विस्तार से जानिये क्या है पूर्ण हेल्थ चेक-अप और उसके फाय्दे? -Know All About The Complete Health CheckUp

विस्तार से जानिये क्या है पूर्ण हेल्थ चेक-अप और उसके फाय्दे? -Know All About The Complete Health CheckUp

Complete Health CheckUp – कोई भी व्यक्ति (person) कभी भी बीमार होना नहीं चाहता लेकिन बीमारी अनियमित दिनचर्या (irregular daily routine) वाले किसी भी व्यक्ति को जकड़ (caught) सकती है। किसी भी रोग का इलाज (treatment) करवाने से अच्छा है कि उसकी रोकथाम (safety) की जाए। रोकथाम के लिए आवश्यक है कि रोगों की शुरुआत में ही पहचान (know the diseases on early stage) कर ली जाए।

बीमारियों से बचने के लिए हमें नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच (regular medical checkup) करवानी चाहिए। अगर आप स्वस्थ (healthy) और तंदुरुस्त (fit) है तो भी आपको अपने स्वास्थ्य का नियमित चेक- अप करवाना चाहिए। नियमित हेल्थ चेक-अप (regular checkup) और स्क्रीनिंग टेस्ट (screening test) से रोगों का समय पर पता चल जाता है, जिससे बीमारी के बढ़ने से पहले ही उसका इलाज (treatment) किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- हाथ या पैर में प्लास्टर लगने के बाद क्या करें और क्या ना करें | What do and what no to do in plaster

कुछ जरूरी हेल्थ चेक-अप – Some Very Important Health Checkups and Tests

    हड्डियों का चेक-अप (bones checkup)

    स्‍किन टेस्‍ट (skin test)

    डेंटल चेक-अप (dental checkup)

    थायरॉइड टेस्‍ट (thyroid test)

    कोलेस्‍ट्रॉल और लिपिड टेस्‍ट (cholesterol and lipid test)

    ब्लड टेस्ट (blood test)

    शुगर टेस्‍ट और डायबिटीज स्क्रीनिंग (sugar test and diabetes screening)

    ईएनटी (ENT) चेक-अप (ENT checkup)

यह भी पढ़ें :- दिल को तंदरुस्त और सेहतमंद रखने में आयुर्वेद है मददगार

उपचार से आसान है रोकथाम – Prevention of disease/ infection is easy than cure

किसी भी बीमारी के इलाज (treatment of disease) से ज्यादा जरूरी उसकी रोकथाम होती है। कम्पलीट हेल्थ चेक-अप पैकेजेस (complete heath checkup packages) का इस्तेमाल करके आप अपनी सेहत का ध्यान (care of health) रख सकते हैं।

हेल्थ पैकेजेस में आपके शरीर की बारीकी (deep checkup of your body) से जांच की जाती है। इनमें सभी उम्र (any age) के लोगों की स्वास्थ्य जरूरत (health needs) को ध्यान में रखा जाता है, इसके अलावा महिलाओं और वृद्ध (womens and old peoples) लोगों के लिए विशेष रूप (special) से फुल हेल्थ चेक-अप पैकेज उपलब्ध (available) कराये जाते हैं।

आयुर्वेदिक उपचार, Complete Health CheckUp, household remedies in hindi, Complete Health CheckUp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *