A Motivational Story- Old father, Son and Peoples – एक प्रेरणादायक कहानी- बूढ़ा बाप, बेटा और लोग

A Motivational Story- Old father, Son and Peoples – एक प्रेरणादायक कहानी- बूढ़ा बाप, बेटा और लोग

Motivational Story- एक बेटा अपने वृद्ध पिता (old father) को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट. (restaurant) में लेकर गया। खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों (drop food on clothes) पर गिराया। रेस्टॉरेंट. (restaurant) में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों (hate-rate) से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत (calm) था। खाने के बाद बिना किसी शर्म. (without shame) के बेटा, वृद्ध को वॉश रूम .(wash room) ले गया।

उनके कपड़े साफ़ (clean clothes) किये, उनका चेहरा साफ़ किया, उनके बालों में कंघी. (comb) की,चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी (silently) से उन्हें ही देख रहे थे। बेटे ने बिल पे. (paid the bill) किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा।

यह भी पढ़ें :- जानिये आख़िर एकतरफा प्यार से ज्यादातर दिल क्यों दुखता है?

तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध (other old person) ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा ” क्या तुम्हे नहीं लगता. (don’t you think) कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? “

बेटे (son) ने जवाब दिया” नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर नहीं जा रहा। “

वृद्ध (old person) ने कहा ” बेटे, तुम यहाँ छोड़ (leave) कर जा रहे हो,

प्रत्येक पुत्र (every son) के लिए एक शिक्षा. (lesson-सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद (आशा)। “

आमतौर (mostly) पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता पिता (old parents) को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीँ करते और कहते हैं क्या करोगे आप से चला तो जाता (you cant walk) नहीं ठीक से खाया भी नहीं जाता आप तो घर पर ही रहो (better to leave at home) वही अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें :- 8 मैसेज जिनका हर रात ब्रेसबी से इंतजार करती है गर्लफ्रैंड

क्या आप भूल गये (did you forget) जब आप छोटे थे और आप के माता पिता आप को अपनी गोद. (lap) मे उठा कर ले जाया करते थे, आप जब ठीक से खा नही पाते थे (not eating properly) तो माँ आपको अपने हाथ से खाना खिलाती थी और खाना गिर. (food drops) जाने पर डाँट नही प्यार (showing love) जताती थी, फिर वही माँ बाप बुढापे मे बोझ (problem) क्यो लगने लगते हैं???

माँ बाप भगवान. (god) का रूप होते है उनकी सेवा कीजिये और प्यार (give them love) दीजिये…

क्योंकि एक दिन आप भी. (you will be old too) बूढ़े होगें।

You Should Respect Your Parents.

I Love My Parents.

Kahani, kahaniya, hindi kahaniya, Motivational Story, hindi kahani, stories in hindi, kahaniyan, motivational and inspirational kahaniya, Motivational Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *