आपका किचन चमकेगा इन 7 नुस्खों से | Aapka kitchen chamkega in 7 nuskho se

आपका किचन चमकेगा इन 7 नुस्खों से | Aapka kitchen chamkega in 7 nuskho se

आपका किचन चमकेगा – महिलाओं का अधिकतर (ladies most of the time in kitchen) समय अपने किचन को बेहतर बनाने और उसकी साज-सज्जा (decoration) में बीतता है। किचन को सजाने में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें होम डेकोर की चीजें (never use home décor things) इस्तेमाल ना करें।

इसके बजाय, किचन से जुड़ी चीजों (use kitchen related things) को ही किचन के डेकोरेशन में इस्तेमाल करें। यह गलत धारणा (wrong view) है कि किचन को अनूठी बनाने के लिए महंगे आइटम्स (costly itmes) इस्तेमाल करना ज़रूरी है।

कुछ देर लगाएँ (spent more time) और एक परफेक्ट किचन (perfect kitchen) बनाने के लिए कुछ इनोवेटिव (do something innovative) करें। इनका इस्तेमाल निश्चित ही आपके किचन को बदल (surely change your kitchen) कर रख देगा।

CLICK HERE TO READ: शराब का अधिक सेवन करवाती है इंसान से ये बुरे काम

आपका किचन चमकेगा

  1. अनूठे कप और प्यालों का इस्तेमाल – Designer attractive cup and plates

किचन में विजिटर्स का ध्यान सबसे ज्यादा किचन वेयर्स (kitchen wares) पर जाता है जैसे कि कप, प्याले, सौसर और प्लेट्स आदि। सामान्य डिज़ाइन (normal designs) के बजाय इनकी कुछ अनूठी डिज़ाइन (attractive designs) लेकर आए और लोगों का ध्यान आकर्षित करें। यदि आपको आस-पास की दुकान (cant find in nearby shops) पर ये नहीं मिलते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग (buy them online) से खरीदें।

  1. स्टोरेज कंटेनर्स – Storage Containers

ऐसे जार इस्तेमाल ना करें (don’t use those jars) जो कि अन्य चीजों के साथ आते हैं। अलग-अलग आकार और डिज़ाइन के जार (different and designer jars) काम में लें। इससे किचन ज्यादा व्यस्थित और जचा हुआ लगेगा। स्पाइस जार इसका शानदार उदाहरण (perfect example) हैं।

  1. डिज़ाइनर डिनर सेट्स – Designer Dinner Set

किचन को सजाने में डिज़ाइनर डिनर सेट्स को नकारा (cant ignore dinner set) नहीं जा सकता है। ब्रांडेड कंपनियों (use branded companies set) के सेट इस्तेमाल करें। यदि आपकी किचन का कोई विशेष कलर थीम नहीं है तो दीवारों के कलर से विपरीत कलर (buy opposite colors of your wall) के सेट्स लें। इन्हें बेहतरीन तरीके से जमाएँ।

CLICK HERE TO READ: इन घरेलू नुस्खों को अप्नाये और सुकून की अच्छी नींद पाये

आपका किचन चमकेगा

एक थीम बनाएँ – Make a Theme

हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय कोई थीम निर्धारित (choose a theme) करें और उस थीम और कलर के अनुसार चीजें (buy things related to theme color) खरीदें। इससे कम समय में ही आपका किचन अच्छा (kitchen becomes more attractive) लगने लगेगा। अपने किचन को चमकाने का या एक रचनात्मक तरीका (creative idea) है।

  1. एक शो पीस रखें – Have a Showpiece

अपने किचन को आर्ट गैलरी (don’t make your kitchen and art gallery) ना बनाएँ, इसके बजाय, आप एक ऐसा सजावटी आइटम रख सकती हैं जो कि आने वालों की नज़रों (good impact on eyes) को भा जाये। महंगी चीजों की कोई आवश्यकता नहीं है। एक फूलदान ही इस काम के लिए (flower case is enough) काफी है।

  1. दीवारों का कलर – Wall Colors

आपका किचन लाइट कलर से ज्यादा आकर्षक (light color is more attractive) लगेगा। इससे जगह ज्यादा लगेगी। यदि आपको लगता है कि दीवारें जल्दी गंदी (walls can be dirty very soon) हो रही हैं तो वाशेबल पेंट (use washable paints) इस्तेमाल करें। यदि आपकी कोई कलर थीम है तो इसके अनुसार प्लान करें।

CLICK HERE TO READ: बॉडी बनाने के लिए इन 20 टिप्स से करे शुरूआत

आपका किचन चमकेगा

  1. फर्नीचर और अलमारियाँ – Furniture and Almira

किचन का फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च (do research before buying) करें। आपके किचन के अनुसार जो सूट करे वो खरीदें। अलमारी या सन्दूक जो आप खरीदें उसमें सामान रखने (enough space to put all things) की पूरी जगह हो, ताकि किचन बिखरा सा ना लगे। ये किचन को चमकाने का एक क्रिएटिव आइडिया (creative idea to shine your kitchen) है।

आपका किचन चमकेगा, gharelu nukshe in hindi, ayurvedic gharelu upchar in hindi, आपका किचन चमकेगा

2 thoughts on “आपका किचन चमकेगा इन 7 नुस्खों से | Aapka kitchen chamkega in 7 nuskho se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *