संक्षेप में जानिये लड़की से दोस्ती और फ्रेंडशिप करने के नुस्खे | Detail mein jaaniye ladki se dosti aur friendship karne ke nuskhe

संक्षेप में जानिये लड़की से दोस्ती और फ्रेंडशिप करने के नुस्खे | Detail mein jaaniye ladki se dosti aur friendship karne ke nuskhe

अगर आपको एक लड़की बहुत पसंद है (if you like a girl a lot) और आप उसे अपना बनाना चाहते है या फ्रेंडशिप करना चाहते है पर आप उसे जानते नही है, सिर्फ़ उसे देखा है और उसके दीवाने से हो गये हो लेकिन अब आपको समझ नही आ रहा है कि, उस लड़की से कैसे बात करूँ और क्या बात करूँ (how to talk and what to talk) तो अब खुश हो जाइए। जी हाँ, खुश इसलिए क्यूंकी अब आपकी इस समस्या को हमेशा के लिए सुलझने (i am going to solve your problem) वाली है। मैं वादा करती हूँ कि, मैं जो यहाँ बताने वाली हूँ अगर आप वो सब ठीक से समझ गये तो, आप किसी भी अंजान लड़की से बड़े आराम से बात (you can talk easily with any unknown girl) और दोस्ती कर सकने में योग्य होंगे । बस तो अब जो मैं बता रही हूँ उसे ध्यान से पढ़ें और समझनें (read it carefully and understand), अगर कुछ कर रहे हैं तो उसे छोड कर अपना पूरा ध्यान यहाँ लगाएं, क्यूंकि अब आपकी ज़िंदगी बदलने (your life is going to change) वाली हैं ।

किसी अनजान लड़की से बात करना ज़्यादातर लोगों के लिए बहुत ही ज़्यादा मुश्किल (very difficult for few peoples) भरा काम है । जबकि कुछ लोग यही काम बड़ी आसानी से कर (easy for some peoples) लेते है । अगर आप भी किसी अनजान लड़की से बात करने मे अजीब महसूस करते हो और लड़की के सामने जाते ही आपकी धड़कने बढ़ जाती है, आपकी बॉडी लैंग्वेज बिगड़ (body language changes) जाती है और पसीना आने लगता है तो सबसे पहले ये जान लो कि – इस बात की जरा भी चिंता करने की जरूरत (nothing to worry about) नहीं है । ये चीज़ बहुत ही सामान्य है, ऐसा सिर्फ़ आपके साथ ही नहीं होता, बल्कि हर दूसरा इंसान ऐसा ही महसूस करता है (everyone coming from this situation) इसलिए इसमे फिकर करने वाली कोई बात नहीं ।

CLICK HERE TO READ: सावधान कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नही हो रहा ?

असल मे, लड़की को अप्रोच करने का कोई रहस्य (not a secret) नहीं है । बस कुछ चीज़े है जो आपको ठीक से करनी होती है (you have to do things right) और फिर संभावनाएं होती है कि जिस लड़की से आप दोस्ती करना चाहते है वो आपको पॉज़िटिव प्रतिक्रिया (Positive Response) दे । आपको कुछ बातो का ख्याल रखना है, जैसे कि वो लड़की आपको गोली नहीं मारेगी (not going to shoot you) इसलिए आपको डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है । दूसरी बात, लड़की को डरपोक किस्म (cowards guys) के लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते, इसलिए आप घबराओ मत (nothing to worry) और पुरे आत्मविश्वास (be in full confidence) मे रहो । जो लोग ये काम आसानी से कर लेते है उन्हे कोई जादू नहीं (they dont know any magic) आता होता, बस वो अपने आप को सही तरह से प्रस्तुत (present- पेश) करते है और आप भी वो आसानी (easily) से कर सकते हो । एक बात हमेशा याद रखो (keep remember this one thing)..

अगर आप सोचते हैं कि आप ये कर सकते हैं तो आप वो बड़ी आसानी (if you think you can than you can do) से कर लेंगे । अगर आपको लगता है कि ये आपसे नहीं होगा तो फिर वो आपसे हो ही नहीं सकता ।

कहने का मतलब ये है कि… सब कुछ आपके उपर (everything is on up to you) है। अगर आपमे उस लड़की को पाने का जुनून और चाहत है और आप उसे किसी भी हाल मे पाना चाहते हो तो आपको वो ज़रूर मिलेगी वरना वो नहीं (otherwise say asta la vista baby) मिलने वाली । पॉज़िटिव रहना सबसे जरूरी है, तो चलो अब शुरू करते है ।

  1. उसे दिखाओ की तुम उसे देख रहे हो – Show here that you are watching her

जब आपको ऐसी लड़की से बात करनी है जो बिल्कुल अनजान है (want to talk to unknown girl) तो सबसे पहले उसे देखो, उसे ये बात पता चलना चाहिए कि तुम उसे देख रहे हो, अगर उसने ये बात नोटीस कर ली कि आप उसकी तरफ देख रहे हो (she notice that you are looking at her) तो समझ लो बिना कुछ कहे आपकी बात शुरू हो गई । लेकिन एक बात का ख्याल रहे कि, उसे देखना है, घूरना (never stare at her) नहीं । बस हल्के से उसकी तरफ नज़रे करो और जैसे ही वो आपकी तरफ देखे, एक सेकेंड के लिए नजरें मिलाओ (do eye contact for 1 second) और फिर कहीं और देखने लग जाओ । फिर देखो और फिर जैसे ही वो देखे आप यहां- वहां देखने लग जाओ । ऐसा अगले दिन भी करो, (do this for same day) उसे देखो और फिर नज़रे हटा लो। वो भी आपकी तरफ जरूर देखेगी। किसी भी हाल मे घबराना नहीं और Positive Attitude मे रहना पुरे confidence के साथ । उसे पक्का यकीन हो जाना चाहिए की तुम (you are looking at her) उसे देख रहे थे । फ्रेंडशिप

  1. नजरें मिलाना और मुस्कुराना – Eye contact and smile

अब उसके साथ नजरें मिलने दो, थोड़ी ज़्यादा देर के लिए नज़रे मिलाओ ( do eye contact for few more seconds now), Eye Contact (नजरों का नजरों से मिलना) (maintain eye contact) मेनटेन करने की कोशिश करो । अगर 3-4 बार उसके साथ आइ कांटेक्ट हो गया तो समझो रेस्पॉन्स पॉज़िटिव (positive response) है.  अगर बार बार आपका आइ कॉंटॅक्ट हो रहा है तो बस समझ लो कि, लड़की चाहती है कि आप उसके पास जा कर बात (she wants you to come and talk) करो । बार बार लड़की का भी आपकी तरफ देखना और आइ कॉंटॅक्ट होने का मतलब है की वो भी इंट्रेस्टेड (she is interested in you) है ।

स्माइल- Smile : एक हल्की सी स्माइल ये बताने के (a light smile) लिए काफ़ी है कि आप उसमे इंट्रेस्टेड है और आपको तुरंत आगे की करवाई करनी चाहिए । उसकी तरह देखते हुए हल्का सा स्माइल करो, अगर वो भी स्माइल करती है तो मतलब अब और देर मत करो । 2-4 बार ऐसा होने पर उसकी बॉडी लैंग्वेज (see her body language) देखो, लड़की की बॉडी लैंग्वेज से आपको साफ़ – 2 पता चल जाएगा (you will understand) अगर वो सच मे आपसे बात करना चाहती है ।

CLICK HERE TO READ: जानिये नपुसंकता दूर कर मर्दांगनी फिर से वापस पाने के नुस्खे

  1. लड़की की बॉडी लैंग्वेज – Body Language of a girl

हालाँकि किसी की बॉडी लैंग्वेज से सब कुछ नहीं जाना जा सकता (cant know everything from body language) पर कुछ हरकतों से बहुत कुछ पता चल जाता है । बॉडी लैंग्वेज से आपको ये बहुत आसानी से पता चल जाता है कि कोई आपसे बात (she is interested in you or not) करने का इच्छुक है या नहीं ।

क्या वो तुम्हारी तरफ देख भी नहीं रही ? क्या उसके हाथ एक दूसरे मे बंधे हुए है? क्या वो म्यूज़िक सुन रही है या बुक पढ़ रही है? (she is listening music or reading book) क्या वो गुस्से वाला मुँह बना रही है? क्या वो ये जानते हुए भी कि तुम उसकी तरफ देख रहे हो, तुम्हारी तरफ देख भी नहीं रही? अगर लड़की इस तरह के साइन दिखा रही है तो हो सकता है वो कहना चाहती है की उसे ये सब पसंद नहीं है (she shows that she dont like you) और तुम उसकी तरफ ना देखो और उसे तुममे कोई दिलचस्पी नहीं है ।

लेकिन, बॉडी लैंग्वेज ही सब कुछ नहीं होते, अपने यहाँ घरों में बच्चों को संस्कार दिए जाते है जो हुमारे संस्कृति की सबसे अच्छी बात है । लड़कियो को समझाया जाता है कि – किसी से फालतू बात नहीं (avoid talking with unknown persons) करना, कोई देखे तो उसकी तरफ मत देखना और और कोई परेशान करे तो घर (tell to parents) पर बताना । तो हो सकता है वो इस कारण भी वैसे बॉडी लैंग्वेज दिखा रही हो । अगर आप अब भी उससे बात करने चाहते हो तो ध्यान से देखो (see carefully) वो कैसा react करती है और सुनो की क्या कहती है और अगर वो आपसे कोई बात नहीं करना चाहती और अकेले रहना चाहती है तो आपको उसकी बात समझनी चाहिए और उसकी फीलिंग्स की (respect her feelings) (आदर करना) करना चाहिए । फ्रेंडशिप

  1. लड़की से बात करो – Talk to her

अब बारी आती है असली चैलेंज (real challenge) की। बहुत लोगों को लड़की से बात करने मे घबराहट (afraid) होती है, अगर आप भी उनमे से एक हो तो मेरी एक बात ठीक से समझ लो… असल मे किसी भी लड़की से बात करना उतना मुश्किल नही है (not difficult) जितना आप समझते हो । आपका दिमाग़ हज़ार तरफ की बाते सोचने लगता है (thinking about thousand of things) कि – अगर उसे अच्छा नहीं लगा तो वो क्या करेगी, अगर उसे बुरा लगा तो कुछ पंगा ना हो जाए, ये ना हो जाए, वो ना हो जाए । ऐसी ही बहुत सी बाते आपके दिमाग़ मे आने लगती है । इसका एक ही इलाज है…. पहले से ही सोच लो कि उससे बात करनी है या नहीं, अगर नही करनी तब तो (its finish when you dont want to talk) बात ही ख़त्म। और अगर बात करनी है तो सोच लो कि क्या बात करनी है । एक बार फैसला कर लिया, बस फिर उसके बाद कुछ मत सोचो । दिमाग़ मे ऐसी वैसी बहुत सी बातें आएगी उनकी तरह ध्यान मत दो । बस उस लड़की के बारे (think about her and relax) मे सोचो और Relax रहो ।

यहाँ घबराना सबसे बड़ी बेवकूफी (stupidity) है, सुना है ना कि – `प्यार किया तो डरना क्या`, आज वो बात सच करने का मौका (time to make it true) आ गया हैं । एक बात याद रखना, जो इंसान अपनी दिल की बात बताते हुए घबराता है, डरता है, या सिर से पाँव तक पसीने मे तर-बतर (body filled with sweat) हो जाता है उसे वो लड़की कभी नही मिलने वाली । सो अगर आप उस लड़की को अपनी दोस्त बनाना चाहते हो तो ये सब छोड़ना होगा जो कि बहुत आसान है । लड़की चाहती है कि जिस लड़के से वो फ्रेंडशिप (friendship) करे, प्यार करे वो बोल्ड (bold) हो, अपनी दिल की बात खुल कर कह सके इतनी हिम्मत (bravery) रखता हो । और अगर आप इसी जगह फेल (fail) हो गये तो उसे पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन (not possible to get her) हो जाएगा ।

CLICK HERE TO READ: जानिये लड़कियों की इसी आदत पर आखिर क्यों मरते हैं लड़के

▼ लड़की से बात करने के टॉपिक – Topics for talking with girl

जैसा कि मैने पहले कहा, लड़की से बात करने के लिए किसी स्पेशल टैलेंट की ज़रूरत (no need of any special talent) नहीं है, बस आप मे हिम्मत होनी चाहिए, चेहरे पर हल्की सी मुस्कराहट (light smile on face), अच्छी सी Personality और मुँह मे आवाज़ होनी चाहिए बस। और मुझे पूरा यकीन है आप मे ये सब गुण है । इसलिए आप भी ये काम बड़ी आसानी से कर (you can do it easily) सकते हो। कई लोगों मे हिम्मत तो होती है पर बात क्या करनी है उन्हे ये नही समझ आता तो उसनके लिए कुछ चीज़े मैं यहाँ बताती हूँ..

उसके पास जा कर, स्माइल के साथ अच्छे से `Hi…` बोलो । हो सकता है वो कुछ जवाब ना दे, तो फिर से बोलो – `Hello..` वो कुछ न कुछ जरूर बोलेगी, मान लो उसने कहा – “हाँजी…!?” अब आप हल्के से स्माइल के साथ सिचुयेशन (situation) के हिसाब से, उसके बारे मे आपको जो भी जानकारी है उससे रिलेटेड (related) या उसके हिसाब से कुछ भी पूछो । फ्रेंडशिप

जैसे कि..

आप कहीं जॉब (job) करती हो ?

आपका नाम (name) क्या है ?

आप कौन से स्कूल / कॉलेज (school/ college) मे हो ?

आपसे कुछ बात करनी थी।

आप ब.टेक (b.tech) कर रही हो ?

आप XYZ नगर (city) मे रहती हो ?

आप पहले XYZ स्कूल (school)मे पढ़ती थी ?

आप शिवानी की फ्रेंड (friend) हो ?

मैने आपको कहीं (i see you) देखा है ?

आप पहले कॉल सेंटर (call center) मे काम करती थी ?

आप कहाँ रहती (where do you living) हो ?

आप दिल्ली (delhi) से हो ?

आप रॉबिन की सिस्टर (sister of robin) हो ?

जब आप ये सवाल या अपना ही कोई सवाल लड़की से पूछोगे तो वो सामने से ये जरूर पूछेगी की – `आपको इससे (none of yous business) क्या?`, `आप ये क्यू पूछ रहे (why you asking this) हो`, `आपको इससे क्या मतलब` तब आप सोच समझ के जल्दी से कुछ अच्छा सा जवाब दो ताकि वो आपसे बात करना शुरू करे । यहाँ आपको अपनी बुद्धि (Intelligence) दिखानी है कि आप कितने स्मार्ट (how smart you are) हो। सब कुछ मैने आपको विस्तार (everything i tell you in detail) में बता दिया है, बस ये आपको खुद सोचना है, क्यूंकि वो क्या बोलेगी इसके ऊपर आगे की बात हो सकती है ।

इस तरह के किसी भी टॉपिक पर उससे कोई नॉर्मल सा (ask her a normal question) सवाल पूछो। सीधा ये मत बोलो कि – `मुझे आप बहुत पसंद हो, क्या आप मुझसे फ्रेंडशिप (will you do friendship with me) करोगी?` पहले लड़की से थोड़ी सी दोस्ती करो, उसे जानो और उसके इंट्रेस्ट्स (interests) के बारे मे पता करो। हो सकता है उसके बारे मे जानने के बाद, उसका स्वाभाव (nature) और उसकी थिंकिंग (thinking) समझने के बाद आप खुद उसके साथ फ्रेंडशिप (you dont want to do friendship with her) ना करना चाहो, सो डाइरेक्ट प्रपोज़ (direct purpose) करने की बजाए पहले एक दूसरे को थोड़ा जानो और समझो। फिर अगर ठीक लगता है और आपको लगता है कि आप दोनो की रिलेशनशिप अच्छी हो सकती है, आप दोनो एक दूसरे के साथ खुश रह सकते हो तो उसे प्रपोज़ (than propose her) करो । फ्रेंडशिप

यह भी पढ़ें :- जानिये लड़कों की किस तरह की ड्रैसिंग सेंस पर फिदा होती है लड़कियां

सबसे जरुरी बात – Very important thing- अगर लड़की सकारात्मक प्रतिकिर्या (not giving Positive Response) नहीं देती या आपसे बात करने मे दिलचस्पी नही दिखाती (not showing interest) तो आपको उसकी फीलिंग्स की कदर (respect her feelings) करनी चाहिए और पीछे हट जाना चाहिए । ज़बरदस्ती करके अपने और उसके लिए प्रॉब्लम्स खड़ी (creating problems) करना महा बेवकूफी है ।

अलग लड़की का लड़कों मे अलग टेस्ट (taste) होता है, जैसे लड़को का लड़कियो के लिए होता है । एक लड़की को लग सकता है कि आप उसके टाइप (you are not her type) के नहीं हो, वहीं हो सकता है किसी दूसरी लड़की को ये लगता हो कि – `आप ही उसके सपनो के राजकुमार (prince of her dreams) हो`

एक और जरूरी बात – One more important thing- अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो और उसे इंप्रेस करना चाहते हो (Want to impress her) तो आपको अपने आप को फिट और सेहतमंद रखने की शख्त (you have to be fit and healthy) जरूरत है । कोई भी लड़की ऐसे लड़के से दोस्ती करना ज़्यादा पसंद करती है जो फिट हो, जिसकी personality अच्छी हो, ढंग के कपड़े पहनता हो (wearing good clothes) और हिम्मत वाला हो । लड़की नहीं चाहेगी की उसके बॉयफ्रेंड का बड़ा सा पेट (big stomach) निकला हो और उसकी सब सहेलियाँ उसका मज़ाक उड़ाए। वैसे भी सबको फिट रहना चाहिए चाहे लड़की पटानी हो या ना ।

एक सिंपल सा फैक्ट है (simple fact) अगर आप अपने आप को ही नालायक (idiot) मनोगे तो कोई दूसरा आपको समझदार कैसे मान सकता है । इसलिए प्यारे दोस्त, अगर आप दुनिया जीतना चाहते हो तो आपको सिकंदर खुद (you have to be a sikandar) बनना पड़ेगा । पसंद की लड़की चाहिए तो वो आपको अपनी कोशिश और आत्मविश्वास (your confidence) से ही मिल सकती है । मैं आपको रास्ता दिखा सकती हूँ, किला आपको खुद फ़तेह करना है । फ्रेंडशिप

फ्रेंडशिप, dadi maa ke nuskhe in hindi, फ्रेंडशिप, gharelu nukshe in hindi, ayurvedic gharelu upchar in hindi, फ्रेंडशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *