धन और स्वास्थ्य की हानि से ख़ुद को और परिवार को बचाने के लिए अप्नाये यह नुस्खे | Dhan aur swasthya ki haani se khud ko aur parivaar ko bachane ke liye apnaye yeh nuskhe| Know some Vastu Tips For wealth and health | Top 10 Vastu Tips for health, Vastu Shastra Tips for money

धन और स्वास्थ्य की हानि से ख़ुद को और परिवार को बचाने के लिए अप्नाये यह नुस्खे | Dhan aur swasthya ki haani se khud ko aur parivaar ko bachane ke liye apnaye yeh nuskhe| Know some Vastu Tips For wealth and health | Top 10 Vastu Tips for health, Vastu Shastra Tips for money

जगत के पालनहार भोलेनाथ (lord shiva) ने मानव कल्याण के लिए वास्तु विज्ञान (vastu shastra) का जनन किया है। वास्तु विज्ञान में जीवन को सुख-वैभव से कैसे व्यतित किया जाए इसका वर्णन (description) मिलता है। ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम हैं जिन्हें अनजाने में करने से आर्थिक परेशानीयां (financial problems) घर कर लेती हैं।

* वॉशरुम (washroom) और शौचालय (toilet) के दरवाजों को बंद रखें।

* घर में दैवीय शक्तियों वाले पेड़-पौधों (tree and plants) का रोपण करें जैसे तुलसी, मणि प्लांट (money plant) आदि कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधों (toxic plants) का रोपण न करें। इन पौधों से धन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित (effect) होते हैं।

CLICK HERE TO READ: जानिये शंखपुष्पी का उपयोग, चमत्कारिक गुण, नुस्खे और लाभ

* व्यापार करते समय उत्तर दिशा की ओर मुख रखें। कैश बॉक्स (cash box) और महत्वपूर्ण कागज (important papers or documents) जैसे चैक-बुक आदि दाहिनी ओर रखें। इससे धन के साथ-साथ मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

* घर का ईशान कोण साफ और स्वच्छ (clean) रखें।

* भगवान लक्ष्मी-नारायण का चित्र (photo bhagwan laxmi narayan) अथवा स्वरूप स्थापित कर सकते हैं। इससे आर्थिक उन्नति (financial growth) होती है।

* घर को नजर दोष से बचाने, सुखी और समृद्ध बनाए रखने के लिए घर के मंदिर (temple in home) में सुबह और शाम दीपक जलाएं।

* किचन (kitchen) में कोई भी दवा (medicine) न रखें इससे रोग समाप्त नहीं होता अथवा आए दिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां (health related problem) बनी रहती हैं।

* घर में धन संचय करने के लिए उत्तर दिशा में अक्वेरियम (aquarium) अथवा पानी का फव्वरा लगाएं।

CLICK HERE TO READ: यह है धन प्राप्ति के कुछ अचूक उपाय, जो हर किसी की सोई किस्मत को जगाये

* जिस स्थान पर घर का कीमती सामान रखें वहां प्रतिदिन सफाई (clean it everyday) करें। उस स्थान पर गंदगी जमा रहेगी तो धन की हानि (loss of money) होगी।

* घर की दीवारों में पड़ी दरारों (crack in walls of home) को अनदेखा न करें। इससे तुरंत भरवाएं अन्यथा बचत में कमी आने लगती है।

* बच्चों को घर की दीवारों एवं फर्श पर पेंसिल (pencil), चॉक (chalk) या कोयले (coal) से कुछ भी लिखने न दें। इससे परिवार पर ऋण चढ़ता है।

* मंदिर और बैडरूम (dont make temple and bedroom together) अलग-अलग बनाएं अन्यथा घर में धन का अभाव, दुख और संताप बना रहता है।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *