सुंदरकांड की यह करिश्माई चौपाई आपको हर मुसीबत से बचा सकती है| Sunderkaand ki yeh karishmaayi chaupai aapko har musibat se bacha sakti hai

सुंदरकांड की यह करिश्माई चौपाई आपको हर मुसीबत से बचा सकती है| Sunderkaand ki yeh karishmaayi chaupai aapko har musibat se bacha sakti hai

दैनिक जीवन (daily life) में हर इंसान कई छोटी-बड़ी समस्याओं (problems) का सामना करता है। इनमें से कुछ तो पलक झपकते सुलझ जाती है। किंतु कुछ परेशानियां लंबे समय तक इतना उलझा देती हैं कि मानसिक अशांति (mental problem) के कारण इंसान को चैन से जी नहीं पाता। इनमें पारिवारिक, आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक व्यवहार व कार्यक्षेत्र (business area) से जुड़ी बातें शामिल होती है।

अगर आप भी किसी समस्या में बुरी तरह से उलझे हैं और चाहते हैं कि जीवन शांत और सुकूनभरा हो तो जीवन को साधने वाले हिन्दू धर्मग्रंथ रामायण (hindu dharam granth ramayan) के सुंदरकांड में हनुमानजी (shri hanuman ji) का स्मरण कराने वाली विशेष चौपाइयां बहुत ही राहत देने वाली मानी जाती है। जानिए सुंदरकांड की एक ऐसी ही चौपाई, जो किसी भी परेशानी के वक्त मन ही मन बोलें तो चमत्कारी तरीके से मुश्किलों से छुटकारा मिलता है –

CLICK HERE TO READ: रामायण के किस्से कहानियाँ – इसी गुफा में हुआ था रामभक्त हनुमान का जन्म

CLICK HERE TO READ: यह है महाभारत की एक अद्भुत कथा – जानिये कलियुग की यह पाँच कड़वी अर्थपूर्ण सच्चाईयाँ

सुबह स्नान (morning bath) कर स्वच्छ वस्त्र और मानसिक भावों के साथ श्री हनुमान को लाल चंदन, सिंदूर, सुगंधित फूल चढ़ाएं। सुंगधित धूप बत्ती लगाकर लाल आसन पर दक्षिण दिशा में मुंह रख यथासंभव मूंगे की माला से नीचे लिखी चौपाई का जप या स्मरण (pray or remember) कम से कम 108 बार करें –

हनुमान अंगद रन गाजे।
हांक सुनत रजनीचर भाजे।

इस चौपाई के अर्थों में छुपा संदेश है कि राम-रावण युद्ध (ram ravan war)  में हनुमान और अंगद रूपी सद्गुणी शक्तियों के भय और आक्रमण (fear and attack) से रजनीचर यानी राक्षस रूपी बुरी शक्तियां मैदान छोड़कर भाग गई। व्यावहारिक जीवन में भी दु:खों का नाश करने वाले रुद्र के अंश महावीर हनुमान के स्मरण से राक्षस रूपी भय, परेशानी और चिंता और बुरी भावों का अंत (end or problems and stress) होता है।इसके बाद श्रीहनुमान को यथाशक्ति मिठाई का भोग लगाकर आरती और मंगल कामना करें।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *