जानिये सफलता पाने के 8 सूत्रों के बारे में – Know about Top 8 success formula in Hindi

जानिये सफलता पाने के 8 सूत्रों के बारे में – Know about Top 8 success formula in Hindi

success formula – दुनिया (world) में दो ही तरह के लोग है एक तो वो जो सफल (successful) है और दूसरे वो जो नहीं है (those are not) जिनकी तादाद सफल लोगो से कंही ज्यादा है इसका साफ मतलब (clearly means) है जो लोग हमारी तुलना में सफल है वो लोग कुछ तो अलग करते ही है जो असफल होने वाले लोग नहीं (are not doing) करते है और किसी भी व्यक्ति का व्यापार (person or business) में सफल होने के पीछे एक कहावत है कि ” किसी व्यापार में सफल होने के लिए कोई ऐसा तथ्य (facts to know) जानना होता है जो बाकि के लोग नहीं जानते है (which other people don’t know) ऐसे ही सफल होने वाले लोगो के नेचर (nature) में भी कुछ खास बातें होती है जो उन्हें सफल (make them successful) बनाती है | लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी चीज़े (basic things) है जिनका ध्यान रखकर अगर हम जिन्दगी में आगे बढ़ते (grows in life) है तो काफी हद तक सफलता के करीब पहुँच सकते है चलिए इस बारे में आगे बात करते है –

CLICK HERE TO READ: रोज़ काम सकने वाले सदाबहार पुराने नुस्खे

किसी को बीच में नहीं टोके – never interrupt anyone in between–

अगर आप सच में सफल (want to be successful in reality) होना चाहते है तो एक बात का हमेशा ध्यान (always care this) रखें कि किसी भी व्यक्ति को बीचे में नहीं टोके जब तक वो अपनी बात पूरी (till not complete his talk) नहीं कर लेता है | एक अच्छा श्रोता (good listener) बने और लोगो को ध्यान से सुने (listen carefully) और कोशिश करे कि उनकी सफल असफ़ल कहानियों के बीच में आपके काम आ सकने वाले फैक्टर्स खोजे (search the factors) और देखें लोगो ने क्या गलतियाँ (mistakes) की है और उनसे सीखने की कोशिश (try to learn) करे |

मना करना सीखें – Learn to say NO–

सफल लोगो में एक सबसे अलग बात (different thing) जो होती है वो ये है कि वो लोग जानते है कि मना केसे किया (they know how to say no) जाता है इसलिए वो ऐसे ही सामने वाला नाराज (angry) नहीं हो इसके डर (fear) से फालतू की जिम्मेदारियां (extra responsibilities) नहीं लेते है |क्योकि उन्हें पता है उन्हें किस तरह से काम करना है इसलिए अपने काम के आड़े (hurdles in their work) आने वाली किसी भी जिम्मेदारी को जो उनकी जरूरतों से बाहर (out of their needs) की होती है को लेने से बचते (avoid) है |

गोसिप से बचे- Avoid Gossip

किसी भी गोसिप का हिस्सा (don’t want to be a part of gossip) बनकर समय खराब नहीं करें क्योंकि आप जानते है आपको क्या करना है इसलिए गॉसिप का हिस्सा बनाकर समय खराब करना कोई समझदारी (sensible) नहीं है | जो किसी और के बारे में बात करता है जाहिर सी बात है आपके बारे में भी (talking about you with others) बात करता ही होगा | सफल लोग खुलकर (talking openly) बात करते है |दूसरों की चर्चा (discussing about other) में समय बर्बाद करना (time waste) एक बड़े स्तर की बेवकूफी (high level of stupidity) है |

success formula

CLICK HERE TO READ: जानिये आखिर यह 7 फल और सब्जियां कैंसर के जानी दुश्मन कैसे हैं

सही समय पर शुरुआत करें – Start on Right Time–

सफल लोग अपने day starting with planing दिन के शुरुआत के साथ कर लेते है कि पूरे दिन भर उन्हें किस तरीके (how to work whole day) से काम करना है और किस को प्राथमिकता (priority) देनी है इसलिए वो लोग जल्दी उठते है अपना दिन प्लान (plan their day) करते है और किसी भी मीटिंग (meeting) में देर से नहीं जाते है | समय की यही पाबन्दी (limitations of time) उन्हें बाकि लोगो से अलग (change from other peoples) कर देती है |

भावनाओं पर काबू रखें – Control your feelings –

ऐसे लोग दूसरे लोगो के कम को judge करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देते (focus on their work) है और इसलिए वो लोग अन्य सफल लोगो से प्रेरणा (motivation) लेते हुए मंजिल की (reaching to their targets) और बढ़ते जाते है | अपनी भावनाओं (feelings) पर नियंत्रण (control) रखते हुए वो किसी के कम में कमियां निकालने की बजाय अपने काम और skills में इम्प्रूवमेंट (improvement) करते जाते है जिसका नतीजा (result) बाद में उन्हें सफलता (come sin the shape of success) के रूप में प्राप्त होता है |

अतीत को हावी होने दे – Avoid your past life–

जिन्दगी (life) में हर कोई सफल पैदा (not born successful) नहीं होता और हर किसी को अपनी जिन्दगी खुद (have to make their life itself) से बनानी होती है और जब हम अपने लिए ऐसा करते है तो बहुत सम्भावना है कि हम गलतियाँ (possibilities) भी करते है लेकिन ऐसे में अपनी गलतियों से सबक (learn from mistakes) लेना चाहिए आपके आज के काम के बीच (between your work) में अपने अतीत की गलतियों को कभी आड़े नहीं आने दे |

किसी की नक़ल नहीं करें – Avoid doing cheating–

सफल व्यक्ति. (successful person) बाकि लोगो से प्रेरणा. (motivation) तो लेते है लेकिन वो उनके जेसे बनने की. (but not trying to be like them) कोशिश नहीं करते है | वो अपने सरल सहज और मूल स्वाभाव. (basic behavior) में बने हुए हमेसा कुछ न कुछ रचनात्मक. (trying to be creative) करने की कोशिश करते है |

success formula

CLICK HERE TO READ: क्या आपको पता है मृत्यु (मौत) के बारे में यह कुछ अजब गज़ब बातें

दोष नहीं दें – Never blame anyone–

आज के दौर में जो लोग सफल. (successful) है उन्हें विरासत में कुछ अधिक नहीं. (not get much) मिला था और उन्होंने अपना साम्राज्य. (stand their own business) खुद ही खड़ा किया है इसलिए ऐसा नहीं सोचे कि आपके पास समय कम है या संसाधन कम. (less resources) है बल्कि पूरे उत्साह. (full excitement) से अपनी दिशा में काम करें ।

ये कुछ खासियतें. (specialties) है जो सफल लोगो को असफल लोगो .(crowd of unsuccessful peoples) की भीड़ से अलग करती है अगर आप भी इनमे से कुछ अपने में डेवलप. (develop) कर पाने के सक्षम. (capable) होते है तो आप भी जिन्दगी में उन्ही की तरह ऊँचाई को छू सकते. (can reach to any height of success) है और भीड़ से अलग हो सकते है ।

दादी माँ के नुस्खे, success formula, घरेलू नुस्खे gharelu nuskhe in hindi for health, dadimaa ke nuskhe, success formula

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *