10 ट्रैवल ब्यूटी टिप्स जिनसे रख सकते है अपनी स्किन का ख्याल, 10 Traveling Beauty Tips For Your Skin Care

10 ट्रैवल ब्यूटी टिप्स जिनसे रख सकते है अपनी स्किन का ख्याल- 10 Traveling Beauty Tips For Your Skin Care

ट्रैवलिंग के दौरान (while traveling) धूल, मिट्टी, धूप और प्रदूषण के संपर्क में आते ही त्वचा रूखी (dry skin), सांवली और बेजान (dead) नज़र आती है. ऐसे में ट्रैवलिंग के दौरान कैसे रखें स्किन का (how to Skin Care) ध्यान? आइए, हम बताते हैं.

1) रोज़ाना इस्तेमाल (daily using) किए जाने वाले फेसवॉश (face wash), मॉइश्‍चराइज़र (moisturizer), सनस्क्रीन (sun scream) आदि ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ ज़रूर ले जाएं. ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी प्रॉडक्ट (product) के ब्रांड या क्वालिटी (quality) में किसी तरह का बदलाव न करें.

यह भी पढ़ें : त्वचा की देखभाल करने के घरेलू नुस्खे – Skin Care Tips In Hindi at Home

वर्किंग वुमन के लिए गर्मियों के ब्यूटी टिप्स

Click Here to Buy:- ISABELLA Smoothing Body Face Beauty Care Facial Massager 5-In-1 By , Color May Vary

2) होटल (hotel) में उपलब्ध ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (beauty products) या सोप के इस्तेमाल से बचें. केमिकलयुक्त प्रॉडक्ट्स (chemical products) से त्वचा में जलन की शिकायत (complaint) हो सकती है या त्वचा रूखी भी हो सकती है.

3) अपने साथ क्लींज़िंग मिल्क (cleansing milk) ज़रूर ले जाएं, अगर सफ़र लंबा (long way) है, तो दिन में दो बार और छोटा है, तो एक बार कलींज़िंग मिल्क से चेहरे की सफ़ाई (must clean your face) अवश्य करें, इससे मुंहासों की समस्या (problem) नहीं होगी.

4) क्लींज़िंग मिल्क (cleansing milk) के इस्तेमाल के बाद तुरंत चेहरे पर (use toner on face) टोनर लगाएं. इससे खुले रोम छिद्र बंद हो जाएंगे और ब्लैक हेड्स (no problem of black heads) की शिकायत नहीं होगी. अल्कोहलयुक्त, आर्टिफिशल कलर (artificial color) और परफ्यूम (perfume) वाले टोनर न ख़रीदें.

5) अपने पर्स में लिप बाम. (lip balm is must in purse) ज़रूर रखें और होंठों को अच्छी तरह मॉइश्‍चराइज़. (moisturize) करें. ख़ासकर तब जब आप एसी डिब्बे. (when traveling in AC box) में सफ़र कर रही हों, इससे आपके होंठ रूखे. (dry lips) नहीं होंगे.

6) ट्रैवलिंग के दौरान हैवी मेकअप (avoid heavy makeup) करने से बचें. कम से कम मेकअप प्रॉडक्ट्स (makeup products) का इस्तेमाल करें, जैसे- आंखों में काजल (kajal for eyes) लगा लें, होंठों पर लाइट शेड की (light shade lipstick) लिपस्टिक आदि.

7) अपने हाथ में रूमाल. (handkerchief) ज़रूर रखें और चेहरे को पोंछती.. (clean your face) रहें. इससे चेहरे पर चिपकी धूल-मिट्टी. (dust) रूमाल पर उतर आएगी और चेहरा साफ़ व फ्रेश. (clean and fresh face) नज़र आएगा.

8) ट्रैवलिंग के दौरान धूप और प्रदूषण. (sun rays and pollution) से आंखों की हिफाज़त. (care of eyes) करने के लिए सनग्लास. (sun glass) लगाना न भूलें. इससे आंखों में जलन. (problem of burning eyes) की शिकायत नहीं होगी.

सफलता के तीन नियम – इन नुस्खों से गर्मियों में रखिए अपनी खूबसूरती और सेहत को बरकरार

9) ट्रैवलिंग से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई. (apply sun scream) करना न भूलें. चेहरे और गर्दन. (face and neck) के अलावा हाथ-पैर. (hands and feet) पर भी सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.

10) ट्रैवलिंग के दौरान कोल्ड ड्रिंक. (avoid drinking cold drink) पीने से बचें. हां, पानी भरपूर. (drink plenty of water) पीएं. इससे त्वचा की नमी. (moisture will remain same) बरकरार रहेगी.

home remedies in hindi, Skin Care, घरेलू उपचार. gharelu nuskhe in hindi for health, घरेलू नुस्खे, alternative medicine in hindi, Skin Care

3 thoughts on “10 ट्रैवल ब्यूटी टिप्स जिनसे रख सकते है अपनी स्किन का ख्याल, 10 Traveling Beauty Tips For Your Skin Care

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *