अभी ट्राई करें ये 12 उबटन जो चेहरे को गोरा और साफ करने के लिए 100% उपयुक्त है | Abhi try kare ye 12 ubtan jo chehre ko gora aur saaf karne ke liye 100% upyukt hai

अभी ट्राई करें ये 12 उबटन जो चेहरे को गोरा और साफ करने के लिए 100% उपयुक्त है | Abhi try kare ye 12 ubtan jo chehre ko gora aur saaf karne ke liye 100% upyukt hai

उबटन एक प्राकृतिक चीज़ है (face pack is a natural thing) जो हर घर में बनाई जाती है। आपको हल्‍दी (turmeric) और बेसन वाला उबटन तो पता ही होगा लेकिन आज हम आपके सामने 12 तरह के अलग-अलग उबटन (12 different face packs) बनाने की विधि ले कर आए हैं। अगर आपके घर पर कोई त्‍योहार या उत्‍सव (festivals) आने वाला है तो समय (time) आ गया है कि आप उसकी तैयारी (ready) अभी से कर लें। चेहरे पर अगर दाग धब्‍बे या झाइयां हैं तो उसे इन प्राकृतिक उबटनों से दूर (remove by using natural face pack) कर सकती हैं।

CLICK HERE TO READ: अगर बड़ी उमर में भी जवान दिखना चाहते हो तो अभी शुरू करें इन 5 चीजों को खाना

आइये जानते हैं इनके बारे में… Lets know about them…

1. केले का मास्‍क (Banana Mask) – यह मास्‍क चेहरे के तेल को कम (this mask reduce face oil) करता है और डेड सेल को हटाता है (remove dead cells)। एक चम्‍मच मसला हुआ केला (banana), 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच नींबू का रस (lemon juice) मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे के लिये सूखने (dry) दें और फिर ठंडे पानी से धो (wash) लें।

2. मलाई और शहद (honey)- यह मास्‍क त्‍वचा में नमी भरता है (fill moisture in skin), जिससे स्‍किन ग्‍लो (glowing skin) करने लगती है। 1 चम्‍मच मलाई लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें। पहले चेहरे को धो लें (clean face first) और फिर इसका एक कोट लगाएं (use one coating)। 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इस मास्‍क को रोजाना लगाएं।

3. जैतून (olive) और बादाम (almond) तेल- इस पैक को लगाने से चेहरा मुलायम हो कर चमकदार (shiny) बन जाएगा। 1 चम्‍मच जैतून तेल में 5 बूंद बादाम तेल मिक्‍स (mix) करें और चेहरे पर 5 मिनट तक इससे मसाज (massage) करें। फिर इसे रातभर चेहरे पर ही रहने दें और सुबह चेहरे को धो लें।

4. नींबू (lemon) और ग्‍लीसरीन (glycerin)- दाग धब्‍बों से मुक्‍ती पाने के लिये और चेहरे पर ग्‍लो भरने के लिये यह फेस पैक लगाएं। 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन में 5 बूंद नींबू की बूंद डालें और एक कॉटन बॉल से इसे चेहरे (use cotton ball on face) पर लगाएं। फिर चेहरे को 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह मास्‍क ड्राई स्‍किन के लिये काफी अच्‍छा है। गोरा, कोमल और पिंपल फ्री बनाएं यह ग्‍लीसरीन फेस मास्‍क.

CLICK HERE TO READ: जानिये ब्यूटी यानी के सुंदरता के लिए चाहिये बस पांच मिनट कि यह टिप

5. टमाटर (tomato)और शक्‍कर (shakkar)- टमाटर की दो स्‍लाइस लें, उस पर थोड़ी सी शक्‍कर छिड़के। फिर इसको अपने चेहरे तथा गर्दन पर स्‍क्रब करना शुरु कर दें। फिर इसे 10 मिनट के लिये चेहरे पर ही लगा रखने दें और फिर चेहरे को धो लें। चेहरे पर लगाइये टमाटर और चंदन का पैक और फिर देखिये कमाल|

6. बेसन, दही (curd) और हल्‍दी (turmeric)- इस मास्‍क में एंटीऑक्‍सीडेंट और ब्‍लीचिंग गुण होते हैं, जिससे स्‍किन टोन हल्‍की हो जाती है। 1 चम्‍मच बेसन में आधा चम्‍मच दही और चुटकीभर हल्‍दी मिक्‍स करें। फिर इसे पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।

7. एलो वेरा (aloe vera) और टी ट्री ऑइल (tea tree oil) चेहरे से पिंपल हटाने हों (removing pimples) या फिर दाग धब्‍बे दूर करने हों , तो यह पैक काफी अच्‍छा रहेगा। थोड़ा सा ताजा एलोवेरा जैल लें, उसमें 7 बूंद टी ट्री ऑइल की मिक्‍स करें। इससे चेहरे को धीरे धीरे मसाज करें और फिर 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर चेहरे पर बरफ रगड़े (use ice on face) और चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे से मुंहासे हटाने में दमदार है टी ट्री ऑइल.

8. अंडा (egg) और बादाम तेल- इस पैक में प्रोटीन और एंटी ऑक्‍सीडेंट (anti oxidant) होते हैं जो कि चेहरे से बारीक धारियों को दूर करते हैं। अंडे को तोड़ (break the egg) कर उसके सफेद हिस्‍से को निकाल लें (remove the white part of the egg), फिर उसमें 5 बूंद बादाम तेल की मिलाएं और फेंट लें। अब इसका पतला सा कोट चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट के लिये छोड़ दें। जब स्‍किन सूख जाए तब इसे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

9. शहद- अगर आपके पास समय नहीं है तो आप केवल शहद को ही चेहरे पर लगा सकती हैं। जब यह सूख जाए तब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें (clean with warm water)। चेहरे पर लगाएं शहद और नीम का पेस्‍ट (neem paste), फिर देंखे फायदे|

10. गाजर (carrot), शहद और हल्‍दी- यह आयुर्वेदिक उबटन (ayurvedic face mask) चेहरे के पोर्स को कम करता है और चेहरे पर निखार लाता है। गाजर को घिस कर उसमें 2 चम्‍मच शहद और चुटकीभर हल्‍दी मिक्‍स करें। फिर इसे चेहरे तथा गर्दन (use on face and neck) पर लगाएं और 30 मिनट के बाद चेहरे को गोलाई में रगड़ कर पानी से धो लें।

11. आलू (potato) और दही (curd)- इस पैक में विटामिन सी (vitamin C), प्रोटीन (protein) और आयरन (iron) होता है जो कि सनटैनिंग (sun tanning) और काले धब्‍बे मिटाता है (remove black spots)। आलू को मसल लें और उसका पेस्‍ट बना लें। फिर उसमें 1 चम्‍मच शहद और दही मिलाएं। चेहरे को धो कर यह पेस्‍ट लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इसको हफ्ते में दो बार लगाएं (twice a week), आपको चेहरा हमेशा साफ (always clean) बना रहेगा।

12. ओटमील (oat meal), शहद, दूध (milk) और बादाम तेल- इस पैक में एंटीबैक्‍टीरियल (anti bacterial) गुण होते हैं, जो गंदगी (toxic wastage) को बाहर निकालते हैं और चेहरे को गोरा बनाते हैं। 1 चम्‍मच ओटमील को ग्राइंड कर के पावडर बनाएं (make powder by grinding), फिर उसमें 1 चम्‍मच शहद, 6 बूंद बादाम तेल और दूध मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख (dry) जाए तब चेहरे को स्‍क्रब (scrub) करें और फिर प्‍लेन पानी से धो लें।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे,beauty tips in hindi, glowing skin tips in hindi ,home beauty tips in hindi ,चेहरे पर चमक लाने के उपाय, चेहरे पर दाने के उपाय

3 thoughts on “अभी ट्राई करें ये 12 उबटन जो चेहरे को गोरा और साफ करने के लिए 100% उपयुक्त है | Abhi try kare ye 12 ubtan jo chehre ko gora aur saaf karne ke liye 100% upyukt hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *