बालों को काला करने वाला तेल बनाइये आमला और कढ़ी पत्‍ते से | Baalon ko kala karne wala tel banaiye amla aur curry patte se

बालों को काला करने वाला तेल बनाइये आमला और कढ़ी पत्‍ते से | Baalon ko kala karne wala tel banaiye amla aur curry patte se

 ● क्‍या आपके बाल मात्र 20 या 30 की उम्र में ही सफेद होना शुरु हो चुके हैं? अगर हां, तो यह इसके कई कारण (reasons) हो सकते हैं, जैसे खराब लाइफस्‍टाइल (bad lifestyle) या फिर भोजन में सही प्रकार का पोषण ना मिलना। अगर आप अपने सफेद बालों को काला करने के लिये हेयर डाई का प्रयोग (use) करते हैं, तो उसे तुरंत ही बंद (stop) कर दें और प्राकृतिक नुस्‍खे (natural remedies) आजमाएं। बालों में अगर साधारण तेल (simple oil) लगाते हैं तो उसकी जगह पर कडी पत्‍ते और आमले के तेल का प्रयोग करें। कडी पत्‍ते वाला तेल बालों को काला करने में मददगार (helpful) साबित होता है। आइये जानते हैं कि कडी पत्‍ते और आमले का तेल बनाया कैसे जाता है। इन तेलों का नियमित प्रयोग (regular use) करने से आपके बालों में जान आएगी और वह काले बनेगें।

Click Here to Buy:- L’Oreal Paris Casting Creme Gloss, Darkest Brown 300, 87.5g+72ml

1) कडी पत्‍ता तेल तेल बनाने की विधि – How to make kadi patta oil
कडी पत्‍ते का एक गुच्‍छा ले कर उसे साफ पानी से धो (clean in water) लें और सूरज की धूप (sunlight) में तब तक सुखा लें, जब तक कि यह सूख कर कड़ी ना हो जाए। फिर इसे पाउडर के रूप (crush in powder shape) में पीस लें अब 200 एम एल नारियल के तेल (coconut oil) में या फिर जैतून के तेल (olive oil) में लगभर 4 चम्‍मच कडी पत्‍ती मिक्‍स (mix) कर के उबालिये (boil)। 2 मिनट के बाद आंच बंद कर के तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये। तेल को छान कर किसी एयर टाइट शीशी में भर (fill in air tight bottle) कर रख प्रयोग करने का तरीका हफ्ते में एक या दो बार इस कडी पत्‍ते का तेल जरुर (must use 1-2 times a week) लगाएं। अपनी दीजिये। उंगलियों (fingers) को सिर पर हल्‍के हल्‍के घुमाते हुए सिर पर तेल फैलाएं। सिर धोने से 40 मिनट पहले यह तेल लगाएं। इस विधि से यह तेल सफेद हो रहे बालों को काला करने में मदद (help) करेगा।

CLICK HERE TO READ: जानिये कैसे अमरूद के इस्तेमाल से बालों का झड़ना होगा 100% कम

यह भी पढ़े:- बालों के लिए कौन सा तेल है उत्तम

2) आमला तेल – Amla Oil
आमला एक प्राकृतिक डाई (natural dye) के रूप में पुराने जमाने की महिलाओं (womens) दृारा प्रयोग किया जाता था।

● इस तेल को बनाने की विधि –
ताजा आमला ले कर उसे छोटे टुकड़ों में काट (cut in small pieces) लें और उसका बारीक पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट बनाते वक्‍त उसमें रोज वॉटर का भी प्रयोग (use rose water) कर सकते हैं। इस पेस्‍ट को अपने हेयर ऑयल के साथ मिक्‍स (mix in hair oil) कर के किसी कपड़े या फिर ढक्‍कन से बिल्‍कुल कस के बांध दीजिये। अब आमला को तेल के साथ बिल्‍कुल मिक्‍स (mix) हो जाने दीजिये, ऐसा होने में लगभर 1 हफ्ता लगेगा। एक हफ्ते के बाद तेल को छान कर किसी साफ शीशी में भर (fill in clean bottle) लीजिये।

CLICK HERE TO READ: जानिये कैसे सिर्फ़ एक आलू से दूर हो जाएगी आपके बालों से जुड़ी 3 प्रॉब्लम

● प्रयोग करने की विधि :-
सोने से पहले रोज रात को यह तेल लगाएं और इससे अपने सिर की अच्‍छे से मसाज (massage) करें। अगर इस तेल को हल्‍की आंच पर गरम (hot on low flame) कर के लगाया जाए तो जल्‍दी असर दिखेगा। अगली सुबह सिर को शैंपू से धो लें (clean hair with shampoo)। इस आमला ट्रीटमेंट को आप रोज या फिर हर दूसरे दिन आजमां सकती हैं। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।

☆ टिप्‍स :-
अपने भोजन में नियमित रूप (use regularly) से कडी पत्‍ता शामिल करें और जितना हो सके तनाव (stay away from stress) से दूर रहें। इससे आपके बालों को काला होने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े:- बालों के लिए कौन सा शैम्पू  है बढ़िया

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे,hair care in hindi, hairstyles in hindi, hair care in hindi

2 thoughts on “बालों को काला करने वाला तेल बनाइये आमला और कढ़ी पत्‍ते से | Baalon ko kala karne wala tel banaiye amla aur curry patte se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *