Remember These 8 Things in Every Situation and Life Will Become Very Easy- मुश्किल हालात मे रखे याद इन 8 बातों को जिंदगी सफल हो जायेगी

Remember These 8 Things in Every Situation and Life Will Become Very Easy- मुश्किल हालात मे रखे याद इन 8 बातों को जिंदगी सफल हो जायेगी 

Life Will Become Very Easy- वक्‍त भले ही मुश्किल (tough) हो, लेकिन आपको हमेशा उन चीजों के लिए शुक्रगुजार (thankful) होना चाहिये जो आपके पास हैं। अंधेरा (darkness) कितना भी घना क्‍यों न हो, किरणें बादलों (clouds) को चीरकर बाहर आ ही जाती हैं।

CLICK HERE TO READ: क्या आपको पता है मृत्यु (मौत) के बारे में यह कुछ अजब गज़ब बातें

  1    मुश्किलों से लड़ने का हो जज्बा

उन चीजों से परेशान न हों, जो आपके पास (you don’t have) नहीं हैं। बल्कि उन चीजों का शुक्र करें (which you have) जो आपके पास हैं। आज  जो आपके पास है, हो सकता है कि उसके लिए किसी दूसरे व्‍यक्ति  (other person) को भारी मुश्किलों (facing problems) का सामना करना पड़ रहा हो। खुश रहने का पहला नियम (first rule) है कि आप अपनी समस्‍याओं (problems) से लड़ने का जज्‍बा रखें।

    2    कुछ चीजों पर आपका इख्ियार नहीं

कुछ चीजें आपके काबू से बाहर (out of control) होती हैं। इस बात को जितना जल्‍दी हो सके स्‍वीकार (accept) कर लें। इससे आपके लिए अपनी समस्‍याओं को काबू करना (control the problems) आसान होगा। बेशक यह कहना आसान है (easy to say) और करना जरा मुश्किल, लेकिन आपके पास इसके अलावा कोई (no other option) दूसरा रास्‍ता नहीं। जिन चीजों पर आपका नियंत्रण (no control) नहीं, उन्‍हें लेकर परेशान होने से (no benefit) फायदा भी क्‍या है।

    3    सुखदुख चलते रहते हैं

याद रखें कि मुश्किलें (problems) और कठिन समय बिना (bad times) किसी मकसद के नहीं आते। यह मकसद होता है कि हम जीवन (go stronger in life) में आगे बढ़ें। यह मकसद हमें जिंदगी (life) में आगे बढ़कर कुछ हासिल करने की प्रेरणा देता है। और बिना संघर्ष के सफलता (no success without hard work) नहीं मिलती।

    4    असफलता से सीखें

असफलता वास्‍तव में सफलता की यात्रा में एक (step of success) पड़ाव भर है। अपना काम करें। और अगर इसमें आप नाकाम (fail) हो जाते हैं, तो बजाय कि हार मानकर बैठ जाएं, आपको चाहिये कि सफलता की तलाश में (search for success) एक बार और जुट जाएं। नाकामी वास्‍तव में आपको बहुत कुछ (teaching a lot) सिखाती है। उस सीख से ही आपकी कामयाबी का मार्ग (way to success) प्रशस्‍त होता है। हो सकता है कि कुछ समय (some time) लगे, लेकिन अंत में कामयाबी (success) आपके कदम चूमेगी।

    5    यह वक् भी गुजर जाएगा

जीवन में कुछ भी स्‍थायी नहीं, दर्द और मुश्किल (pain and problem) भी नहीं। समय से बड़ी और कोई दवा (medicine) नहीं। गुजरते वक्‍त के साथ सब ठीक (all right) हो जाएगा। कुछ वक्‍त दें। अगर आज आपका वक्‍त अच्‍छा (right time) है, तो उसका आनंद लें। यह भी हमेशा नहीं रहने वाला। और अगर वक्‍त आपके (when your luck is not with you) साथ नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं यह भी हमेशा नहीं रहने वाला।

    6    जीवन में उतारचढ़ाव आते रहते हैं

आज अगर आप ढलान (downfall) पर हैं, तो कल ऊंचाइंया (heights) भी आप ही की होंगी। याद रखें, मुश्किल हालात (bad times) जीवन का हिस्‍सा (part) भर हैं। इन मुश्किल हालात में हारकर बैठने के बजाये (never quit) आपको एक बार फिर कामयाब होने के रास्‍ते (search for the right way) तलाशने की जरूरत है।

CLICK HERE TO READ: किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अप्नाये यह 8 सूत्र

    7    चाहने से कुछ नहीं होता

बिना कुछ किये कामयाब. (successful) होने से अच्‍छा है कि आप कुछ करके नाकामयाब(fail) हो जाएं। वो कहते हैं ना, फैसला. (decision) होने से पहले, मैं भला क्‍यों हार. (lose) मानूं, जग अभी जीता. (win) नहीं है, मैं अभी हारा. (lose) नहीं हूं। तो, जब तक आप हार मानते नहीं हैं, तब तक आपकी हार. (not losing) होती नहीं है।

    8    निशान संघर्ष की पहचान हैं

जिंदगी. (life) में कई निशान आपके संघर्ष की कहानी. (story of hard working) है। यह उस मुश्किल वक्‍त. (hard times) की निशानी है, जिससे आप अपनी क्षमताओं (capability) और आत्‍मबल के सहारे उबर. (rise) पाये हैं। इन निशानों ने आपको मजबूत. (strong) बनाया है। इन्‍हीं मुश्किलों से पार पाकर आप यहां. (come this much) तक पहुंचे हैं। तो इन जख्‍मों. (injuries) को अपने लिए गहना. (jewelry) समझें।

    9    जो होना है, सो होता है

जब-जब जो-जो होना है, तब-तब सो-सो होता है। इस बात को गांठ. (learn this) बांध लीजिये। जिंदगी में जब मुश्किलें. (problem) आयें तो मुस्‍कुराइये. (smile)। देखिये कैसे मुश्किलें कम हो जाएंगी। रोने. (cry) से और हालात. (situation) को कोसने से कुछ नहीं होता। जीवन. (life) में जो होना है, वह होकर रहता है। इसलिए आप बस अपना प्रयास. (just do your work) किये जाइये and your life will become Very Easy.

घरेलू नुस्खे , home remedies in hindi, herbal medicine in hindi, Very Easy, natural remedies in hindi, alternative medicine in hindi, natural medicine in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *