क्या आपको पता है के आपके घर में मौजूद यह कैमिकल वाली चीज़ें आपको थायराइड की बीमारी दे सकती है | Kya aapko pata hai ke aapke ghar mein majood yeh chemical wali cheejein aapko thyroid ki bimari de sakti hai ?

क्या आपको पता है के आपके घर में मौजूद यह कैमिकल वाली चीज़ें आपको थायराइड की बीमारी दे सकती है | Kya aapko pata hai ke aapke ghar mein majood yeh chemical wali cheejein aapko thyroid ki bimari de sakti hai ?

थायराइड की बीमारी (infection of thyroid) घर में मौजूद कैमिकल युक्‍त चीजों (chemical products) से भी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर (for example) नॉन स्‍टिक पैन को ही ले लीजिये या फिर शैंपू में मौजूद कैमिकल भी इसका कारण बन सकते हैं (reason of that)।

कई दफे हमें इस बात का एहसास नहीं हो पाता कि हमारे घर में ऐसे घातक कैमिकल (dangerous chemicals) छुपे हुए हैं, जो हमें अनजाने में ही बीमार (unknowingly infected us) बना रहे हैं। क्‍या आप को पता है कि घर की आम सी चीज़ें (normal household things) आपको थायराइड जैसी बीमारी का शिकार बना रही है?

हम सभी जानते हैं कि थायराइड की समस्‍या शरीर में हार्मोन की गड़बड़ी (changes in hormones) की वजह से होती है। क्‍या आपने कभी सोंचा है कि हार्मोन इंबैलेंस (hormone imbalance) तब भी हो सकता है जब आप कैमिकल की कोटिंग वाले बर्तनों में खाना खाएं या पकाएं?

तो अगर आप नहीं चाहते कि आपकी थायराइड ग्रंथि काम करना बंद कर दे तो अपने घरों में इन कैमिकल युक्‍त चीजों को आज ही सफाया कर दें (remove all the chemical household things from your home)।

CLICK HERE TO READ: जानिये थायराइड कैसे होता है, इन लक्षणों से पता करे थायराइड का

डेंटल फ्लॉस –
क्‍या आप जानते हैं कि जो दांत साफ (for dental cleaning) करने के लिये आप डेंटल फ्लॉस का प्रयोग करते हैं, वह कई घातक कैमिकल से कोट (Coated with dangerous chemicals) किया हुआ होता है। यह दांतों को आसानी से साफ करने के लिये चढाया जाता है। ये कैमिकल्‍स आपको थायराइड की बीमारी भी दे सकते हैं।

नॉन स्‍टिक कुकवेयर – non stick cookware
आज कल तो हर एक के घर पर नॉन स्‍टिक कुकवेयर का प्रयोग होता ही है। पर कुछ में कैमिकल की कोटिंग लगी हुई होती है जिससे खाना पकाने में आसानी (very easy to make food quickly) होती है। इसमें रोजाना खाना पकाने की वजह से हार्मोनल इबैलेंस (hormone imbalance) हो सकता है।

रेनकोट – Raincoat

कई तरह की कंपनियां (lots f companies) रेनकोट बनाते वक्‍त उसमें ढेर सारे कैमिकल्‍स का प्रयोग (using chemicals) करती हैं , जिससे बारिश के समय (in rainy season) यह कैमिकल पानी दृारा आपके मुंह या शरीर (on face or body) पर लगता है, जिससे थायराइड की समस्‍या (problem of thyroid) पैदा हो सकती है।

पिज्‍जा बॉक्‍स – Pizza Box
कई पिज्‍जा कंपनियां पिज्‍जा के ऐसे बॉक्‍स तैयार (makes that box) करती हैं, जिसमें अंदर की ओर ढेर सारे कैमिकल (lots of chemicals) की कोटिंग लगी हुई होती है। इससे पिज्‍जा लीक नहीं होता और यही आपका हार्मोन इंबैलेंस करता है।

CLICK HERE TO READ: जानिये सुबह एक-दो मुट्ठी काले चने खाने से सेहत कैसे अच्छी हो सकती है

पॉपकॉन बैग – Popcorn Bag
अक्‍सर लोग माइक्रोवेव में पॉपकॉर्न बनाना पसंद करते हैं (love to make popcorn in microwave oven) , लेकिन ये बैग्‍स घातक कैमिकल से कोट किये हुए होते हैं।

कार्पेट – carpet
अगर आपके कार्पेट में धूल-मिट्टी और विषैले तत्‍व चिपके (poisonous things) रहते हैं, उसे तुरंत साफ कर लें। अगर ये रेगुलर ना साफ किये गए (clean them regularly) तो आपको थायराइड की बीमारी हो सकती है।

शैंपू – Shampoo
जी हां, शैंपू में भी काफी सारे कैमिकल्‍स (so many chemicals) होते हैं, जिसमें से एक खास शब्‍द है ‘perfluoro’ जो कि थायराइड की बीमारी को न्‍यौता (invite) दे सकता है इसलिये शैंपू लेते वक्‍त डिब्‍बे पर लिखी सामग्री (must read used ingredients in shampoo) जरुर पढ़ लें।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

One thought on “क्या आपको पता है के आपके घर में मौजूद यह कैमिकल वाली चीज़ें आपको थायराइड की बीमारी दे सकती है | Kya aapko pata hai ke aapke ghar mein majood yeh chemical wali cheejein aapko thyroid ki bimari de sakti hai ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *