चेहरे की झाइयों को दूर करने का असरदार नुस्खा | Chehre ki jhaaiyo ko door karne ka asardaar nuskha

चेहरे की झाइयों को दूर करने का असरदार नुस्खा | Chehre ki jhaaiyo ko door karne ka asardaar nuskha

ब्यूटी- Beauty: खूबसूरत चेहरा (beautiful face) हर किसी को पसंद होता है लेकिन अगर किसी वजह से चेहरे में झाइयां हो जाए तो खूबसूरती छिन-सी (loss the beauty) जाती है। इसको हटाने के लिए तरह-तरह के प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल किया (using so many types of different products) जाता है लेकिन इन सब चीजों के की साइड-इफैक्ट (side effects) होते है, जिससे चेहरे को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर ही को होममेड तरीके (homemade remedies) अपना कर झाइयों की समस्या से छुटकारा (relief from the problem) पाया जाएं। आज हम आपको एक ऐसा ही होममेड तरीका बताएंगी, जिससे झाइयों से निजात मिलेगी।

CLICK HERE TO READ: Chamakdar, komal aur sunder chehre ke liye ghar mein banaye honey face wash pack

जरूरी सामान – Important Things

– 1 टीस्पून चीनी (teaspoon sugar)
– 2 टीस्पून नींबू का रस (teaspoon lemon juice)

इस्तेमाल का तरीका – How to use

1. नींबू के रस (lemon juice) और चीनी को अच्छे से मिक्स (mix it properly) कर लें।
2. इसे कुछ मिनट तक अपने चेहरे पर स्क्रब करें (Scrub on your face) और पानी से धो (Wash your face with water) लें।
3. इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल (use twice a week) कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात – Thing to be in knowledge

इस तरीके को अपनाने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर (consult doctor before using it) लें, ताकि बाद में किसी तरीके का कोई नुकसान न हो ।

आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, दादी माँ के नुस्खे , घरेलू नुस्खे,is fruit good for you, is fruit bad for you, weight loss fruits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *