फेसबुक पर मौजूद सभी लड़कियां और महिलाएं एक बार यह कहानी अवश्य पढ़े – Must Read story for all girls and ladies

फेसबुक पर मौजूद सभी लड़कियां और महिलाएं एक बार यह कहानी अवश्य पढ़े – Must Read story for all girls and  ladies

story for all girls and ladies

सलोनी (saloni) ने आज कई दिनों के बाद फेसबुक (facebook) खोला था, एग्जाम

के कारण उसने अपने स्मार्ट फोन (smart phone) से दूरी बना ली थी,

फेसबुक ओपन हुआ तो उसने देखा की 35-40 फ्रेंड रिक्वेस्ट (friend request)

पेंडिंग पड़ी थीं,

उसने एक सरसरी निगाह से सबको (checking all requests) देखना शुरू कर दिया, तभी

उसकी नज़र एक लड़के की रिक्वेस्ट (Stuck on one request) पर ठहर गई, उसका नाम

राजशर्मा था,

यह भी पढ़ें :- हिन्दू धर्म और विज्ञानएक पवित्र रिश्ता

story for all girls and ladies

बला का स्मार्ट और हैंडसम (smart and handsome) दिख रहा था अपनी डी पी मे,

सलोनी (saloni) ने जिज्ञासावश उसके बारे मे पता करने के लिये

उसकी प्रोफाइल (profile) खोल कर देखी तो वहाँ पर उसने एक से

बढ़कर एक रोमान्टिक शेरो शायरी (romantic poems) और कवितायेँ पोस्ट की

हुई थीं, उन्हें पढ़कर वो इम्प्रेस (impress) हुए बिना नहीं रह पाई, और

फिर उसने राज की रिक्वेस्ट एक्सेप्टकर (Accept his request) ली, अभी उसे राज की

रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किये हुए कुछ ही देर हुई होगी की उसके

मैसेंजर का नोटिफिकेशनटिंग के साथ बज उठा,

उसने चेक करा तो वो राज का मैसेज (message) था, उसने उसे खोल कर

देखा तो उसमें राज (raj) ने लिखा था ” थैंक यू वैरी मच “,

वो समझ तो गई थी की वो क्यों थैंक्स (thanks) कह रहा है फिर भी

उससे मज़े लेने के लिये उसने रिप्लाई (reply) करा ” थैंक्स किसलिये ?”

उधर से तुरंत जवाब आया ” मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (request accept) करने के लिये”,

सलोनी ने कोई जवाब नहीं दिया बस एक स्माइली (smiley) वाला

स्टीकर पोस्ट कर दिया और फिर मैसेंजर बंद (close the messenger) कर दिया, वो

नहीं चाहती थी की एक ही दिन (in one day) मे किसी अनजान से ज्यादा

खुल जाये और फिर वो घर के कामों मे (budsy in house work) व्यस्त हो गई,

अगले दिन उसने अपना फेसबुक खोला (open her facebook account) तो उसे राज के मैसेज

नज़र आये, राज ने उसे कई रोमान्टिक कवितायेँ (romantic poems) भेज रखीं थीं,

उन्हें पढ़ (read) कर उसे बड़ा अच्छा लगा, उसने जवाब मे फिर से

स्माइली वाला स्टीकर (smiley sticker) सेंड कर दिया,

थोड़ी देर मे ही राज का रिप्लाई (reply of raj) आ गया, वो उससे उसके

उसकी होबिज़ के बारे मे पूँछ रहा था,

उसने राज को अपना संछिप्त परिचय (detali introduction) दे दिया, उसका परिचय

जानने के बाद राज (raj) ने भी उसे अपने बारे मे बताया कि वो एम

बी ए कर रहा है और जल्दी ही उसकी जॉब (job) लग जायेगी,

और फिर इस तरह से दोनों के बीच चैटिंग (chating) का सिलसिला चल

निकला,

सलोनी की राज से दोस्ती (friendship) हुए अब तक डेढ़ महीना हो चुका

था,

यह भी पढ़ें :- 8 मैसेज जिनका हर रात ब्रेसबी से इंतजार करती है गर्लफ्रैंड

story for all girls and ladies

सलोनी को अब उसके मेसेज (Wait of his message) का इंतज़ार रहने लगा था,

जिस दिन उसकी राज से बात (not talking with raj) नहीं हो पाती थी तो उसे

लगता जैसे कुछ अधूरापन सा है, राज उसकी (habit of her life) ज़िन्दगी की

आदत बनता जा रहा था,आज रात फिर सलोनी (chating with raj) राज से चैटिंग

कर रही थी, इधर-उधर की बात होने के बाद (raj says to saloni) राज ने सलोनी से कहा …

” यार हम कब तक यूंहीं सिर्फ फेसबुक (chat on facebook) पर बाते करते रहेंगे, यार

मै तुमसे मिलना चाहता हूँ, प्लीज कल मिलने (program of meeting) का प्रोग्राम बनाओ ना “,

सलोनी खुद भी उससे मिलना (also want to meet him) चाहती थी और एक तरह से

उसने उसके दिल (heart) की ही बात कह दी थी लेकिन पता नहीं

क्यों वो उससे मिलने से डर (fear of metting) रही थी, शायद अंजान होने का डर था वो,

सलोनी (saloni) ने यही बात राज (raj) से कह दी,” अरे यार इसीलिये तो

कह रहा हूँ की हमें मिलना (we have to met) चाहिये, जब हम मिलेंगे तभी तो एक

दूसरे को जानेंगे “

राज (Raj) ने उसे समझाते हुए मिलने (meet) की जिद्द की,” अच्छा ठीक है

बोलो कहाँ मिलना है, लेकिन मै ज्यादा देर नहीं (not stay for long) रुकुंगी वहाँ “

सलोनी (saloni) ने बड़ी मुश्किल से उसे हाँ की,”

ठीक है तुम जितनी देर रुकना (stay as per your choice) चाहो रुक जाना ” राज ने

अपनी खुशी छिपाते हुए उसे कहा, और फिर वो सलोनी (talking with her) को उस जगह के बारे मे बताने लगा जहाँ

(where to come) उसे आना था,

अगले दिन शाम को 6 बजे, शहर के कोने (corner of the city) मे एक सुनसान जगह

पर एक पार्क, जहाँ पर सिर्फ प्रेमी जोड़े (love couples) ही जाना पसंद

करते थे, शायद एकांत (lonely place) के कारण, राज ने सलोनी को वहीँ पर बुलाया था,

थोड़ी देर बाद ही सलोनी (saloni was there) वहाँ पहुँच गई,

राज उसे पार्क के बाहर गेट (outside park gate) के पास अपनी कार से पीठ लगा

के खड़ा (standing) हुआ नज़र आ गया,

पहली बार उसे सामने देख (in front of her) कर वो उसे बस देखती ही रह गई,

वो अपनी फोटोज़ से ज्यादा (smart and handsome) स्मार्ट और हैंडसम था,

सलोनी (saloni) को अपनी तरफ देखता हुआ देखकर उसने उसे अपने

पास आने का इशारा (sign) करा, उसके इशारे को समझकर वो उसके

पास आ गई और मुस्कुरा (smile) कर बोली “

हाँ अब बोलो मुझे यहाँ किसलिये (why you call me here) बुलाया है “

जानिये 10 बहुत ही सरल नुस्खे खुश रहने के लिए

story for all girls and ladies

” अरे यार क्या सारी बात यहीं सड़क (stand on road) पर खड़ी-2 करोगी,

आओ कार (sit in car) मे बैठ कर बात करते हैं “

और फिर राज ने उसे कार (sign of sitting in car) मे बैठने का इशारा करके कार का

पिछला गेट (back gate) खोल दिया, उसकी बात सुनकर सलोनी (saloni) मुस्कुराते

हुए कार (car) मे बैठने के लिये बढ़ी,

जैसे ही उसने कार मे बैठने (while sitting in care) के लिये अपना पैर अंदर रखा तो उसे

वहाँ पर पहले से ही एक आदमी (1 man was sitting) बैठा हुआ नज़र आया,

शक्ल से वो आदमी कहीँ से भी शरीफ नज़र (not a good person) नहीं आ रहा था,

सलोनी के बढ़ते कदम ठिठक (stops) गये, वो पलट कर राज से पूँछने ही

जा रही थी की ये कौन है कि तभी उस आदमी ने उसका (hold her hand) हाँथ पकड़ कर अंदर खींच लिया

और बाहर से राज ने उसे अंदरधक्का (push her inside) दे दिया,

ये सब कुछ इतनी तेजी (very fast) से हुआ की वो संभल भी नहीं पाई,

और फिर अंदर बैठे आदमी (person who sit inside) ने उसका मुँह कसकर दबा लिया

ताकि वो चीख ना (cant shout) पाये और उसके हाँथों को राज ने पकड़ लिया,

अब वो ना तो हिल सकती थी और ना ही चिल्ला (cant shout) सकती

थी, और तभी कार (car) से दूर खडा एक आदमी कार मे आ के

ड्राइविंग सीट (driving seat) पर बैठ गया और कार स्टार्ट (car start) करके तेज़ी से

आगे बढ़ा दी,और पीछे बैठा आदमी (person) जिसने सलोनी का मुँह

दबा रखा था वो हँसते (laughing) हुए राज से बोला ” वाह असलम भाई

वाह……. मज़ा आ गया…… आज तो तुमने तगड़े माल (good piece) पर हाँथ साफ़ करा है…

शबनम बानो इसकी मोटी कीमत (good money) देगी “

उसकी बात सुनकर असलम उर्फ़ राज (aslam alias raj) मुँह ऊपर उठा कर ठहाके

लगा के हँसा, उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कोई

भेड़िया (wolf) अपने पँजे मे शिकार को दबोच के हँस (laugh) रहा हो,

और वो कार तेज़ी (car ) से शहर (city) के बदनाम इलाके जिस्म की मंडी

की तरफ दौड़ी जा रही थी…..

ये कोई कहानी नहीं (not a story) बल्कि सच्चाई है (it’s a truth) छत्तीसगढ़ की सलोनी ।

जो मुम्बई से छुड़ाई गई है ।

ये सलोनी की कहानी (story of saloni) उन लड़कियो को सबक (lesson for those girls) देती है जो

सोशल मीडिया (social media) से अनजान लोगो से दोस्ती कर लेती है और अपनी जिंदगी गवां (lose their life) लेती है ।

शेयर जरूर करे (must share this story) ताकि कोई और सलोनी ऐसी दलदल में ना फंस जाए …

जानिये सफलता पाने के 8 सूत्रों के बारे में

story for all girls and ladies , story for all girls and ladies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *