जानिये के आपके नाखून के आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहते है | Jaaniye ke aapke nails ke aakaar aapki personality ke bare mein kehte hai.

जानिये के आपके नाखून के आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहते है , Jaaniye ke aapke nails ke aakaar aapki personality ke bare mein kehte hai.

जापान में हाल ही में शुरू हुआ व्यक्तित्व विश्लेषण का एक नया चलन इन्टरनेट पर खासा चर्चा में है। और अगर इस चलन की माने तो हमारे नाखूनों का आकार हमारे व्यक्तित्व (आपके व्यक्तित्व )के कई राज़ (nails can open our personality suspense) खोलते हैं।

अगर आपके नाखून लम्बे हैं, तो आप क्रिएटिव होंगे (creative) और यदि कोनों से फैले हुए हैं तो आपको बोलने में कोई पछाड़ (you can argue with anyone) नहीं सकता है और वहीँ अगर आपके नाखून चौकोर आकार के हैं तो आपकी हिम्मत (brave personality) के क्या कहने। ऐसे ही छह नाखूनों के आकार जो आपके व्यक्तित्व का आइना (mirror of your personality) हो सकते हैं, उनके बारे में कुछ बात करते हैं।

CLICK HERE TO READ: जानिये औरत के गर्भ को कैसे ताकतवर बनाये जिससे माँ और बच्चा स्वस्थ रहे

CLICK HERE TO READ: जानिये कुछ ऐसे पुराने नुस्खे जो कमजोर शरीर को फिर से मजबूत बना सकते है

ये तो हम सभी जानते हैं की नाखून हमारे स्वास्थ्य का दर्पण होते हैं- पोषण में कोई भी कमी हो तो सबसे पहला असर हमारे नाखूनों (effect shows on nails first) पर ही दि‍खता है। पर व्यक्तित्व? अगर ऐसा होता है तो कहने ही क्या,पर इस बात को साबित करने का कोई भी आधार नहीं है। नाखून के हर आकर कुछ गुणों को दर्शाते हैं, पर इन पर विश्वास कितना किया जा सकता (how much we can believe is depends on us) है, ये आप खुद ही तय करें।

लम्बे नाखून- Long Nails: आप सौम्य स्वभाव (soft nature) के एक रूमानी व्यक्ति हैं, आपके दिमाग का दाहिना यानि सीधा भावनात्मक पक्ष ज्यादा मजबूत है (emotional part of your brain is very strong) और आप कल्पनाशील हैं। आप रचनात्मक (creative) हैं, पर आपके आसपास की चीज़ें आपको बहुत जल्दी प्रभावित (attract/impress) करती हैं, और इस वजह से आपको धोखा देना काफी आसान है, तो आपको थोडा सतर्क रहने की ज़रूरत है। जब आपको आपके ठीक विपरीत (opposite) तर्कों पर चलने वाले लोगों के साथ सामंजस्य बैठने में तकलीफ हो सकती है।

कोनों से चौड़े नाखून- Square shape from Sides: आप तेज़ गुस्से वाले सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं। आप के दिमाग का बायाँ हिस्सा ज्यादा सक्रिय (right part of the brain is more active) है, और आप साफ़ शब्दों में बात करते हैं। आप जो सोचते हैं उसे बोलने में कोई गुरेज़ नहीं करते, और इसीलिए लोग आपको सीढ़ी बात करने वाले व्यक्ति के रूप में जानते हैं। आपके लिए दिमाग से ज्यादा दिल की सुनने वाले ज्यादा भावनात्मक लोगों को समझना मुश्किल (very difficult for you to understand emotional persons) होता है।

गोल या अंडाकार नाखून- Round or Egg shape Nails: आप ख़ुशगवार प्रवृत्ति (fun loving nature) के व्यक्ति हैं जो हर चीज़ को अपने हिसाब से करते हैं। आप बहुत ही सामाजिक व्यक्ति हैं, और किसी भी विवाद को खत्‍म करने के लिए बीच बचाव करने वाले पहले व्यक्ति (you love to finish other persons fight/arguments) होते हैं। आपका हंसमुख स्वभाव लोगों को आकर्षित (your nature attracts others) तो करता है, पर कई लोग आपको लापरवाह भी समझ सकते हैं, तो ज़रूरी है की आप खुद पर कुछ नियंत्रण रखें (control on yourself) ताकि आपके दोस्तों का भरोसा आप में बना रहे। दूसरों की अपेक्षा आप सभी प्रकार के लोगों से घुलमिल (friendly with anyone) जाते हैं

चौकोर नाखून- Square Nails: आप गंभीर व कठोर व्यक्ति (serious and strong personality) हैं। आप दृढ निश्चय वाले व हिम्मती व्यक्ति हैं, इस श्रेणी में कई पुरुष आते हैं। गंभीर व्यक्तित्व एक अच्छा गुण है, परन्तु आपका कठोर व हठी स्वभाव एक हीरे पर दाग (dust on a diamond) जैसा है। यदि आप ठोस नम्र होने का और अपनी सोच को थोडा लचीला रखने का प्रयास करें, तो आपके लिए चीज़ें काफी आसान हो जायेंगी।

त्रिकोणीय या उलटे त्रिकोण के आकर के नाखून- Triangle shape Nails: आप संवेदनशील (sensitive) व प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। आप नए नए विचारो के रचयिता हैं, और आप उन छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान देते हैं जिन्हें अक्सर अन्य लोग अनदेखा (other people ignore) कर जाते हैं। जिनके नाखूनों का आकर उलटे त्रिकोण जैसा होता है दबंग प्रकृति के हो सकते हैं, वहीँ सीधे त्रिकोण के आकर के नाखून वाके लोग संवेदनशील होते हैं तथा अपने आस पास अविवेकी लोगों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। आप अक्सर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर पाते जो हर कार्य को अपने अनुसार करते हैं।

CLICK HERE TO READ: आइए आज बनाये एक ऐसा चमत्कारी काढ़ा, जो 2 दिनों में ही सर्दी और जुकाम को कर दे गायब

बादाम के आकार के नाखून- Almond shape Nails: आप ईमानदार व निष्ठावान व्यक्ति (trustworthy and loyal person) हैं। आप अति कल्पनाशील हैं तथा सदा ही लोगों के साथ ईमानदार रहते हैं। आप बहुत विनम्र और मृदुभाषी (calm and soft spoken) हैं परन्तु आपकी सहनशक्ति बहुत कम (very less in patience) है। जब कोई बात जो आपको स्वीकार्य नहीं होती तो आप का गुस्सा आपे से बाहर (your anger is out of control) हो जाता है। जब आपको गुस्सा आएं तो बेहतर है की आप कुछ क्षणों का समय निकालें और अपने गुस्से को नियंत्रित (control your anger) करें।

तलवार के आकर के नाखून- Sword shape Nails: आप एक सिद्धांतवादी व महत्वाकांक्षी व्यक्ति (Theoretician and ambitious nature person) हैं। आप कड़ी मेहनत कर के अपने लक्ष्य को हासिल करने वाले लोगों में से हैं। आप हर वो कार्य करने का जज्‍़बा रखते हैं जो आपको आपके लक्ष्य हासिल (helps to reach on your target) करने में मदद करे, फिर भले ही आपको वो कार्य बिलकुल पसंद न हो। परन्तु आप लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने में चूकते हैं। लोगों के साथ काम करते समय आप अपना धैर्य खो देते हैं और अकेले आप अच्छा महसूस करते हैं। यदि आप लोगों के साथ काम करने की कला अपने अन्दर ला पाएं तो आपके लिए बेहतर (good for you) होगा।

gharelu nuskhe,आपके व्यक्तित्व,Body Language tips in hindi, personality development in hindi, attitude status in hindi, आपके व्यक्तित्व

One thought on “जानिये के आपके नाखून के आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहते है | Jaaniye ke aapke nails ke aakaar aapki personality ke bare mein kehte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *