किसी भी प्रकार की खाँसी को दूर करने के लिए अपनाने चाहिए यह घरेलू नुस्खे | kisi bhi prakaar ki khaansi ko door karne ke liye apnaane chahiye yeh gharelu nuskhe

किसी भी प्रकार की खाँसी को दूर करने के लिए अपनाने चाहिए यह घरेलू नुस्खे | kisi bhi prakaar ki khaansi ko door karne ke liye apnaane chahiye yeh gharelu nuskhe

खांसी (cough) चाहे जैसी भी हो, सूखी हो तर हो बलगम वाली हो या फिर तेज़ दवाओ के सेवन (eating strong medicines) के कारण छाती पर कफ जम गया हो तो अपनाने चाहिए ये घरेलु नुस्खे (home remedies)। जो बिलकुल सुरक्षित (safe) हैं। और इन परिस्थितियों (situation) से आराम मिलता हैं।

सुखी और तर खांसी: Dry and Wet Cough

भुनी हुई फिटकरी दस ग्राम और देशी खांड 100 ग्राम, दोनों को बारीक़ पीसकर आपस में मिला ले (mix it together) और बराबर मात्रा में चौदह पुड़िया बना ले। सुखी खांसी में 125 ग्राम गर्म दूध के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले (everyday before sleep)। गीली खांसी में 125 ग्राम गर्म पानी के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले।

पुरानी खांसी: Old Cough

पुरानी खांसी के लिए फिटकरी का फुला ।
फिटकरी को पीसकर लोहे की कड़ाही में या तवे पर रखकर आग पर चढ़ा दे। फूलकर पानी (Water) हो जाएगी। जब सब फिटकरी पानी होकर नीचे की तरफ से खुश्क (dry) होने लगे तब उसी समय आंच तनिक कम करके किसी छुरी (knife) आदि से उल्टा दे। अब फिर दोबारा आंच थोड़ी तेज करे तांकि इस तरफ भी नीचे से खुश्क होने लगे। फिर इस खुश्क फूली फिटकरी का चूर्ण बनाकर रख ले। इस तरह फिटकरी का कई रोगो में सफलतापूर्वक बिना किसी हानि (without any loss) के में व्यवहार में लायी जाती हैं।

विशेष- इससे पुरानी से पुरानी खांसी दो सफ्तह (2 weeks) के अंदर दुर हो जाती है। साधारण दमा भी दूर हो जाता है। गर्मियों की खांसी (summer cough) के लिए विशेष लाभप्रद (helpful) है। बिलकुल हानिरहित सफल प्रयोग है।

CLICK HERE TO READ: यह 10 घरेलू कफ सीरप खांसी से तुरंत राहत दिलाए

ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो के लिए अन्य प्रयोग:

1. काली मिर्च (black pepper) और मिश्री बराबर वजन लेकर पीस ले। इसमें इतना देशी घी मिलाये कि गोली (tablet) सी बन जाए। झरबेरी के बेर के बराबर गोलिया बना ले। एक एक गोली दिन में चार बार चूसने से हर प्रकार की सूखी या तर खांसी दूर होती हैं। पहली गोली चूसने से ही लाभ (benefit) प्रतीत होता हैं। खांसी के अतिरिक्त ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो में भी लाभदायक हैं।

2. काली मिर्च बहुत बारीक पीसी हुयी, चार गुना गुड मिलकर आधा आधा ग्राम की गोलिया बना ले। दिन में तीन – चार गोलिया चूसने से हर प्रकार की खांसी (any type of cough) दूर होती हैं।

3. यदि यह भी संभव ना हो तो मुनक्का के बीज (remove munakka seeds) निकालकर इसमें काली मिर्च रख कर चबाये (eat) और मुख में रखकर सो (sleep) जाए। पांच सात दिन में खांसी में आराम आ जायेगा।

सहायक उपचार।

1. प्रात : स्नान के समय शरीर पर पानी डालने से पूर्व कुछ सरसों के तेल की बूंदे हथेली पर रखकर एक बूँद ऊँगली (one drop of oil on finger) से एक नथुने से और दूसरी नथुने से सूंघने से खुश्की से होने वाला सर दर्द (relief in headache) ठीक होता हैं। इस क्रिया से ज़ोर की आवाज़ के साथ उठने वाली सूखी खांसी में आशातीत आराम (incredible relief) मिलता हैं।

2. गुदा पर दिन में तीन – चार बार सरसों का तेल चुपड़ने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं, विशेषकर छोटे बच्चो (specially in children’s cough) की खांसी में विशेषकर लाभ होता हैं।

CLICK HERE TO READ: आइए आज बनाये एक ऐसा चमत्‍कारी काढ़ा, जो 2 दिनों में ही सर्दी और जुकाम को कर दे गायब

तर या बलगमी खांसी, दमा खांसी।

अदरक का रस (ginger juice- अदरक पीसकर कपडे में रखकर निचोड़ – छान) और शहद (honey) बराबर मात्रा में मिलाकर एक एक चम्मच की मात्रा से मामूली गर्म करके दिन में तीन चार बार चाटने से तीन चार दिन में ही कफ खांसी ठीक हो जाती हैं। बच्चो को सर्दी खांसी में इस मिश्रण (mixture) की एक दो ऊँगली में जितना आ जाए, दिन में दो तीन बार चटाना ही प्रयाप्त हैं। दो तीन दिन में ही आराम (relief in 2-3 days) आ जायेगा।

विशेष। (Special)

नजला जुकाम में यह प्रयोग एक अचम्भे से कम नहीं हैं। बुढ़ापे (old age) या कमज़ोरी (weakness) से दमा उठता हो तो इसे ज़रा गर्म करके ले। आठ दिन पीने से दमा खांसी मिटती हैं, श्वास प्रणाली के रोगो (infections) के अतिरिक्त अंडकोष के वात (जिसमे अंडकोष फूल जाता हैं) और उदर(पेट- stomach) के रोग भी अच्छे होते हैं। अरुचि मिटकर भूख लगती हैं। गला बैठ जाने पर इसे तनिक गर्म करके दिन में दो बार पिलाने से बंद गला और जुकाम ठीक हो जाता हैं।

सर्दियों के मौसम में इसका सेवन विशेष उपयोगी हैं। (very effective in the season of winter).

परहेज – जुकाम खांसी में दही (curd), केला (banana), चावल (rice), ठन्डे और तले पदार्थ (avoid fried food) न ले।

-रात को खांसी चलना।

-एक बहेड़े के छिलके का टुकड़ा अथवा छीले हुए अदरक का टुकड़ा (ginger piece) सोते समय मुख में रखकर चूसते रहने से बलगम आसानी से निकल जाता हैं। सूखी खांसी, क्रुप दमा मिटता हैं और खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद (sleep) आ जाती हैं।

यदि ये प्रयोग ना कर पाये तो दूसरा विकल्प-
सूखी खांसी में पान के सादे पत्ते (pan leaves) में एक ग्राम अजवायन रखकर चबा चबाकर रस निगलने से सूखी खांसी मिटती हैं। केवल अजवायन (ajwain) एक दो ग्राम खाकर ऊपर से गर्म पानी पीकर सो (sleep after drinking warm water) जाने से सूखी खांसी तथा दमा और श्वांस रोग में शीघ्र लाभ (sudden benefit) होता हैं। फेफड़ो के रोगो (lungs infection) में अजवायन का प्रयोग करने से कफ की उत्पत्ति कम होती हैं। अजवायन का सेवन कफ नष्ट करके फेफड़े मज़बूत (make lungs strong) करता हैं व् छाती के दर्द में लाभ पहुंचाता हैं (good in chest pain)।

CLICK HERE TO READ: सूखी खांसी के सबसे बढ़ियां घरेलू नुस्खे

कफ विकार।

1. बलगम आसानी से निकालने के लिए।
बहेड़ा की छाल का टुकड़ा मुख में रखकर चूसते रहने से खांसी मिटती हैं और कफ आसानी से निकल जाता हैं। खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद आ जाती हैं। अगर ये ना कर सकते हो तो अदरक को छीलकर मटर के बराबर उसका टुकड़ा मुख में रखकर चूसने से कफ सुगमता (finishes cough easily) से निकल आता हैं।

2. बलगम साफ़ करने के लिए।
आंवला सूखा (dry amla) और मुलहठी को अलग अलग बारीक करके चूर्ण (churan) बना ले। और मिलाकर रख ले। इसमें से एक चम्मच (1 spoon) चूर्ण दिन मे दो बार खाली पेट प्रात : सांय दो सप्ताह आवश्यकतानुसार ले। छाती में जमा हुआ बलगम साफ़ हो जायेगा।

विशेष – उपरोक्त चूर्ण में बराबर वजन की मिश्री का चूर्ण डालकर मिला ले। 6 ग्राम चूर्ण 250 ग्राम दूध में डालकर पिए तो गले (throat) के छालो में शीघ्र आराम होगा।

3. यदि कफ छाती पर सूख गया हो तो।  25 ग्राम अलसी (तीसी) को कुचलकर 375 ग्राम पानी में औटाये। जब पानी एक तिहाई 125 ग्राम रह जाए, तो उसे मल छानकर 12 ग्राम मिश्री मिलाकर रख ले। उसमे से एक चम्मच भर काढ़ा एक एक घंटे के अंतर (after one hour gap) से दिन में कई बार पिलाये। इससे बलगम छूट जाता हैं। जब तक छाती साफ़ न हो, इसे पिलाते रहे।

विशेष – खांसी से बिना कफ निकले ही, कोई गर्म दवा खिलाई जाती हैं तो कफ सूखकर छाती पर जम जाता हैं। सूखा हुआ कफ बड़ी कठिनाई (very difficult) से निकलता हैं और खांसने में कफ निकलते समय बड़ी पीड़ा होती हैं। छाती पर कफ का घर्र घर्र शब्द (word) होता हैं। उपरोक्त नुस्खे से सूखा कफ छूट जाता हैं। सूखी और पुरानी खांसी में निश्चय ही लाभ होता हैं।

खांसी की सभी अवस्थाओ के लिए विशेष लाभदायक ‘सुहागा और मुलहठी का चूर्ण‘

सुहागे का फूल (flower) और मुलहठी को अलग अलग खरल कर या कूट पीसकर कपड़े से छान कर, मैदे की तरह बारीक चूर्ण बना ले। फिर इन दोनों औषिधियो (herbs) को बराबर वजन मिलाकर किसी शीशी (bottle) में सुरक्षित रख ले। बस श्वांस, खांसी, जुकाम की सफल दवा (medicine) तैयार हैं।

सेवन विधि –
साधारण मात्र आधा ग्राम से एक ग्राम तक दवा दिन में दो तीन बार शहद के साथ चाटे या गर्म जल (take it with warm water and honey) के साथ ले। बच्चो के लिए एक रत्ती (चुटकी भर) की मात्रा या आयु (as per age) के अनुसार कुछ अधिक दे।

परहेज – दही, केला, चावल, ठन्डे पदार्थो का सेवन ना करे। (avoid curd, banana, rice, cold drinks)

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे,home remedies for dry cough, home remedies for cough, natural cough remedies

Admin

View Comments

  • श्रिमान पुरानी खंसि की दवा कैसे इस्तेमाल करनी है ,piease दवा इस्तेमाल का तरिक़ा बताये.धन्यवाद

    • afroz bhai, kisi bhi khansi mein sabse badiya hai garam pani.

      garam pani ko apni life ka part bana lo..

      fried, oily, junk food ko na kar do.. kam se kam jab tak theek nahi hote tab tak..

Share
Published by
Admin
Tags: alternative medicine for coughalternative medicine in hindiayurvedic gharelu upchar in hindidadi maa ke khaansi door karne ke nuskhedadi maa ke khaansi door karne ke nuskhe in hindidadi maa ke nuskhedadi maa ke nuskhe in hindidadima ke khaansi door karne ke nuskhedadima ke nuskhedesi health tips in hindiDesi Nuskhegharelu nukshe in hindigharelu nuskhegharelu nuskhe in hindi for healthherbal medicine for coughherbal medicine in hindihome remedies for coughhome remedies for dry coughhome remedies in hindihousehold remedies for coughhousehold remedies in hindikhaansi door karne ke ayurvedic gharelu upchar in hindikhaansi door karne ke desi health tips in hindikhaansi door karne ke desi nuskhekhaansi door karne ke gharelu nukshe in hindikhaansi door karne ke gharelu nuskhekhaansi door karne ke gharelu nuskhe in hindi for healthkisi bhi prakaar ki khaansi k odoor karne ke liye apnaane chahiye yeh gharelu nuskhenatural cough remediesnatural healing for coughnatural healing in hindinatural medicine for coughnatural medicine in hindinatural remedies for coughnatural remedies in hindinuskheआयुर्वेदिक उपचारकिसी भी प्रकार की खाँसी को दूर करने के लिए अपनाने चाहिए यह घरेलू नुस्खेखाँसी को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक उपचारखाँसी को दूर करने के लिए घरेलू उपचारखाँसी को दूर करने के लिए देसी नुस्खेखाँसी को दूर करने के लिए नुस्खेघरेलू उपचारघरेलू नुस्खेदादी माँ के खाँसी को दूर करने के लिए नुस्खेदादी माँ के नुस्खेदेसी नुस्खेनुस्खे

Recent Posts

Mota Hone Ki Tips In Hindi | वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय, मोटा होने के उपाय जानिए

आपने अक्सर लोगों को सुना होगा कि वे अपने बढ़ते हुए वजन (मोटापे) से परेशान…

6 years ago

Gharelu Nuskhe For Face Glow – घरेलू उपाय निखरी त्वचा पाने के लिए ( 10 देसी नुस्खे )

कहते हैं आपका चेहरा (face) आपके व्यक्तित्व (personality) का दर्पण (mirror) होता है. आपके चेहरे…

6 years ago

Health Tips For Pregnant Ladies in Hindi – प्रेगनेंसी टिप्स

माँ बनना एक स्त्री के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है. सम्भवतः मातृत्व…

6 years ago

1 Year Baby Care Tips In Hindi – शिशु की त्वचा का कैसे रखे ख़याल – बच्चों की देखभाल

किसी भी दम्पति का दाम्पत्य जीवन तब तक अधूरा है जब तक उन्हें संतान-सुख की…

6 years ago

Body Health Tips In Hindi Language – स्वस्थ रहने के लिए उपाय

एक अच्छा स्वास्थ्य सुखी जीवन का आधार है. कहा भी गया है - "Health is…

6 years ago

बालों की केयर, टिप्स इन हिंदी (Balo Ki Care Tips In Hindi – Top 20 Hair Care Tips) – टॉप 20 हेयर केयर टिप्स

किसी भी स्त्री की खूबसूरती तब तक अधूरी है जब तक उसके बाल स्वस्थ (healthy),…

6 years ago