जानिये बादाम रोगन के ज़बरदस्त चमत्कारी फायदे और नुस्खे | Jaaniye badaam rogan ke jabardast chamatkari faayde aur nuskhe

जानिये बादाम रोगन के ज़बरदस्त चमत्कारी फायदे और नुस्खे | Jaaniye badaam rogan ke jabardast chamatkari faayde aur nuskhe

बोर्नविटा (bourn vita), कॉम्प्लान (complan) आदि पर हज़ारों रुपये खर्च करने की बजाये बादाम रोगन ख़रीदे।

– सोने से पूर्व आँखों के चारों ओर बादाम रोगन की हल्की-हल्की मालिश (light massage) करने से चेहरे पर निखार आता है और झुर्रियां नहीं पड़ती।

ये हैं बादाम तेल के चमत्कारी फायदे….

– सिर की खुश्की (dryness in scalp) मिटाने के लिए सिर पर बादाम रोगन की मालिश करें।

– बाल न झड़े, इसके लिए भी सिर पर बादाम रोगन की मालिश (massage for stopping hair fall) करते हैं।

– रात में गाय के गर्म दूध (hot cow milk) में से चम्मच बादाम रोगन दाल कर पीने से दिमाग तेज़ (sharp brain) होता है।

– बादाम रोगन गरम दूध में डाल कर पिने से कब्ज (gives relief in constipation) दूर होती है।

CLICK HERE TO READ: जानिये हस्त रेखा ज्योतिष के बारे में 15 ऐसी बातें जो जीवन रेखा देखकर मालूम हो सकती हैं

– नाक में दो – दो बूंद बादाम रोगन रात में सोते वक्त डालने से आँखों की ज्योति तेज़ (good for eyesight) होती है।ये नस्य दिमाग भी तेज़ (sharpens the mind) करता है।

– बादाम रोगन के नस्य से सिर दर्द दूर (also kills headache) होता है।

– यदि सुनने की शक्ति कम होने का भय हो तो बादाम रोगन की एक-एक बूंद प्रतिदिन कान में  (use one drops everyday in ear) डालें।

– आंवले के रस के साथ बादाम तेल की मालिश बालों का झड़ना, असमय सफेद होना, पतला होना और डैंड्रफ (stop dandruff) रोक सकती है। दो-तीन बूंद बादाम रोगन व एक चम्मच शहद (1 spoon honey) की मालिश रोमकूप खोल चेहरे पर चमक लाती है।

    – इसका सेवन तनाव कम (reduces stress) करता है।

    – ये हार्ट के लिए लाभदायक (helpful for heart) है।

CLICK HERE TO READ: जानिये कैसे हल्‍दी के फेस पैक से बनाएं चेहरा को गोरा और निखरा | जानिये गोरे होने के रामबाण नुस्खे

    – सर्दियों में शरीर का तापमान (maintain the temperature of body in winters) बनाए रखता है।

    – छोटे बच्चों के लिए लाभदायक (good for small children’s) है।

    – वजन घटाने में मदद करता (help in reducing weight) है।

    – गर्दन में दर्द होने पर इससे मालिश करने पर ठीक (good in neck pain) हो जाता है।

   – इसकी सिर में मालिश करने से नींद अच्छी (gives good sleep) आती है।

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे

2 thoughts on “जानिये बादाम रोगन के ज़बरदस्त चमत्कारी फायदे और नुस्खे | Jaaniye badaam rogan ke jabardast chamatkari faayde aur nuskhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *