध्यान रखे |
Traveling Easy
स्टेशन क्या नाम क्या है/ Name of the Station –
जब आप बच्चो के (when you are with family) साथ है तो इस तरह की जानकारियों का महत्व (importance of information) बढ़ जाता है बच्चो को इस बारे में बताये कि जन्हा आप है वंहा का नजदीकी रेलवे स्टेशन (nearest railway station) कौनसा है और इस शहर में कौनसे शहरों (cities) के लिए गाड़िया जाती है और आती है और यह देश के बाकि हिस्से (connected with country) के साथ कैसे जुड़ा हुआ है | पहेलियों (puzzles) के माध्यम से या खेल खेल में भी आप बच्चो को जानकारियां (can provide information to childrens) दे सकते है |
CLICK HERE TO READ: Pregnancy Mein Kaise Rakhe Traveling Karte Hue Apna Khayal
मोबाइल और इन्टरनेट की मदद लें/ Take Help of Internet and Mobile. –
ठीक है आप अनजान शहर. (unknown city) है इसलिए इतना नहीं जानते है यंहा के बारे में लेकिन फिर भी आपके पास मोबाइल. (but you have cellphone) है इन्टरनेट (internet) है तो लगभग बहुत सी जानकारिय. (too much information) तो आपके फ़ोन में है फ़ोन के अंदर जीपीएस. (GPS in phone) होता है जिसकी मदद से आप रास्तों के बारे में. (right information about roads) सही जानकारी रख सकते है और गूगल की मदद से मैप्स .(google maps) आदि देख सकते है शहर की पुरानी जगह. (old places) और म्युजियम. (museum) आदि के बारे जानने के लिए आप गूगल. (google) का इस्तेमाल करें |
तो ये है ट्रेवल से. (traveling related information) जुडी कुछ जानकारियां, हालाँकि ऐसा होता है अमूमन बच्चो. (cause of childrens study) की पढाई की वजह से बाहर कंही travel नहीं हो पाता है इसलिए जब भी छुटियाँ. (holidays) हो अपने बच्चो के साथ travel के लिए निकल पड़े और बच्चो को भी प्रेरित. (motivate your childrens) करें और उन्हें सिखाएं कि Life में काम और पढाई. (study) के अलावा भी बहुत सारी चीजे. (so many things) होती है जिनके बारे में ख्याल रखा जाना चाहिए |