25 रोचक तथ्य- Part 2 Interesting facts to know – Part 2

25 रोचक तथ्य- Part 2 | Interesting facts to know – Part 2

25 रोचक तथ्य

1.क्या आप जानते है छिपकली का दिल (heart of a lizard) 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.

2.अगर एक बिच्छू (scorpion) पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब (wine) या रस डाल दिया जाए तो यह पागल (mental) हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.

3.एक औसत मनुषय (average human) के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.

4.जो लोग इस को पढ़ रहे है (those are reading this) उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.

5.अगर आप जोर से छीके (sneezing) तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.

6.अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश (try to open your eye) करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.

7.सिर्फ एक घंटा हेडफोन (headphone) लगाने से हमारे कानो (ears) में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

CLICK HERE TO READ: यह 9 ब्रेकफास् टिप् जो कि है वरदान डायबिटीज़ के patients के लिए

25 रोचक तथ्य

8.पूरे जीवन काल (lifetime) के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.

9.आपका दिल (your heart) एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.

10.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ (bones in your feet) आप के पैरों में होती हैं.

11.ऊगलियों के नाखुन (nails of hands) पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.

12.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म (birth with 300 bones) लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.

13.एक औसतन ईन्सान (average human) दिन में 10 बार हसता (laugh) है.

14.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है (impossible) और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड (stop for 1 millisecond) के लिए रुक जाती है.

CLICK HERE TO READ: हर हिन्दु हर धर्म का इंसान जानना चाहेगा प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े 9 रहस्य अवश्य पड़े

25 रोचक तथ्य

15.”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द (biggest word of english) है.

16.’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द (biggest word) है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.

17.’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा (cant make another word) नही आता.

18.’Forty’ एकलौती संख्या है (only number word) जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के alphabetical order से उलट हैं.

19.इंग्लिस के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द (seven words from a word) निकाले जा सकते है -the,there,he,in,rein(लगाम),her,here,ere(शीघ्र),therein,और herein(इसमे).

20.Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है (can see millions of stars) उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश (light) होता है.

21.ज्यादातर विज्ञापनो (mostly advertisement) में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.

CLICK HERE TO READ: सावधान कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नही हो रहा ?

25 रोचक तथ्य

22.पुरूषों (mens) की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो (womens) left side के पर होते हैं.

23.चमगादड (bats) गुफा (cave) से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.

24.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी (drink 25 cows blood) जाते हैं.

25.अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक (pack clothes of 5 days) करता है. मगर जब एक औरत (but when womens going for 5 days) सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि (because she dont know) हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.

25 रोचक तथ्य, gharelu nukshe in hindi, ayurvedic gharelu upchar in hindi, Gazabpost, dunya news, अजब गज़ब, 25 रोचक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *