9 Interesting Facts about the Baby in the Womb – 9 रोमांचक बातें गर्भ में पलने वाले बच्चे के बारे में

9 Interesting Facts about the Baby in the Womb – 9 रोमांचक बातें गर्भ में पलने वाले बच्चे के बारे में

Baby in the Womb- गर्भवती मां. (Pregnant Mother) को यह जानने की बहुत उत्‍सुकता. (excited) रहती है कि उसके बच्‍चे का विकास उसके ही शरीर के भीतर. (inside the body) किस प्रकार होता है। गर्भावस्‍था के दौरान अल्‍ट्रासाउंड. (Ultrasound) के बारे में जाने कुछ खास बातें इसलिए वह समय-समय पर जाकर डॉक्‍टर. (doctor) से भी इस बारे में परामर्श. (consult) लेती रहती हैं। जब मां के गर्भ में बच्‍चा पल रहा होता है तो हर दिन उसके शरीर में एक आश्‍चर्यजनक विकास. (incredible Growth) होता है जिसके बारे में जानकर बड़ा आश्‍चर्य. (shock) लगता है। गर्भावस्था के दौरान उल्टी. (vomiting) होने से बचाएंगे यह खाद्य पदार्थ हर हफ्ते के बाद बच्‍चे के शरीर में एक. (growth of new body part) नए अंग का विकास होता है। आज इस आर्टिकल. (article) में हम आपको बताएंगे कि हर हफ्ते और हर दिन के विकास. (development) के दौरान बच्‍चे के शरीर में शरीर में क्‍या-क्‍य आश्‍चर्यजनक परिवर्तन. (incredible changes) होते हैं।

यह भी पढ़ें :- बच्चों को यह उपहार देकर बढ़ाएं उनका आत्मविश्वास

  1. आंखों और कान का विकास. (development of eyes and ears)- गर्भावस्‍था के 8वें महीने के दौरान बच्‍चे के शरीर. (body of child) में सबसे पहले आंखों और कान का विकास होता है, इस अवस्‍था तक हल्‍का सा चेहरा (slight face) भी बन जाता है।
  1. बाहरी जननांग. (outer body parts)- जी हां, गर्भावस्‍था के 9 वें हफ्ते में बच्‍चे के जननांग. (Testicles of children) बनने लगते हैं। 12 से 13 हफ्ते तक आसानी. (easily) से पता लगाया जा सकता है कि गर्भ में पलने वाला बच्‍चा. (boy or girl) लड़‍की है या लड़का।
  1. पूरा शरीर बनना. (whole body)- गर्भावस्‍था के 12वें हफ्ते तक गर्भाशय में बच्‍चे का शरीर पूरा रूप ले लेता है। इस दौरान इसके शरीर क लम्‍बाई 5 सेमी. होती है। आंखें, नाक, कान, एड़ी और नाखून. (nails) भी बन जाते हैं।
  1. जन्‍म के समय से आधी लम्‍बाई. (half height from the time of birth)- का होना गर्भ में 20 वें हफ्ते के दौरान बच्‍चे के शरीर की लम्‍बाई जन्‍म के समय होने वाली लम्‍बाई से ठीक आधी होती है। यानि लगभग बच्‍चा 18 सेमी. का हो जाता है। इस समय पर बच्‍चे की भौं और पलकें. (Eye Brows) बनने लगती हैं।
  1. सुनने की क्षमता- 24 वें हफ्ते के बाद बच्‍चे में सुनने की क्षमता. (Hearing Power) का विकास होने लगता है। इस दौरान बच्‍चे का चेहरा और बाकी के अंग विकसित होते हैं। इस दौरान चेहरे की त्‍वचा बहुत पतली होती है।
  1. सूंघने की क्षमता- 28 वें सप्‍ताह में बच्‍चे की सूंघने. (Smelling) वाली क्षमता का विकास भी इसी चरण में होता है।

Baby in the Womb

1 Year Baby Care Tips In Hindi – शिशु की त्वचा का कैसे रखे ख़याल – बच्चों की देखभाल

  1. आंखें खुलना- 32 वें सप्‍ताह के दौरान बच्‍चे की आंखें गर्भ में ही खुलने. (eyes start opening) लगती हैं। इसी दौरान बच्‍चे की गर्भ में स्थिति भी बदलती. (situation changes) है। इस समय बच्‍चे की भुजाएं और जांघों का विकास. (growth) होता है जिस वजह से मां को काफी परेशानी (problem) होती है। बच्‍चे का शरीर भी 44 से 55 सेमी. तक हो जाता है।
  1. स्‍वस्‍थ- 40 वें सप्‍ताह के दौरान बच्‍चा शरीर में पूरी तरह विकसित. (developed fully) हो जाता है। यह गर्भावस्‍था का पूर्ण चरण. (complete process) होता है।

     9. वजन (Weight)-  गर्भावस्‍था .(in pregnancy) के पूरे चरण के दौरान बच्‍चे का वजन 2 से 3 किलो होता है। कई बच्‍चे तो 3 से 5 किलो के भी पैदा. (birth) होते हैं। ऐसे बच्‍चे स्‍वस्‍थ. (Healthy Babies) श्रेणी में गिने जाते हैं।

One thought on “9 Interesting Facts about the Baby in the Womb – 9 रोमांचक बातें गर्भ में पलने वाले बच्चे के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *