5 Benefits of Bikini Waxing Which Every Woman Must Know – जानिये बिकनी वेक्सिंग के 5 फायद जो हर महिला को पता होने चाहिए

5 Benefits of Bikini Waxing Which Every Woman Must Know – जानिये बिकनी वेक्सिंग के 5 फायद जो हर महिला को पता होने चाहिए

Bikini Waxing – वर्तमान समय (in present time) में हेयर रिमूव करने यानि अवांछित बाल हटाने के लिए वेक्सिंग (waxing) बेस्ट तरीका है। और ये बिकनी एरिया (bikini area) के बाल हटाने के लिए भी बेस्ट है। बिकनी वेक्सिंग (new trend) नया ट्रेंड है, जिसमें महिलाएं रेजर (razor) की बजाय षरीर के इस नाजुक हिस्से से अवांछित बाल हटाने के लिए वेक्सिंग (using waxing) का इस्तेमाल करती है। पुराने समय (in old times) में महिलाएं अनचाहे बाल हटाने के लिए उन्हें काट देती थी। जो कि बहुत आसान (easy tricks) तरीका है। लेकिन ‘बिकनी बाडी’ में विषेशकर षरीर का ये हिस्सा एक नवजात बच्चे (newborn baby) की तरह दिखना जरूरी होता है।

खैर, सबसे पहले बिकनी वेक्सिंग आखिरकार (what is bikini waxing) क्या है। दरअसल बिकनी एरिया के बालों को वेक्सिंग के (removing hairs) जरिए हटाना ‘बिकनी वेक्सिंग’ कहलाता है। पहले इन अनचाहे बालों को कैंची या षेव (scissor or shave) से हटाया जाता था। लेकिन अब अधिकांष महिलाएं (mostly ladies) कई कारणों के चलते वेक्सिंग करवाना पसंद करती है। वेक्सिंग से अनचाहे बाल जड़ (can remove hairs from root) से हट जाते है। इसका मतलब (it means) किसी तरह के कठोर बाल नहीं रहते, बल्कि बिकनी एरिया की स्कीन स्मूथ (smooth skin of bikini area) हो जाती है। साथ ही, बालों को वापिस आने में लंबा समय लगता है। इसलिए अब आपको जल्दी ही किसी भी समय षेव की चिंता (no need to worry about shave) करने की जरूरत नहीं है।

यह 5 बीमारियां बिना डॉक्टर की सलाह के पैरासीटामॉल दवाई लेने से हो सकती हैं

अगर आप बिच पर हालीडे (holiday on beach) मनाने की योजना बना रहे है, तो बिकनी वेक्सिंग करवाए। ये प्रक्रिया दर्दनाक (might be painful process) हो सकती है, लेकिन इसका परिणाम पूर्णतः (result would be satisfactory) संतोशजनक है। हम यहां आपको वो पांच कारण (5 reasons) बताने जा रहे है जिसकी वजह से महिलाएं ‘बिकनी वेक्स’ कराना पसंद करती हैः

1) कड़े और छोटे बाल नहीं वेक्सिंग बालों को. (remove hair from roots) जड़ से हटाता है। ये आपके षरीर के इस हिस्से के बालों को कठोर करने की बजाय आपको पूर्णतः कोमल. (provides soft skin) त्वचा प्रदान करेगा। जिससे आप बिकनी. (bikini) पहनने की अपनी चाहत को पूरा कर सकेंगे।

2) कम रखरखाव वेक्सिंग के बाद बाल वापिस. (hairs comes very late on bikini area) देर से आएंगे। ऐसे में आपको बिकनी एरिया के बाल हटाने के लिए जो हर महीने. (every month) समय-दर-समय षेविंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. (relief from monthly waxing) उससे निजात मिलेगी।

3) हेल्दी स्किन वेक्सिंग. (healthy skin waxing) से ना सिर्फ बाल रिमूव होते है, बल्कि ये षरीर के इस हिस्से की डेड स्किन सेल्स. (dead skin cells) से छुटकारा पाने में भी मददगार साबित. (proven helpful) होती है।

4) बाद के सूक्ष्म प्रभाव. (small effects) वेक्सिंग का ये तरीका षायद दर्दनाक. (might be painful) हो सकता है लेकिन ये बाल हटाने के अन्य तरीको जैसे षेविंग या एपिलेटर के इस्तेमाल. (way better) से कहीं बेहतर है। ये चीजें त्वचा की सतह. (skin layer) तक नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में किसी प्रोफेषनल. (professional) से वेक्सिंग करना सभी समस्याओं को खत्म. (get rid of the problem) करता है।

5) बेहतर परिणाम. (for better results) इन तथ्यों के अलावा कि वेक्स से बाल. (hairs from wax) वापिस देरी से आते है, ये भी है कि बिकनी एरिया के बाल पतले और मुलायम. (thin and soft hairs) होते है। इसीलिए महिलाएं वेक्सिंग कराना. (like to go for bikini waxing) पसंद करती है।

यह भी पढ़ें :- जानिये भारत में सुहाग रात से जुडे़ हुए कुछ विचित्र रिवाजों के बारे में

अगर आप अपने पहले बिकनी सेषन की योजना बना रहे है, तो निम्न चीजें ध्यान में रखेंः

1) 2-3 दिन पहले सेविंग ना करें. (avoid shaving) वेक्सिंग के दौरान बालों को जड़ों से खींचा जाता है। इस प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए, आपके बालों की मिनिमम लेथ. (minimum length) होनी चाहिए। ताकि वेक्स बालों को पकड़ सकें। ऐसे में बिकनी वेक्सिंग करवाने से 2-3 दिन पहले षेव ना करें. (don’t shave) या इसे किसी और तरीके से ना हटाए।

2) प्रोफेषनल का चयन. (choosing professional) करें ये सुनिष्चित करें कि आप वेक्सिंग करवाने के लिए किसी प्रोफेषनल व्यक्ति. (professional person) का चयन करें क्यूंकि ये षौकिया काम नहीं है। षरीर का ये हिस्सा अत्यधिक नाजुक. (very delicate part) होता है और यहां पर गर्म वैक्स लगाते समय अत्यधिक सावधानी. (be very careful) बरतने की जरूरत होती है।

3) प्रारंभ में अटपटापन महसूस. (feeling irritate) होना आपका पहला बिकनी सेषन थोड़ा अजीब या अटपटापन महसूस करा सकता है लेकिन ये पूरी तरह से प्रयास. (deserve to try) के लायक है। साथ, अगर आपको इस प्रक्रिया के दौरान दर्द से. (possibility of pain in this process) गुजरने की आषंका है, तो आप लोकल एनेस्थिसिया लगाने का आग्रह कर सकते है। इससे आपको दर्द से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

herbal medicine in hindi, natural remedies in hindi, दादी माँ के नुस्खे. desi health tips in hindi, Bikini Waxing

One thought on “5 Benefits of Bikini Waxing Which Every Woman Must Know – जानिये बिकनी वेक्सिंग के 5 फायद जो हर महिला को पता होने चाहिए

  • September 24, 2017 at 5:09 pm
    Permalink

    bahut badiya post sir,

    never knews these much benefits of bikini waxing

    thanks

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *