जानिये कैसे चीनी काली गर्दन को मिनटों में गोरा कर सकती है , Jaaniye kaise chini kaali garden ko minto mein gora kar sakti hai

जानिये कैसे चीनी काली गर्दन को मिनटों में गोरा कर सकती है | Jaaniye kaise chini kaali garden ko minto mein gora kar sakti hai

chini kaali garden ko minto mein gora kar sakti hai – कई लोग ऐसे होते हैं जिनका चेहरा तो फूल की तरह दमकता है (face shines like flower) लेकिन गर्दन बहुत काली और बदसूरत (neck is black and ugly) होती है। अच्छे कपड़े और बेदाग चेहरा (good cloth and smart face) भले ही लोगों को आपकी ओर आकर्षित करें (attract) लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि जैसे ही उन लोगों कि नजर आपकी काली गर्दन kaali garden पर पड़ेगी वो आपसे बात करना भी पसंद नहीं (don’t like to talk with you) करेंगे। कई बार नहाते वक्त (while bathing) गर्दन को रगड़ रगड़ कर साफ करने के बाजवूद गर्दन का कालापन (blackness not going) दूर नहीं होता है। ​बल्कि गर्दन लाल (it makes neck red) हो जाती है। अगर आप भी तमाम प्रयासों के बावजूद अपनी गर्दन का कालापन दूर नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको एक आसान और बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खा (helpful and easy home remedy for neck blackness) बता रहे हैं।

CLICK HERE TO READ: जानिये हाइट / कद लंबा करने के कुछ देसी नुस्खे

हर किचन में पाई जाने वाली चीनी की मिठास (sweetness of sugar) काफी अद्भुत है। ये सिर्फ ​चाय (tea) या मीठे व्यंजनों (sweet dishes) में मिठास नहीं लाती बल्कि स्वास्थ्य से जुड़े भी कई फायदे (benefits in health too) करती है। जिन लोगों को काली गर्दन kaali garden की समस्या है उनके लिए चीनी किसी वरदान (not less than blessing) से कम नहीं है। चीनी के कुछ खास तरह के सेवन (special types of eating) से आप काली गर्दन से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

काली गर्दन से निजात के लिए चीनी स्क्रब (sugar works as a scrubber) का काम करती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए लगभग डेढ़ चम्मच चीनी को हाथ में लें। पहले गर्दन को पानी से गीला (make neck wet) कर लें। उसके बाद चीनी को गर्दन पर रखकर हल्के हाथों से स्क्रब (scrub on neck softly) करें। चीनी का गर्दन पर ये स्क्रब आपको करीब 15 मिनट तक करना है। अब गर्दन को साफ पानी (wash with clean water) से धो लें। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी काली गर्दन काफी हद तक साफ (almost clean whole neck) हो गई है। बेहतर फायदे (for better benefits) के लिए आपको ये प्रयोग नियमित (regular use) करना है। इसके अलावा चीनी का एक और उपाय (one more trick of sugar) भी है। थोड़ी से चीनी को पानी में उबाल (boil sugar in water) लें। अब इसे ठण्डा करने के बाद गर्दन पर इससे हल्की-हल्की मसाज (do massage softly on neck) करें। कालापन दूर होने के साथ ही आपकी गर्दन में चमक (your neck will shines) भी आएगी।

CLICK HERE TO READ: महिलाओं में बांझपन दूर कर गर्भ धारण करने के 4 सरल घरेलु नुस्खे

Click Here to Buy:- Lakme 9 to 5 Complexion Care Face Cream, Beige, 30g

अगर आप कोई फेस पैक या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें चीनी को डालकर इस्तेमाल (use sugar in face pack or scrubber which you using) किया जा सकता है। फेस पैक लगाते वक्त थोड़ी सी चीनी (few drops of sugar) उसमें डालकर गर्दन और चेहरे (use on neck and face) पर लगाएं। इससे आपकी गर्दन का कालापन चुटकियों (finish blackness in neck within minutes) में दूर हो जाएगा। ठीक ऐसा ही प्रयोग स्क्रब के दौरान भी (use same process in scrub) किया जा सकता है।

kaali garden, ब्यूटी टिप्स, face beauty tips in hindi,glowing skin tips in hindi ,kaali garden ,चेहरे पर चमक लाने के उपाय, चेहरे पर दाने के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *