क्या आप भी हैं अंजान है घर में छिपे बैक्टीरिया से | Are you unknown from bacteria at these places of home
क्या आप भी हैं अंजान है घर में छिपे बैक्टीरिया से | Are you unknown from bacteria at these places of home
bacteria at these places of home – घर को साफ-सुथरा (clean) रखने के लिए यह जरूरी नही कि आप सुबह से लेकर शाम (no need to work morning and evening) तक सफाई करती रहें या एंटीबैक्टीरियल स्प्रे (antibacterial spray) से रूप को फ्रेश (fresh) करती रहें। इसके लिए आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान (remember this things) रखना चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारी (information) दे रहे हैं। जो आपके बहुत काम आएगी।
यह भी पढ़ें :- महिलाओं में डिप्रेशन की एक वजह गर्भनिरोधक गोलियां भी है?
किचन में है सबसे ज्यादा बैक्टीरिया – Kitchen Has The More Bacteria
एक सर्वे (survey) के अनुसार रसोई सबसे संक्रमित (kitchen is more infected) होती है। ग्लोबल हाइजीन काउंसिल (global hygiene Counsel) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रसोई में इस्तेमाल के कपड़े (clothes), चाकू (knives) व चॉपिंग बोर्ड (chopping board), फ्रिज (fridge) के भीतर के हिस्से 60 से 90 प्रतिशत तक संक्रमित पाए गए हैं। घर में हाइजीन (hygiene) की कमी फूड प्वॉइजनिंग (food poisoning), डायरिया(diarrhea) या जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने के अलावा अस्थमा (asthama) के साथ-साथ जोड़ों के दर्द (joint pain) से परेशान लोगों की परेशानी को भी बढ़ाने (increases the problem) वाली होती है। इन जगहों और वस्तुओं की सफाई (these things need to be clean properly) करने की जरूरत है।
बेड रूम और ड्राइंग रूम – Bed Room and Drawing Room
कारपेट (carpet), दरी, परदे (curtains), सोफे की गद्दियां, सॉफ्ट टॉयस (soft toys) व कुशन (cushion) आदि की नियमित सफाई करें। गीले कपड़ों को रसोई (kitchen) या फिर बाथरूम (bathroom) में लंबे समय तक न छोड़ें। रात में सोने से पहले गीले कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़कर सुखाना नमी से पैदा होने वाले बैक्टीरिया को (stops bacteria) पैदा होने से रोकता है। खाने-पीने की चीजों के बिखरे हुए टुकड़ों (pieces) को यूं ही न छोड़ें। तुरंत सफाई (clean) कर दें। घर में यदि पेड़-पौधे (plants) व गमले (pots) हैं तो उसके आसपास के हिस्से की भी नियमित (clean nearby area too) सफाई करें।
यह भी पढ़ें :- जानिये आयुर्वेद के द्वारा मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के नुस्खे
बाथरूम भी है निशाने पर – Bathroom is on the Target Too
टॉयलेट, खासतौर पर बेसिन (basin), टॉयलेट सीट (toilet seat) व ऐसा कोई भी हिस्सा जो शरीर के संपर्क (connects with body) में आता है, वहां से रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आने की आशंका (more possibility of infected) अधिक होती है। काई, फफूंदी (fungus), नमी, दरारें (cracks) रोग फैलाने वाले कीटाणुओं को तेजी से अपनी ओर आकर्षित (attract them) करते हैं। यदि बाथरूम में किसी छोटी-मोटी मरम्मत को लंबे समय से टाल रही हैं तो उसे ठीक कराने (better to complete the repair) में ही समझदारी है। बाथरूम को अनावश्यक सामान से भरकर (filled) न रखें।
अन्य घरेलू वस्तुएं – Other House Products
गीले कपड़ों को खुला या बिखरा हुआ न छोड़ें। गीले कपड़ों पर बैक्टीरिया तेजी. (bacteria grow fastly) से पनपते हैं। इस्तेमाल के बाद शैंपू की खाली बोतल. (shampoo bottle), पैकेट. (packet), फेसवॉश (face wash) व अन्य बोतलों (other bottles) को फेंक दें। एक्सपायरी प्रोडक्ट्स. (expired products) को जमा करके रखने में कोई समझदारी नहीं है। साबुनदानी. (soap holder) की भी नियमित सफाई. (clean regularly) करें। किनारों पर जमने वाली साबुन. (soap) पर गंदगी की परत जमने. (layer) लगती है, जिस पर बैक्टीरिया पैदा होते हैं। यदि संभव. (possible) है तो हर छह माह बाद नया टॉयलेट ब्रश. (toilet brush) खरीदें। अपने टूथब्रश को भी हर तीन माह पर बदलें. (change) और ब्रश करने के बाद उसे अच्छी तरह से धोना. (don’t forgot to wash) न भूलें।