Amazing Forever 11 Home Remedies – ग़ज़ब है यह 11 घरेलू नुस्खे

Amazing Forever 11 Home Remedies – ग़ज़ब है यह 11 घरेलू नुस्खे

You should read and enjoy these Amazing Forever 11 Home Remedies. These remedies works from long time and still working.

  1. संतरे के रस (orange juice) में थोड़ा सा शहद मिलाकर दिन में तीन बार एक-एक कप पीने से गर्भवती (pregnancy) की दस्त की शिकायत दूर हो जाती हैं।
  1. गले में खराश होने पर सुबह-सुबह सौंफ चबाने. (Chewing saffron) से बंद गला खुल जाता हैं।

यह भी पढ़ें :- जानिये 8 संकेत जो बुरा वक्त आने से पहले भगवान हमें देते है

  1. सवेरे भूखे पेट तीन चार अखरोट की गिरियां निकालकर कुछ दिन खाने मात्र से ही घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता हैं।
  1. ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके (sniff) आना बंद हो जाती हैं।
  1. प्याज का रस (onin juice) लगाने से मस्सो के छोटे – छोटे टुकड़े होकर जड़. (Foot) से गिर जाते हैं।
  1. प्याज के रस में नींबू का रस (lemon juice) मिलाकर पीने से उल्टियां. (Vomiting) आना तत्काल बंद हो जाती हैं।
  1. गैस की तकलीफ (relief from gas) से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं फौरन (quick relief) आराम होगा।
  1. मसालेदार खाना (spicy food) खाएं मसालेदार खाना आपकी बंद नाक (closed nose) को तुरंत ही खोल देगा।
  2. आलू का छिलका आपकी त्वचा पर ब्लीच. (Works on skin as bleach) की तरह काम करता है। इसे लगाने से आपकी काली पड़ी त्वचा का रंग (improves tone) सुधरता है। इसलिए आज के बाद आलू के छिलके को फेके नहीं बल्कि उनका. (Use them don’t throw) इस्तेमाल करें।
  3. यदि आपको अकसर मुंह में छाले. (Mouth ulcer) होने की शिकायत रहती है तो रोज़ाना खाना खाने के बाद गुड. (Jiggery) को चूसना ना भूलें। ऐसा करने छाले आपसे बहुत दूर रहेंगे।
  1. पतली छाछ में चुटकी भर सोडा (soda) डालकर पीने से पेशाब की जलन (urine) दूर होती हैं।

nuskhe, आयुर्वेदिक उपचार, desi health tips in hindi , gharelu nuskhe in hindi for health, dadimaa ke nuskhe, Amazing Forever 11 Home Remedies

One thought on “Amazing Forever 11 Home Remedies – ग़ज़ब है यह 11 घरेलू नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *