जानिये बिल गेट्स के 11 नियम जो आपको जिंदगी में कभी भी विफल नहीं होने देंगे । By Reading These 11 Rules Of Bill Gates You Will Never Fail In Your Life

जानिये बिल गेट्स के 11 नियम जो आपको जिंदगी में कभी भी विफल नहीं होने देंगे । By Reading These 11 Rules Of Bill Gates You Will Never Fail In Your Life

एक स्कूल (school) में बिल गेट्स ने स्पीच (bill gates in speech) में बच्चो को गयारह रूल्स (11 rules) दिए, जिनके बारें में उन्होंने न तो सीखा (learn) होगा, न ही कभी सीखेगे (never learn) और न ही कोई इन रूल्स के बारें में कोई बताएगा।

ये post मेरे छोटे दोस्तों school और college going students के लिए काफी अच्छी साबित होंगीं।

Rule 1: जीवन अनुकूल (life is not comfortable) नहीं हैं – बेहतर होगा इसी की आदत (make habit) डाल लें।

Rule 2: आपके सम्मान (your respect) की चिंता दुनिया नहीं करती हैं। दुनिया यह अपेक्षा करती हैं कि आप खुद के बारें में अच्छा महसूस (feel good about yourself) करें, इससे पहले आप कोई काम पूरा कर लें।

यह भी पढ़ें :- भूल कर भी ना खाएं ये 5 फूड्स अगर पेट में गैस या एसिडिटी बनती है तो | Never eat these foods if you are suffering from acidity

Rule 3: High school से बाहर निकलते ही आप हजारो रूपये नहीं कमा (cant earn big money) सकते हैं। जब तक आप कमाते नहीं हैं (till you are not earning) तब तक Car और Phone नहीं ले सकते हैं।

Rule 4: आपको लगता हैं कि आपका टीचर सख्त (your teacher is hard) हैं तो अपने Boss का इंतजार करें।

Rule 5: अगर आप से कोई गलती (mistake) हो गई हैं तो यह आपको parents की गलती नहीं हैं। अपनी गलतियों पर रोने के बजाय(learn from mistakes not cry) उनसे सीखे।

Rule 6: आपके अस्तित्व (existence) में आने से पहले आपके माता-पिता इतने उबाऊ (parents were not boring) नहीं थे। वे आपके बिल भर-भर (paying your bills) कर, आपके कपडे धो-धो (washing your clothes) कर और आपकी बातें सुन कर ऐसे हो चुके हैं। इसलिए बेहतर हैं कि अपने आपको (better change yourself) ठीक करें।

Rule 7: भले ही schools में हार-जीत. (win-loss) होती हो, लेकिन जीवन. (nothing in life) में ऐसा कुछ भी नहीं होता हैं। कुछ school में fail होने वाली grade ख़त्म हो चुकी हैं, इस लिहाज से भी इसका real life से कोई तालमेल. (balance) नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :- अगर आपके गर्भ में पल रहे हैं जुड़वा बच्चे, तो यह 7 आहार आपके लिए अमृत समान है | 7 food diet for twin baby mothers

 

Rule 8: जीवन semester में नहीं बंटा. (divided) हुआ हैं इसमें अवकाश नहीं. (no holidays) होते। बेहद कम नियोक्ता आपको अपनी पहचान बनाने. (give you chance) का मौका देते हैं। बेहतर हैं काम समय. (better to work on time) पर करें।

Rule 9: TV, कोई वास्तविक जीवन. (not a real life) नहीं हैं। असली जीवन. (real life) में लोगो को coffee shop का खुशनुमा माहौल. (happy atmosphere) छोड़ कर नौकरी पर जाना. (go for job) ही पड़ता हैं।

Rule 10: बेवकूफ लोगो. (stupid peoples) के साथ भी अच्छा बर्ताव. (right behave) करें, हो सकता हैं उनके साथ काम. (you may have to work for them) करना पड़ जाएँ।

Rule 11: Smoking करने से पहले आप cool नज़र नहीं आएंगे। वरन इससे आप उलटे कमज़ोर बुद्धि. (weak stupid person) के लगेंगे। अगली बार जब आप बाहर जाएँ. (next time when you go out) तो हो सकता हैं की 11 साल का बच्चा भी मुहं में कोई खिलौना. (toy in mouth) लिए दिखे। आप भी ऐसे ही. (you will be same) दिखेंगे, बस उम्र 20 की होगी, उस बच्चे को देख कर जो विचार. (thoughts) आपने मन में आएंगे, वही दूसरों के मन में आपको smoking करते देखकर आ सकते हैं।

Bill Gates, आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, natural healing in hindi, household remedies in hindi, Bill Gates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *