जानिये 11 लक्षण और उपाय खराब ब्लड सर्कुलेशन के | Jaaniye 11 lakshan aur upaaye kharab blood circulation ke

जानिये 11 लक्षण और उपाय खराब ब्लड सर्कुलेशन के | Jaaniye 11 lakshan aur upaaye kharab blood circulation ke

क्या आप जानते हैं कि रोज़ाना 5 लीटर से ज्यादा खून (blood) आपके पूरे शरीर में सर्कुलेट (circulate) होता है, यही ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) आपके पूरे शरीर को ठीक से काम करने में मदद करता है। इससे आपके शरीर के सारे अंग ठीक से काम करते हैं, साथ ही शरीर का तापमान (temperature) भी नियंत्रित रहता है।

यदि सर्कुलेशन ख़राब हो जाये तो आपके शरीर में कई सारी बीमारियां (diseases/infections) पनपने लगेंगी। बुरे सर्क्यलेशन से आपका मस्तिष्क (brain) , हृदय, लिवर, किडनी और अंगों को गंभीर नुकसान (serious loss) हो सकता है। यह किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है क्योंकि यह बहुत धीमी प्रक्रिया होती है।

CLICK HERE TO READ: जानिये खून की कमी यानी के एनीमिया के लक्षण और नुस्खों के बारे में

ब्लड सर्कुलेशन के कुछ कारण होते हैं – जैसे धूम्रपान (smoking), व्यायाम की कमी, लंबे समय तक बैठे रहना, गलत खान-पान की आदतें, गर्भावस्था (pregnancy) और वजन बढ़ना (weight gain) आदि।

आज हम आपको जानकारी देंगे कि खराब ब्‍लड सर्कुलेशन के क्‍या लक्षण हो सकते हैं, तो ज़रा ध्‍यान दें…

हाथ और पैर ठंडे हो जाना सही ब्लड सर्कुलेशन आपके शरीर के तापमान (temperature) को सामान्य रखता है। वही ख़राब सर्कुलेशन आपके शरीर के तापमान को कम कर देता है। जिसकी वजह से भुखार (fever) होता है साथ ही हाथ और पैर ठंडे होने लगते हैं।

हाथों और पैरों में सूजन (swelling) ख़राब सर्कुलेशन से आपकी किडनी पर असर पड़ता है जिसकी वजह से हाथों और पैरों में सूजन (swelling) होने लगती है।

थकावट ख़राब सर्कुलेशन से सांस लेने में दिक्‍कत आएगी साथ ही गले की मांसपेशियों पर ज्यादा ज़ोर पड़ेगा जिसकी वजह से आप रोज़ के काम नहीं कर पाएंगे। यही नहीं ख़राब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर में कम ऑक्सीजन (oxygen) पहुंचेगी और सही पोषक तत्व नहीं पहुंच पाने की वजह से मांसपेशियों में दर्द रहेगा और आपको थकान (laziness) होने लगेगी।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) ख़राब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से प्रजनन अंगों में सही मात्र में रक्त प्रवाह नहीं होगा जिसकी वजह से इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है।

CLICK HERE TO READ: जानिये प्रेगेंसी के दौरान शारीरिक संबध बनाने से मिलने वाले फायदे के बारे में

पेट की समस्‍या ख़राब ब्लड सर्कुलेशन पूरे शरीर के साथ साथ गैस्ट्रोइन्टेस्टनल ट्रैक्ट में भी खून को ठीक से नहीं पंहुचा पाता है। जिसकी वजह से ख़राब पाचन (bad digestion) और कब्ज की शिकायत होने लगती है।

ब्रेन फंक्शन (brain fucntion) ख़राब ब्लड सर्कुलेशन आपके दिमाग पर भी असर (effect on brain) डालता है। इसकी वजह से आपको चक्कर आएंगे, ठीक से ध्‍यान नहीं लगा पाएंगे और भूलने की बीमारी भी होने लगेगी।

कमजोर इम्यून सिस्टम (week immune system) ख़राब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से शरीर बाहरी बिमारियों से लड़ नहीं पाता है जिसकी वजह से आप जल्दी जल्दी बीमार पड़ेंगें। और अगर आपको कोई घाव या चोट लगी तो वह जल्दी ठीक नहीं होगी।

भूख की कमी ख़राब ब्लड सर्कुलेशन से लिवर कमज़ोर (liver gone weak) हो जाता है, और भूख कम लगने लगती है। इससे वह इंसान कम खाता है जिसके कारण वजन घटने (loosing weight) लगता है।

त्वचा का रंग (skin color) फीका पड़ना ख़राब ब्लड सर्क्यलेशन की वजह से पूरे शरीर में ऑक्सीजन (oxygen) नहीं पहुचती है इससे शरीर के ऊतकों और अंगों पर असर पड़ता है। जिससे त्वचा का रंग बदल जाता है इस में त्वचा नीली पड़ जाती है।

वैरिकोज वेन्‍स जब पैरों की नसों में मौजूद वाल्‍व, कमजोर हो जाती है, तो नसें कमजोर होकर फैलने लगती हैं या फिर ऐंठ जाती हैं, इसे वैरिकोज वेन्‍स की समस्‍या कहते हैं।

पैर में अल्सर (ulcer) ख़राब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से पैर की त्वचा पर घाव और चकत्ते के साथ, कभी कभी त्वचा के अंदर सूखे लाल धब्बे भी हो जाते हैं।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

3 thoughts on “जानिये 11 लक्षण और उपाय खराब ब्लड सर्कुलेशन के | Jaaniye 11 lakshan aur upaaye kharab blood circulation ke

  • January 29, 2018 at 7:56 am
    Permalink

    permanant treatment for sugar, gathiya, piles and any disease
    contact
    swasti aarogya siddhi kendra
    8400086039

    Reply
  • February 5, 2018 at 9:41 pm
    Permalink

    Mujhe kafi din se gas ki pareshani ho rahi hai. Raat m zyada dikkat hoti hai.aur pure badan m girawat aur pura badan thanda pad jata hai.ghabrahat b hoti hai.
    Kya y bs gas h ya fr blood circulation ki wajah se esa ho rha h?

    Reply
    • February 6, 2018 at 4:31 am
      Permalink

      shakir bhai, jyada problem ho tosirf 1 packet ENO le lo. kuch hi seconds mein sab theek ho jaayega. bakai khana khaake thodi walk kar lo sab theek ho jaayega…

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *