नवरात्रि में व्रत के शुभ दिनों में कभी भी न करें ये काम | Navratri mein vrat ke shubh deeno mein kabhi bhi na kare yeh kaam

नवरात्रि में व्रत के शुभ दिनों में कभी भी न करें ये काम | Navratri mein vrat ke shubh deeno mein kabhi bhi na kare yeh kaam

नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है. मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना का पावन पर्व शुरू हो रहा है. इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं.

 

नवरात्रि के व्रत में इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल:

– नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है.

– नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए.

– अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति‍ जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं.

– इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं.

– नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

– व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

– व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए.

Click here to read: Chhote baccho ke naye daant aate samay rakhe yeh saavdhaniya

Click here to read: जानिये सुबह एक-दो मुट्ठी काले चने खाने से सेहत कैसे अच्छी हो सकती है

– व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं.

– विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है.

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *