इस प्रकार से करे अपने नाखूनों का पीलापन दूर | is prakaar se kare apne nails ka peelapan door

इस प्रकार से करे अपने नाखूनों का पीलापन दूर | is prakaar se kare apne nails ka peelapan door

लड़कियां अपने नाखूनों को खूबसूरत फाइल किए हुए पसंद करती है। वह इनको ब्राइट और कलरफुल नेल पेंट्स से सजाती है (decorating it with bright and colorful nail paints) लेकिन क्या अापको पता यह हमारे नाखूनों को नुकसान पहुंचाते है, जिसकी वजह से हमारे नाखून पीले (our nails turns into yellow) पड़ जाते है। ऐसे नाखून देखने में तो खराब लगते ही है साथ ही अापकी लुक को खराब (converted into bad looks) कर देते है। इन को छिपाने के लिए अाप नेल पेंट (nail paint) लगाकर रखती है। अब अापको इनको छिपाने की जरूरत नहीं। अाज हम अापको कुछ एेसे तरीके (home remedies) बताएंगे, जिनकी मदद से अाप अपने नाखूनों का पीलापन हटा सकती है (remove yellow stains from nails) और उनको सुंदर बना सकती है।
 
1. नींबू  – Lemon

नींबू आसानी से नाखूनों के पीलेपन को कम (can easily reduce yellow color of nails) कर सकता है। अपने नाखूनों को नींबू के रस में 10-15 मिनट तक डुबोएं (dip) और फिर एक मुलायम टूथब्रश (soft toothbrush) से पीले हिस्सों को रगड़ें (rub)। इसे तब तक करें जब तक पीलापन दूर ना हो जाए।

CLICK HERE TO READ: जानिये के आपके नाखून के आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहते है

CLICK HERE TO READ: इन घरेलू नुस्खों की मदद से बचाइये नाखूनों को टूटने से

2. बेकिंग सोडा – Baking  Soda
 
एक बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल (olive oil) और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं (make thick paste) और इसे अपने पीले नाखूनों पर लगाएं। फिर किसी ब्रश से स्क्रब करें (scrub with brush) और गुनगुने पानी (lukewarm water) से धो लें।
 
3. व्हाइटनिंग टूथपेस्ट – Whitening Toothpaste
 
अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक नेल ब्रश की मदद (with the help of nail brush) से इसे स्क्रब करें और कॉटन बॉल (cotton ball) को गुनगुने पानी में डुबोकर (dip) इसे साफ (clean) कर लें।
 
4. संतरा – Orange
 
नाखूनों को दिन में 2-3 बार संतरे के छिलके से रगड़े (rub with peel of orange) और आपको कुछ ही दिनों में फर्क (change in few days) दिखने लगेगा।
 
5. टी-ट्री ऑयल – Tea Tree Oil

अपने नाखूनों पर एक ड्रॉपर (dropper) की मदद से टी-ट्री ऑयल लगाएं। इसे कुछ मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी (clean it with warm water) से धो लें।  

आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, दादी माँ के नुस्खे , घरेलू नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *