आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जानिये क्या खाना चाहिए – Improve Eyesight by Eating these Fruits and Vegetables

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जानिये क्या खाना चाहिए – Improve Eyesight by Eating these Fruits and Vegetables

Improve Eyesight

आंखें (eyes) कुदरत का बहुत कीमती तोहफा है, लेकिन आजकल के प्रदूषित पर्यावरण (toxic atmosphere) में कई चीज़ें ऐसी हैं जो आंखों की रोशनी (eyes sight)  कम होने की वजह बन जाती हैं लेकिन सही आहार (proper diet) लेने से हम अपनी आंखों की रोशनी (eyes sight – Improve Eyesight)  को धुंधली पड़ने से बचा सकते है | आँखों (eyes) से कम दिखने का मुख्य कारण मैकुलर डिजनरेशन होता है, दरअसल आँखों के रेटिना (eyes) के क्षतिग्रस्त होने से आंखों के देख सकने वाले भाग के बिल्कुल बीच का स्थान (मैकुला- maculla) इस समस्या में प्रभावित होता है। ज्यादा उम्र में आंखों को रोशनी (eyes sight) कम होने का यह बड़ा कारण बनती है। देख सकने वाले क्षेत्र के बाकी हिस्सों (other areas) से दिखाई देते रहने के कारण अक्सर इस बीमारी (disease)  का पता नहीं चल पाता है। 

यह भी पढ़ें :- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जानिये क्या खाना चाहिए

आंखों की रोशनी (eyes)  यानी कि आईसाइट एक बार कमजोर (Weak) हो जाए तो फिर उसको वापिस उसी अवस्था में लाना मुश्किल (very difficult) हो सकता है, इसलिए पहले से ही आँखों के सेहत का ध्‍यान (proper care) रखना बहुत जरूरी है। आंखों (eyes)  के लिए विटामिन ए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन (important vitamin) होता है | जो कई फलो और सब्जियों में भरपूर मात्रा (quantity) में होता है तो आइये जानते है वो सूपर फ़ूड (super food) जो जो रखे आपकी आँखों का ख्याल |

आंखों की रोशनी बढ़ाने (Improve Eyesight) के लिए क्या खाएं – aankho ki roshni ke liye kya khaye

आंखों की रोशनी (Improve Eyesight) बढ़ाने के लिए फल और सब्जियां – Fruits and Vegetables for Improving Eyesight

हरी पत्तेदार सब्जियों के दो तत्व हैं आखों के रक्षक : Green Leafy Vegetables are Eyesight Saviour

आखों (eyes)  को स्वस्थ और आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढ़ाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का नियमित सेवन बहुत जरूरी है। हरी पत्तेदार सब्जियों (green leafy vegetables) के उदाहरण हैं, पालक, कोलार्ड ग्रीन, शलगम, सलाद पत्ता, सरसों, बंदगोभी आदि। हरी पत्तेदार सब्जियों (green leafy vegetables) में कैरोटिनॉयड के रूप में एक विशेष पोषक तत्व होता है, जिसे ल्यूटेन (luten) कहते हैं। ये तत्व बढ़ती उम्र के साथ आंखों (eyes)  में पैदा होने वाले मैकुलर डिजनरेशन के खतरे को कम (reduce the risk) करते हैं।

टमाटर में भरपूर हैं आंखों के मित्र पदार्थ : Eye Friendly Ingredients in Tomatoes

टमाटर में आंखों (eyes)  के मित्र तत्व ल्यूटेन के साथ ही भरपूर लाइकोपेन भी होता है। ये दोनों ही तत्व अच्छी दृष्टि (helps for good sight) में मदद के लिए जाने जाते हैं। लाइकोपेन आंखों को सूरज (sun rays) से होने वाले नुकसान से भी बचाता है और आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढ़ाने में सहायता करता है |

स्वस्थ आँखों के लिए जरूरी हर चीज है गाजर में : Carrot for Healthy Eyes

जब भी स्वस्थ आखों (eyes)  की बात होती है तो गाजर (Carrot) का नाम सबसे पहले आता है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि गाजर में स्वस्थ आंखों (eyes)  के लिए सब कुछ है। गाजर में विटामिन ए (vitamin a) का अग्रदूत बीटा कैरोटीन है, जो आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी होता है। गाजर में लाइकोपेन है, जो अल्ट्रावायलेट रेडिएशन से आंखों (eyes)  को बचाता है। गाजर में ल्यूटेन है, जो मैकुला डिजनरेशन का खतरा कम (reduce the risk) करता है।

जानिये आंखों के लिए शहद के 8 जबरदस्त नुस्खे

आँखों के लेंस की रक्षण सामग्री से लैस है अंडा : Eggs are Good for Eye Lenses

अंडे (eggs) में दो ऐसे तत्व होते हैं, जिनसे मिलकर आंखों के लेंस (eye lens) का रक्षक तैयार होता है। जी हां, आखों के लेंस (eyes)  के लिए एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है प्रोटीन ग्लूटेथिओन। अपने अंदर सल्फर (sulfur) रखने वाले यौगिक खास तौर से मोतियाबिंद (cataract) के निर्माण का खतरा कम करते हैं।

आंखों के रक्षक के निर्माण में मददगार हैं लहसुन, प्याज : Garlic and Onion helps in Saving Eyes Defense System

इन दोनों में भी सल्फर (sulfur) अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों (eyes)  के एंटी ऑक्सीडेंट ग्लूटेथिओन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका (plays important role) निभाता है। ग्लूटेथिओन का बढ़ा हुआ स्तर मैकुलर डिजनरेशन, ग्लूकोमा और मोतियाबिंद (cataract) यानी तीनों ही समस्याओं को हल करता है | ग्लूकोमा (glaucoma) की समस्या में आंख (eyes)  के अंदर के पानी का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता (pressing slowly) जाता है, जिससे देखने में परेशानी आती है और समस्या बढ़ने पर अंधापन (blindness) भी घेर सकता है। आँख (eyes)  का पानी साधारण पानी नहीं होता। इसे एकुअस ह्यूमर कहते हैं, जो लेंस (lens) के आगे की जगह में मौजूद होता है। यह लेंस और कोर्निया को ऑक्सीजन (oxygen) और अन्य जरूरी भोजन पहुंचाता है। किसी भी वजह से इस पानी (water flow) का बहाव रुकता है तो आखों (eyes)  पर दबाव बढ़ता है। जब दबाव ऑप्टिक नर्व (optic nerve – आँख को दिमाग से जोड़ने वाली नव) पर पड़ता है तो देखने में परेशानी (problem) आने लगती है।

रात में अच्छा देखने में मदद करती है ब्लू बेरी : Blueberry Improves Night Eye Vision

ब्लू बेरी आंखों (eyes)  को थकने से बचाती हैं। इसी के साथ इनमें है आंखों (eyes)  को पोषण देने वाला फाइटोन्यूट्रिएंट एंथोसाइएनिन। एंथोसाइएनिन रात में देखने की क्षमता में सुधार (improves night sight) करता है। ब्लू बेरी में सेलेनियम और जिंक जैसे तत्व (element) भी हैं, जो आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढ़ाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।

मछली में मौजूद हैं रेटिना के लिए जरूरी फैटी एसिड : Fatty Acids in Fish Helps Eye Retina

मछलियों (fishes) में भरपूर ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं। मछलियों में ईपीए और डीएचए नाम के दो ओमेगा-3 फैट (omega 3 fat) विशेष रूप से पाए जाते हैं, जो कोशिकाओं (tissues) के स्वास्थ्य लिए बहुत जरूरी होते हैं। रेटिना (retina) के लिए जरूरी फैटी एसिड का 30 फीसदी डीएचए से ही बनता है। ओमेगा-3 फैट्स (omega 3 fats) देने के लिए नट्स (बादाम, अखरोट, मूंगफली आदि), अलसी, सरसों का तेल, कद्दू के बीज (pumpkin seeds) इस्तेमाल करें। अगर आप नॉन वेज (non veg.) खाना खाते है तो आंखों की रोशनी (eyes)  बढ़ाने के लिए मछली (fish) का सेवन अवश्य करें |

आंखों के मोतियाबिंद को आसानी से खतम करे यह 17 घरेलू नुस्खे

आंखों को कई समस्याओं से बचाता है खुबानी : Khubani Helps Eyes from so many Problems

यह फल बीटा कैरोटीन (beta kerotine) और लाइकोपेन से भरपूर होता है। बीटा कैरोटीन को शरीर विटामिन ए (vitamin a) में बदल लेता है, जो कि आंख के लेंस (eyes)  को क्षति से बचाने के लिए एंटी ऑक्सीडेंट (anti oxidant) का काम करता है। इस प्रकार खुबानी आंखों (eyes)  को मोतियाबिंद और मैकुलर डिजनरेशन जैसी समस्याओं (problems) से बचाने में मदद करता है। जिससे आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढती है |

मोतियाबिंद के विकसित होने को रोकती है तोरी : Tauri Save Development of Cataract

तोरी या तोरई नाम की सब्जी (vegetable) भी ल्यूटेन और जेक्सेंथिन की धनी होती है। ये दोनों तत्व रेटिना (retina) के मध्य भाग (मैकुला) को ब्लू और अल्ट्रावायलेट प्रकाश (light) से बचाते हैं। इसके अलावा ये दोनों पदार्थ एक साथ मिलकर मोतियाबिंद के विकसित (reduce the cataract problem) होने का खतरा कम करते हैं। मोतियाबिंद : इस समस्या में आंखों (eyes)  का लेंस अपारदर्शी (ओपेक) हो जाता है, जिससे हमें धुंधला (blur) दिखाई देता है।

रेटिना को फ्री रेडिकल्स से बचाती है ब्रोकोली : Broccoli Saves from Free Radicals Retina

ब्रोकोली (broccoli) भी हरी पत्तेदार सब्जियों में ही आती है, मगर इसको अलग से बताना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यह आंखों के रेटिना (eyes)  को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान (danger) से बचाती है। यह बचाव ब्रोकोली में मौजूद सल्फोराफेन नाम का पदार्थ (element) करता है, जो फ्री रेडिकल्स के खिलाफ शरीर की खुद की रक्षा प्रणाली (defense) तैयार करता है। सल्फोराफेन फूलगोभी (Cabbage) में भी पाया जाता है। आंखों की रोशनी (eyes sight)  बढ़ाने के लिए इसका नियमित सेवन (regular eating) करना चाहिए |

Improve Eyesight

विटामिन ए के लिए कुछ पदार्थ और : More Food Products for Vitamin A

आंखों की रोशनी (Improve Eyesight) बढ़ाने के लिए विटामिन ए भी जरूरी होता है। ऊपर जिन पदार्थों का जिक्र (mention) किया गया है, उनमें से अनेक में (अंडा, गाजर, टमाटर, मछली का तेल (fish oil), हरी पत्तेदार सब्जियां आदि) में विटामिन ए होता है।

इसी के साथ कुछ आसानी (easily available) से मिलने वाले पदार्थ और हैं, जिन्हें हमें विटामिन ए के लिए जरूर लेना चाहिए। ये हैं, दूध (milk), मक्खन, सभी अनाज, कद्दू, शकरकंद, आम, केला, पपीता (papaya) आदि। सस्ते दाम पर आसानी से मिलने वाले कद्दू (pumpkin) में भरपूर विटामिन ए और बीटा कैरोटीन होता है, जिससे यह आंखों की रोशनी (eyes) के लिए बहुत काम का है। विटामिन ए (vitamin a) की कमी से अंधेरे में न दिखाई देने वाली बीमारी ‘नाइट ब्लाइंडनेस” (night blindness) भी हो जाती है। आंखों की रोशनी (eyes) बढ़ाने के लिए अपने आहार (diet) में इन सब पदार्थो को जरुर शामिल करें |

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर से बचें : Stay away from Diabetes and High Blood Pressure

स्वस्थ आखों (healthy eyes) के लिए और आंखों की रोशनी (eye sight- Improve Eyesight) बढ़ाने के लिए हमें डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्राल (high cholesterol) और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों (diseases) से बचना चाहिए इसका मतलब है कि हमें मोटापे से भी बचना होगा यानी यदि आखें (eyes)  स्वस्थ रखनी है तो हमें पौष्टिक भोजन (nutrition food) नियंत्रित मात्रा में करना होगा। टाइप 2 डायबिटीज (type 2 diabetes) का एक प्रमुख दुष्प्रभाव आंखों की दृष्टि का कमजोर (weak eye sight) होना है।

जानिये आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले 11 आहार के बारे में

आँखों (eyes) को कड़ी धूप, धूल, कप्यूटर से बचाएं (Save eyes from computer) सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें आंखों की दुश्मन हैं। इसलिए सूरज के सीधे प्रकाश (straight usn rays) से आंखों को बचाएं। इसके लिए धूप में जाने के दौरान चश्मा (spectacles) पहनना न भूलें। आंखों (eyes) को धूल से बचाने के लिए चश्मा जरूरी है। कप्यूटर पर काम (working on computer) करने के दौरान भी खतरनाक किरणों (dangerous rays) से आखों का बचाव जरूरी है। इसके लिए भी चश्मा जरूरी है। कप्यूटर के सामने (computer) बैठने के दौरान हर 20 मिनट के बाद आंखों को 20 सेकड के लिए स्क्रीन (Screen) से हटाकर दूर देखें। हर दो घंटे के बाद उठकर दस मिनट का ब्रेक (take break) लें और आंखों (eyes) को साफ पानी से धो लें। इन सब जानकारियों (information) का पालन करके आप आसानी से आंखों की रोशनी कुदरती (natural eyes sight) तौर पर ठीक रख सकते है |

Improve Eyesight

4 thoughts on “आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जानिये क्या खाना चाहिए – Improve Eyesight by Eating these Fruits and Vegetables

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *