क्या आपको पता है के बेकार पड़े फ्रूट के छिलकों में छिपा खूबसूरती का खजाना| Kya aapko pata hai ke bekar pade fruit ke chilko mein chhipa hai khoobsurati ka khajana

क्या आपको पता है के बेकार पड़े फ्रूट के छिलकों में छिपा खूबसूरती का खजाना| Kya aapko pata hai ke bekar pade fruit ke chilko mein chhipa hai khoobsurati ka khajana

हम लोग अक्सर चीजों को इस्तेमाल करके बाद में फेंक देते है (we mostly throw things after using) लेकिन क्या अापको पता कई एेसी चीजें हैं, जिनका अाप पूरा फायदा उठाएं बिना ही उनको बेकार समझकर फेंक देती है। अगर अाप चाहें तो इन चीजोें से कई ब्यूटी फायदें (benefits in beauty care) ले सकती है। अाज हम अापको एेसी ही बेकार चीजों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके अाप अपनी त्वचा को खूबसूरत (those can make your skin and face beautiful) बना सकती है।

  1. टी बैग्स -Tea Bags

हम लोग टी बैग्स का इस्तेमाल करके फेंक देते है (throw tea bags) लेकिन इन को फेंकने के बजाएं फ्रिज में रख कर कुछ घंटों के लिए ठंडा करें अपने डार्क सर्कल्स (Dark circles) और सूजन वाली आंखों (swelling on eyes) के लिए उपयोग करें।

CLICK HERE TO READ: रोज़ काम आ सकने वाले सदाबहार पुराने नुस्खे

CLICK HERE TO READ: आइए आज लुत्फ ले घर की बनी मसालेदार मैगी का

  1. चोकर – Wheat Flour Choker

अाप अाटे से निकले चोकर का स्क्रब (make scrubs of this) बना सकती है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच को दूध (milk) में भिगोकर नींबू का रस (lemon juice) डालकर अपनी एक्स्ट्रा डार्क हिस्सों (extra dark parts of body) जैसे घुटने और कोहनियां (knee and elbow) पर स्क्रब करें।

  1. संतरे का छिल्का – Orange ka Chilka

संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें (dry orange peels) अौर गुलाबजल या दूध के साथ मिलाकर स्क्रब बना लें। फिर इसे बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह (use as a face pack) इस्तेमाल करें।

  1. नींबू के छिलके – Nimbu ka Chilka

नींबू के इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके को फैंकने के की बजाए चेहरे (face),कोहनियों (elbow) और पैरों की एडियों (ankle) पर रगड़े और थोडी देर बाद धो लें। इससे टैनिंग खत्म (removes tanning) हो जाती है और त्वचा की गंदगी भी साफ हो जाती है।

आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, दादी माँ के नुस्खे , घरेलू नुस्खे,beauty tips in hindi, glowing skin tips in hindi ,home beauty tips in hindi, is fruit bad for you, weight loss fruits

3 thoughts on “क्या आपको पता है के बेकार पड़े फ्रूट के छिलकों में छिपा खूबसूरती का खजाना| Kya aapko pata hai ke bekar pade fruit ke chilko mein chhipa hai khoobsurati ka khajana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *