अब कोहनियों का कालापन होंगा इस सस्ते और असरदार तरीके से दूर | Ab elbow ka kalapan hoga is saste aur asardar tarike se door

अब कोहनियों का कालापन होंगा इस सस्ते और असरदार तरीके से दूर | Ab elbow ka kalapan hoga is saste aur asardar tarike se door

लड़कियां अक्सर अपने चेहरे को खूबसूरत अौर ग्लोइंग (beautiful and glowing) बनाने के लिए तरह-तरह की क्रीम (cream) अौर घरेलू तरीकें (home remedies) अपनाती रहती है लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के चक्कर में वह अपनी कोहनियों के कालेपन (blackness of elbows) की अौर ध्यान ही नहीं देती है लेकिन क्या अापको पता अापकी ये कोहनियां अापकी खूबसूरती पर दाग लगा देती है अौर अापको दूसरों के सामने (kn front of others) शर्मिंदा कर देती है। अाज हम अापको कोहनियों अौर घुटनों (elbow and ankle) के कालेपन को दूर करने का सबसे अासान तरीका बताएंगे (easy remedy) जिसको महीनाभर अपना (relief within a month) कर अाप इससे छुटकारा पा सकती है।

यह भी पढ़ें :- एक ज़रूरी खबर, क्या आपको पता है के गंदी हवा आपका दिमाग जाम कर सकती है

यह भी पढ़ें :- इन नुस्खों के इस्तेमाल से स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर

सामग्री – Ingredients

– नींबू का रस – Lemon Juice

– मलाई – Malai

– कॉटन का कपड़ा – Cotton Cloth

कालेपन को हटाने का नुस्खा 

  1. सबसे पहले रात को सोने (first of all in the night) से पहले अपनी कोहनी अौर घुटनों पर नींबू लेकर अच्छे से रगड़ें(rub with lemon properly)। फिर इसे पानी के साथ धों (wash with water) लें।
  2. धोने के बाद अब अपनी ऊंगलियों (fingers) पर मलाई लेकर अपनी कोहनियों पर अच्छे से मसाज (massage on elbows) करें। मसाज करने के बाद इसे कपड़े के साथ बांध (cover with cloth) लें। मतलब कवर कर लें और पूरी रात (cover for whole night like this) एेसे ही रखें।
  3. इस तरीकें को पूरा महीना अपनाएं (use this trick for one complete month) अौर फिर देखें अापकी कोहनियां का कालापन कैसे दूर होगा।

आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, दादी माँ के नुस्खे , घरेलू नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *