जानिये कपड़ो के दाग-धब्बे दूर करने के आसान घरेलु नुस्खे| jaaniye kapdo ke daag dhabbe karne ke asaan gharelu nuskhe | Some Home Tips for removing Stains from Clothes

जानिये कपड़ो के दाग-धब्बे दूर करने के सान घरेलु नुस्खे| jaaniye kapdo ke daag dhabbe karne ke asaan gharelu nuskhe | Some Home Tips for removing Stains from Clothes

कपड़ो के दाग-धब्बे दूर करने के घरेलु उपाय (home remedies) आमतौर पर हमारी सुंदरता में हमारे कपड़ो का बहुत बड़ा योगदान (a big contribution) होता है. यदि हमारे कपडे साफ़ सुथरे (clean clothes) होते हैं तो हम कही भी आसान से जा सकते है. कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत बचाने (after caring so much) के बाद भी हमारे कपड़ों पर दाग धब्बे (dust particles) लग जाते हैं. भले ही ये दाग बेहद छोटे हों लेकिन उनकी वजह से पूरे कपड़े की शोभा बिगड़ (clothes not looking good) जाती है. और हमें मजबूरी में उस कपड़े को हमेशा के लिए त्यागना (we have stay off from those clothes) पड़ता है.

कपड़े पर कुछ जिद्दी दाग जैसे स्‍याही (ink), कॉफी (coffee), तेल (oil) और जंग (rust) लग जाने से कपड़ा पूरी तरह से बेकार हो जाता है. जिसका उपयोग हम दुबारा नहीं कर पाते (we cant use them again) और बार-बार उस दाग को हटाने के लिए हम अपने कपड़ो को धोते हैं (washing clothes again and again) लेकिन हमारे कपड़ो से वह दाग नहीं जाता. बार-बार कपडे धोने से कपडा कमजोर (weak) हो जाता है. कपड़ो में जिद्दी दाग लगने के कारण हमें हर बार नए कपडे खरीदने पड़ते (buy new clothes) हैं. इस समस्या से निपटने के लिए (for resolving the problem) हम कुछ घरेलु उपायों की मदद ले सकते हैं जिसके द्वारा हम आसानी से अपने कपड़ो में लगे हुए दाग को दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :- इन ब्यूटी प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तमाल करने से होगा नुकसान

यह भी पढ़ें :- जानिये छोटे बच्चों के पेशाब से आने वाली बदबू के कारण

टूथपेस्‍ट का प्रयोग कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए –Toothpaste for removing stains from clothes.

कपड़ो के जिद्दी दाग को हटाने के लिए टूथपेस्‍ट बहुत ही आसान तथा अच्छा (toothpaste is easy, cheap and good home remedy) उपाय है. इसके प्रयोग के लिए बिना जेल वाला कोई टूथपेस्‍ट (without el toothpaste) कपडे में लगे दाग वाले स्थान पर लगाए और इसे सूखने (let the cloth dry) दें. सूखने के बाद कपडे को डिटर्जेंट से (wash with detergent) धोए. इस प्रयोग से दाग कम होने लगेगा.

नेल पॉलिश रिमूवर के फायदे कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए– Benefits from Nail paint remover for clothes stains

नेल पॉलिश रिमूवर भी कपडे में लगे दाग को हटाने का अच्छा उपाय (good trick) है. अगर कपडे में इंक का दाग लगा हो तो कॉटन बॉल (cotton ball) को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइये (dip). अब इसे दाग लगे स्थान पर रगड़े (rub on stain). अब इस कपडे को सर्फ और पानी (wash in surf and water properly) से धो दें. इससे दाग को आसानी से हटाया (now the stain can be easily removed) जा सकता है.

नमक का प्रयोग कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए– use Salt for clothes stains removing

यदि किसी कपडे में इंक गिर गयी हो और वह गीली हो तो नमक (use salt if the cloth is still wet) का उपयोग करना बहुत फायदेमंद (very helpful) होगा. जिस कपडे में इंक गिरी हो उसमे नमक छिड़के. अब इसे टिशू पेपर से साफ़ (clean with tissue paper) करें. इसे तब तक घिसे जब तक दाग साफ ना हो.

दूध के फायदे कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए– Milk for removing clothes stains

दूध को भी कपडे पर लगे दाग धब्बे हटाने लिए उपयोग में लाया जाता है. जिस कपडे में दाग लगा हो उस कपड़े को रात भर दूध में (dip the cloth in milk for whole night) भीगा दें. अब इस कपडे को सुबह डिटर्जेंट (wash with detergent in morning) से धोए. यह दाग धीरे-धीरे कम (gone slowly slowly) होने लगेगा.

यह भी पढ़ें :- जानिये आयुर्वेद के द्वारा मस्तिष् की शक्ति बढ़ाने के नुस्खे

यह भी पढ़ें :- रोज़ काम सकने वाले सदाबहार पुराने नुस्खे

कार्नस्‍टार्च का उपयोग कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए– Cornstarch for removing clothes stains

कपडे में लगे दाग हटाने के लिए कार्नस्‍टार्च को दूध के साथ मिक्‍स कर लें और पेस्‍ट (make a paste by adding milk and cornstarch together) बना कर दाग लगे हुए कपड़े पर लगा दें. कुछ मिंट इन मिश्रण को दाग लगे स्थान पर लगा रहने दें. अब इस कपडे को ब्रश की मदद से घिसे (rub with brush ) दाग खत्म होने लगेगा.

सैंड पेपर का करें इस्तेमाल कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए– Sandpaper for removing clothes stains

किसी कपडे पर यदि दाग लग जाए तो कपडे़ पर लगे के दाग को छुड़ाने के लिये सैंड पेपर का टुकड़ा (rub a piece of sand paper) उस पर रगडे़. अब इस कपड़े को धो दें. इससे कपडे में लगा दाग दूर होने लगेगा.

खट्टी दही या फिर मट्ठे का प्रयोग कपड़ो के दाग-धब्बे हटाने के लिए- Sour Yogurt or Whey for removing clothes stains

यदि आपके कपड़ो में कभी पान का दाग लग जाए तो उस कपडे को खट्टी दही (use sour yogurt) या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए. कुछ देर दाग लगे स्थान को हलके हाथो से (rub and wash with slow and soft hands) मलिए. ऐसा करने से कपड़े में लगा दाग हल्का होने लगेगा तथा एक दो बार इस विधि के प्रयोग से दाग मिटने लगेगा.

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, dadi maa ke nuskhe in hindi,gharelu nukshe in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *