थायरॉयड के लक्षण, जानिये थायराइड कैसे होता है, इन लक्षणों से पता करे थायराइड का | Jaaniye thyroid kaise hota hai, in lakshano se pata kare thyroid ka.
जानिये थायराइड कैसे होता है, इन लक्षणों से पता करे थायराइड का | Jaaniye thyroid kaise hota hai, in lakshano se pata kare thyroid ka.
थाइराइड के सही तरीके से काम न करने के लक्षण-
थायराइड को साइलेंट किलर (silent killer) माना जाता है क्योंकि इसके लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं, यह ग्रंथि खाने को शरीर के लिए उपयोगी उर्जा (energy) में बदलती है, अगर यह सही तरीके से काम न करे तो कई प्रकार की समस्या हो सकती है।
1 थायराइड की समस्या
थायराइड को साइलेंट किलर भी माना जाता है क्योंकि इसके लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं। हम जो खाते हैं उसे थाइराइड ग्रंथि शरीर के लिए उपयोगी उर्जा में बदलती है, इसके लिए थाइराइड हार्मोन (hormone) की भूमिका अहम होती है। थाइराइड ग्रंथि से दो प्रकार के हार्मोन निकलते हैं। थायरॉक्सिन टी-4 में चार आयोडीन (iodine) और ट्राईआयोडोथाइरीन टी-3 में तीन आयोडीन होते हैं। टी-4 जरूरत के अनुसार, टी-3 में बदल जाते हैं। दिक्कत तब आती है जब यह ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती। इस स्थिति में थकान, कमजोरी, जल्द जुकाम होने, त्वचा के सूखने, बाल गिरने, हाथ-पैर ठंडे रहने, मोटापा, तनाव और अवसाद, कब्ज, अनिद्रा, याददाश्त कमजोर (weak memory) होने की समस्या होती है। अगर आपका थायराइड ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसके कुछ लक्षण भी हैं इनको समझें।
2 थकान लगना
थायराइड ग्रंथि जब सही तरीके से काम नहीं करती तो इसके कारण थकान लगता है। यह समस्या तब अधिक होती है जब थायराइड ओवरएक्टिव (over active) हो जाता है। ओवरएक्टिव थायराइड होने पर व्यक्ति ज्यादा एनर्जेटिक (energetic) अनुभव करता है लेकिन उसे बहुत जल्दी थकान भी होने लगता है। व्यक्ति का शरीर सुस्त हो जाता है, आलस (laziness) आता है।
CLICK HERE TO READ: आपके घर में मौजूद यह कैमिकल वाली चीज़ें आपको थायराइड की बीमारी दे सकती है
3 ऊर्जा का स्तर बदलना
थायराइड की समस्या होने पर ऊर्जा का स्तर बदलता रहता है। ओवरएक्टिव थायराइड चयापचय में तेज और अनियमित बदलाव करता है, जिसके कारण किसी व्यक्ति को सोने में तकलीफ (problem in sleeping), चिड़चिड़ापन, बेचैनी तथा इस प्रकार की कुछ अन्य परेशानियां होने लगती हैं। हाइपरथायराडिज़्म से ग्रस्त होने पर शरीर गतिशील रहने योग्य आवश्यक ऊर्जा जुटाने में असमर्थ रहता है, जिसके कारण शरीर में लगातार थकान या थकान (restless) के लक्षण हैदा हो जाते हैं।
4 वजन में बदलाव
ओवर एक्टिव थायराइड की समस्या होने पर मेटाबॉलिज्म (metabolism) काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण व्यक्ति की भूख भी बढ़ जाती है और वे सामान्य से अधिक भोजन करने लगते हैं। लेकिन जरूरत से अधिक आहार का सेवन करने के वजन घटता (weight loss) ही है। वहीं दूसरी ओर अंडर एक्टिव थायराइड के कारण चयापचय घटने पर इन भूख में कमी हो जाती है और कम भोजन करने की स्थिति में भी वजन बढ़ने लगता है।
5 तनाव ग्रस्त होना
जब थायराइड ग्रंथि ओवरएक्टिव हो जाती है तब यह ग्रंथि शरीर की जरूरत से अधिक मात्रा में थायराइड हार्मोन का निर्माण करती है जिसके कारण तनाव (stress) और अवसाद (depression) की समस्या होती है।
6 त्वचा का सूखना
ओवरएक्टिव थाइराइड से ग्रस्त व्यक्ति की त्वचा सूखने (dry skin) लगती है। त्वचा में रूखापन आ जाता है। त्वचा के ऊपरी हिस्से की कोशिकओं की क्षति होने लगती है जिसकी वजह से त्वचा रूखी-रूखी हो जाती है।
7 इम्यून सिस्टम कमजोर होना
हाइपरथायराइडिज्म से ग्र्स्त व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता क्षमता कमजोर हो जाती है। इसके कारण शरीर में कई प्रकार की बीमारियां (diseases/infection) होने लगती हैं और शरीर सामान्य और खतरनाक बीमारियों से खुद की रक्षा (safety) नहीं कर पाता है।
CLICK HERE TO READ: 9 ब्रेकफास्ट टिप्स जो कि है वरदान डायबिटीज़ के patients के लिए
8 याद्दाश्त कमजोर होना
हाइपरएक्टिव थायराइड का असर व्यक्ति के दिमाग (brain) पर भी पड़ता है, इसके कारण व्यक्ति की याद्दाश्त कमजोर (weak memory) होने लगती है। इसके कारण व्यक्ति को एक जगह पर ध्यान लगाने में समस्या (problem) होने लगती है, यानी एकाग्रता भंग (concentration lost) हो जाती है।
9 यौन इच्छा में कमी
हाइपोथायराइडिज्म का असर व्यक्ति के यौन इच्छा पर भी पड़ता है, यौन संबंध (physical relation) के प्रति उसकी रुचि खत्म हो जाती है। इसमें वजन का घटना, थका हुआ शरीर, ऊर्जा की कमी होना, शरीर में दर्द (body pain) होना भी जिम्मेदार हैं।
10 मांसपेशियों में दर्द होना
हाइपरथायराडिज़्म की समस्या होने पर माशपेशियों में दर्द होता है और इसके कारण वे कमजोरी भी होने लगती हैं। रोगी का शरीर थका तथा टूटा हुआ महसूस होता है। अक्सर कमर, कन्धों व जोडों में दर्द (pain in joints) होता है तथा सूजन (swelling) भी आ जाती है।
11 अनिद्रा की समस्या
थायराइड ग्रंथि का असर व्यक्ति की नींद पर भी पड़ता है, इसके कारण व्यक्ति अनिद्रा (sleeping disorder) से भी जूझता है, रात में गरमी अधिक लगती है
Pingback:क्या आपको पता है के आपके घर में मौजूद यह कैमिकल वाली चीज़ें आपको थायराइड की बीमारी दे सकती है | Kya aapko p