किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अप्नाये यह 8 सूत्र | Kisi bhi karya mein safalta pane ke liye apnaaye yeh 8 sutra

किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अप्नाये यह 8 सूत्र | Kisi bhi karya mein safalta pane ke liye apnaaye yeh 8 sutra

दुनिया में दो ही तरह के लोग है (two types of people) एक तो वो जो सफल है और दूसरे वो जो नहीं है जिनकी तादाद सफल लोगो से कंही ज्यादा है इसका साफ मतलब है (it clears that) जो लोग हमारी तुलना में सफल है वो लोग कुछ तो अलग करते ही है जो असफल होने वाले लोग नहीं करते है और किसी भी व्यक्ति का व्यापार में सफल (successful in business) होने के पीछे एक कहावत है कि ” किसी व्यापार में सफल होने के लिए कोई ऐसा तथ्य जानना होता है जो बाकि के लोग नहीं जानते है ऐसे ही सफल होने वाले लोगो के नेचर में भी कुछ खास बातें होती है (something special in nature) जो उन्हें सफल बनाती| लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी चीज़े है (basic things) जिनका ध्यान रखकर अगर हम जिन्दगी में आगे बढ़ते है तो काफी हद तक सफलता के करीब पहुँच सकते है चलिए इस बारे में आगे बात करते है –

CLICK HERE TO READ: जानिये 25 घरेलू नुस्खे गिरते झड़ते बालों की सुरक्षा के लिए

किसी को बीच में नहीं टोके – Kisi ko beech mein na toke – अगर आप सच में सफल होना चाहते है तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें (always know that) कि किसी भी व्यक्ति को बीचे में नहीं टोके जब तक वो अपनी बात पूरी नहीं कर लेता है | एक अच्छा श्रोता (good listener) बने और लोगो को ध्यान से सुने और कोशिश करे कि उनकी सफल असफ़ल कहानियों (unsuccessful stories) के बीच में आपके काम आ सकने वाले फैक्टर्स खोजे (search the factors) और देखें लोगो ने क्या गलतियाँ (mistakes) की है और उनसे सीखने की कोशिश (try to learn) करे |

मना करना सीखें – Mana karna sikhe- सफल लोगो में एक सबसे अलग बात जो होती है वो ये है कि वो लोग जानते है कि मना केसे किया जाता है (they know how to say no) इसलिए वो ऐसे ही सामने वाला नाराज नहीं हो इसके डर से फालतू की जिम्मेदारियां नहीं लेते है |क्योकि उन्हें पता है उन्हें किस तरह से काम करना है इसलिए अपने काम के आड़े आने वाली किसी भी जिम्मेदारी को जो उनकी जरूरतों से बाहर की होती है को लेने से बचते है |

गोसिप से बचे – Gossip se bache –किसी भी गोसिप का हिस्सा बनकर समय खराब नहीं करें (dont waste your time in any type of gossip) क्योंकि आप जानते है आपको क्या करना है इसलिए गॉसिप का हिस्सा बनाकर समय खराब करना कोई समझदारी (wasting time is not a good thing) नहीं है | जो किसी और के बारे में बात करता है जाहिर सी बात है आपके बारे में भी बात करता ही  होगा | सफल लोग खुलकर बात करते है |दूसरों की चर्चा में समय बर्बाद करना एक बड़े स्तर की बेवकूफी (level of stupidity) है

CLICK HERE TO READ: इन सपनों से पता चलता है के आपको धन लाभ होगा या धन हानि

सही समय पर शुरुआत करें – Sahi samay par shuruat kare- सफल लोग अपने दिन की planing दिन के शुरुआत (with the start of a day) के साथ कर लेते है कि पूरे दिन भर उन्हें किस तरीके से काम करना है और किस को प्राथमिकता देनी है इसलिए वो लोग जल्दी उठते है अपना दिन प्लान करते है और किसी भी मीटिंग में देर से नहीं जाते है | समय की यही पाबन्दी उन्हें बाकि लोगो से अलग (make them different from others) कर देती है |

भावनाओं पर काबू रखें – Bhavnao par kabu rakhe- ऐसे लोग दूसरे लोगो के कम को judge करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देते है (focus on their work) और इसलिए वो लोग अन्य सफल लोगो से प्रेरणा (motivation) लेते हुए मंजिल की और बढ़ते जाते है | अपनी भावनाओं पर नियंत्रण (control on their emotions) रखते हुए वो किसी के कम में कमियां निकालने की बजाय अपने काम और skills में इम्प्रूवमेंट (improvement) करते जाते है जिसका नतीजा (result) बाद में उन्हें सफलता के रूप में प्राप्त होता है |

अतीत को हावी होने न दे – Ateet ko haavi na hone de – जिन्दगी में हर कोई सफल पैदा नहीं होता और हर किसी को अपनी जिन्दगी खुद से बनानी होती है और जब हम अपने लिए ऐसा करते है तो बहुत सम्भावना है कि हम गलतियाँ भी करते है (so many possibilities of doing mistakes) लेकिन ऐसे में अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए आपके आज के काम के बीच में अपने अतीत की गलतियों (mistakes did in past) को कभी आड़े नहीं आने दे |

CLICK HERE TO READ: रोज़ काम आ सकने वाले सदाबहार पुराने नुस्खे

किसी की नक़ल नहीं करें – Kisi ki nakal na kare- सफल व्यक्ति बाकि लोगो से प्रेरणा तो लेते है लेकिन वो उनसे बनने की कोशिश नहीं करते है | वो अपने सरल सहज और मूल स्वाभाव (easy and natural behavior) में बने हुए हमेसा कुछ न कुछ रचनात्मक (trying to doing something creative) करने की कोशिश करते है |

दोष नहीं दें – Dosh na de – आज के दौर में जो लोग सफल है उन्हें विरासत में कुछ अधिक नहीं मिला था और उन्होंने अपना साम्राज्य खुद ही खड़ा किया है इसलिए ऐसा नहीं सोचे कि आपके पास समय कम है (less time) या संसाधन कम है (less facilities) बल्कि पूरे उत्साह (full excitement) से अपनी दिशा में काम करें ।

ये कुछ खासियतें है जो सफल लोगो को असफल लोगो की भीड़ से अलग करती है (these things make successful different from others) अगर आप भी इनमे से कुछ अपने में डेवलप (develop) कर पाने के सक्षम होते है तो आप भी जिन्दगी में उन्ही की तरह ऊँचाई को छू सकते है और भीड़ से अलग हो सकते है ।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

4 thoughts on “किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अप्नाये यह 8 सूत्र | Kisi bhi karya mein safalta pane ke liye apnaaye yeh 8 sutra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *