Are you in the Mood of Romance but Childrens at Home – Romance का मूड है लेकिन बच्चें घर में है तो क्या करे

Are you in the Mood of Romance but Childrens at Home – Romance का मूड है लेकिन बच्चें घर में है तो क्या करे

Mood of Romance- पैरेंट्स (parents) बनने के बाद आप भावनात्‍मक (emotionally) रुप से जुड़ाव के साथ शारीरिक संबंध (physical relation) भी बहुत जरुरी होता है। आइए जानते है कि जब घर में बच्‍चें (childrens at home) हो तो कैसे आप समझदारी से अपनी Romance लाइफ एंजॉय कर सकते हैं।

जब आप पापा (father) बन जाते हैं तो आपकी Romance लाइफ बादल सी जाती है। आपका अधिकतर समय बच्चों के नेपकिन (changing childrens napkin) बदलने में, पोटी साफ करने में और उनको लोरी सुनाने (singing poems) में गुजरता है। पूरा दिन बस यूहीं चला जाता है, पत्नी से साथ बिताने के लिए समय (no time for partner) बचता ही नहीं है। जब आप दो से तीन होते है तो यह हर कपल (every couple) के साथ एक सामान्‍य सी समस्‍या है।

लेकिन जब बच्‍चे (childrens) आपके ईद गिर्द मंडरा रहे हो तो ऐसी स्थिति में बच्‍चों को प्राथमिकता देते देते कहीं आप अपनी Romantic लाइफ को प्राथमिकता देना न (do not forget) भूल जाएं।

यह भी पढ़ें :- आपका किचन चमकेगा इन 7 नुस्खों से

यह भी पढ़े:- इस Gel के इस्तेमाल से बढ़ती है मर्दाना ताकत

इसलिए हम आपको Romantic लाइफ को कभी मिस ना करने के सुझाव (suggestion) देते हैं। भावनात्मक जुड़ाव के साथ ही शारीरिक संबंध (physical relation) भी उतने ही ज़रूरी हैं। Romance एक ऐसी चीज हैं जो कभी खत्म नहीं (do not finish)होनी चाहिए।

हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी Romance लाइफ को फिर से जवां बना सकते हैं।

Mood of Romance

जब आपका बेबी आपके पास सो रहा हो  -When Your Baby Sleeping With You

सोचो कि आपका बच्चा आपके पास (sleep with you) ही सो रहा है। आप आकस्मिक रूप से अपना हाथ उनके जांघ (thighs) पर फेरते हैं। इससे पहले आप कुछ जानें कि आपका हाथ अपने कूल्हों (back) पर आ जाता है। उनका मूड (mood) भी बनने लगता है। लेकिन आप दोनों को कौन (Stops you) सी चीज रोकती है? शायद, आपके पास में सो रहा आपका बच्चा!

हम सब जानते हैं कि यदि बच्चा पेरेंट्स को Romance करते देखेगा तो. (how it feel) कैसा लगेगा। लेकिन यदि बच्चा 6 महीने से छोटा है, तो कोई परेशानी. (no problem) नहीं। यदि बच्चा. (child) पास में हो और आपकी इच्छा हो तो क्या करें? यदि आप बच्चे को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करना. (cant shift on some other place) चाहते हैं तो फिर फर्श है ना! इससे ना केवल आपका बच्चा चैन से सोएगा बल्कि आप भी सहजता और उत्तेजना. (excitement) के साथ आनंद लेंगे।

 जब बच्चा जाग रहा हो – When Your Child is Awake

बच्चे के समय बिताना. (spending time) अच्छा है, लेकिन आप कुछ समय अकेले में ज़रूर. (spend some time alone) गुज़ारना चाहते हैं। यदि आपका उसकी कमरे में खेल रहा है. (playing in room) तो भी कई बार आपकी Romance की इच्छा होती है। ऐसे में बच्चे के मूड. (mood of children) को देखें। यदि ऐसा लगता है कुछ देर के लिए जाना सही है, तो ड्राइंग रूम (drawing room) में जाएं और मजे करें। एक हेल्दी सेक्स लाइफ (healthy sex life) में दिन के समय संबंध बनाना ज़रूरी है, ऐसे में आवश्यक है कि बच्चा आपके आस-पास. (nearby) न हो।

जब बच्चा आपके आसपास हो – When your Child Surrounding You

आपका बच्चा आज थोड़ा जल्दी. (sleep early) सो गया। आपके पास एक घंटा है। लेकिन आप कुछ कर रहे हो इसी दौरान आपका बच्चा. (Wake up) जग गया। उसने शायद कोई बुरा सपना. (bad dream) देखा और वो जागा गया। निःसन्देह आपकी पहली प्राथमिकता. (1st priority) है बच्चे की सुरक्षा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप आज रात (sleep simply) को ऐसे ही सो जाएं। हो सकता है आपने आखिरी बार Romance एक महीने पहले किया था। जब आपको लगे कि बच्चा सो गया तो चुपके से दूसरे कमरे में. (go to other room silently) चले जाएं जहां से आपको उसकी आवाज़ आती रहे। लाइट कम रखें, दरवाजा बंद रखें. (close the door) और कपड़े पास ही रखें। यह उतना मुश्किल नहीं है (not difficult at all) जितना आप समझते हो।

जब आपको डर हो कि बच्चा कमरे में जाएगा – Fear Of Child that Child Can Come in Room

आपको पूरे सप्ताह संडे. (waiting for Sunday) का इंतज़ार रहता है। इस दिन आपके बच्चे अपना पसंदीदा कार्टून. (favorite cartoon) देखने में व्यस्त होते हैं और आपकी पत्नी जी को भी किचन. (kitchen) से बाहर निकलने का थोड़ा समय मिलता है। आप दोनों बैडरूम. (spend some time in bedroom) में थोड़ा समय एक साथ गुजारते है।

लेकिन यदि आपका बच्चा एकदम से कमरे. (baby comes in bedroom suddenly) में आ गया तो? ऐसे में आपको अपने बच्चे को ‘दरवाजा खटखटाने की आदत’. (habit of knocking door) सिखानी होगी। चाहे आप Romance कर रहे हों या नहीं आपका बच्चा आपकी प्राइवेसी की कद्र. (respect your privacy) करे। बच्चे होने का ये मतलब नहीं कि आप अपनी Romantic लाइफ से समझौता करें। जब आवश्यक हो तो कमरा. (close the door) बंद करें। हां आप अच्छे पेरेंट्स हैं. (parent) लेकिन आपको एक अच्छा पार्टनर (good partner) भी बनना है।

Mood of Romance

जब अकेले में समय बिताना मुश्किल हो – Difficult to Spend Time Alone with Partner

एक बच्चे को संभालना. (easy) आसान है। लेकिन जब दूसरा हो जाता है तो Romance लाइफ में कुछ फर्क. (change in life) पड़ता है। आप मुश्किल से अपनी पत्नी के साथ डेट (dating with wife) पर जाते हैं। अपने पसंदीदा रेस्टोरेन्ट में डिनर. (dinner in favorite restaurant) के लिए जाएँ। पुरानी यादें ताजा करें। उसे एक लंबी किस. (long kiss) करें जो उसे डेटिंग. (dating) के दिनों की याद दिला दे। अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर कभी कभार पुरानी यादें ताजा. (old memories) करने में कोई बुराई नहीं है।

रात में बच्चे को संभालने वाली बेबी केयर टेकर. (baby care taker) भी रख सकते हैं। या आपके कोई रिलेटिव्‍ज .(relative)भी सम्‍भाल सकते है। मौके का फायदा. (benefit) उठाते हुए। किसी शानदार से होटल में कमरा बुक. (book room in hotel) करें और अपनी Romantic लाइफ एंजॉय करें।

nuskhe, आयुर्वेदिक उपचार, desi health tips in hindi , gharelu nuskhe in hindi for health, Mood of Romance, dadimaa ke nuskhe, ayurvedic gharelu upchar in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *