कुछ ऐसे प्रोडक्टिव काम जो आप टॉयलेट में सीट पर भी बैठ कर भी कर सकते है | Kuch aise productive kaam jo aap toilet mein seat par baith kar bhi kar sakte hai.

कुछ ऐसे प्रोडक्टिव काम जो आप टॉयलेट में सीट पर भी बैठ कर भी कर सकते है | Kuch aise productive kaam jo aap toilet mein seat par baith kar bhi kar sakte hai.

यदि आप कन्फ्यूज़ (confused) हैं कि इस लेख (in this article) में हम आपको क्या बताने वाले हैं तो ये वे प्रोडक्टिव बातें (productive things) हैं जो आप टॉयलेट की सीट पर बैठकर (which you can do on toilet seat) कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें (for your information) कि आप टॉयलेट की सीट पर बैठकर कई चीज़ें कर (can do so many things) सकते हैं। और ये बात हम यहाँ आपको सिद्ध (we are going to prove those things) करके बताएँगे!

हालाँकि यह सुनने में बहुत अजीब लगता है, परन्तु फिर भी आप मानेंगे क्योंकि ये वे बातें हैं जिन्हें हम लगभग प्रतिदिन (things we can do regularly) करते हैं। तो नीचे दी गयी सूची को पढ़ें (read the list and laugh) और हंसें!

यह भी पढ़ें :- जानिये आयुर्वेद के द्वारा मस्तिष्‍क की शक्ति बढ़ाने के नुस्खे

टॉयलेट सीट पर भी बैठ कर किये जा सकते हैं ये प्रोडक्‍टिव काम | Productive works you can do while sitting on toilet seat

  1. मजे से पढें – Read books or magazines or newspaper

किताब पढ़ें (read books) यह सबसे आसान और सबसे अधिक प्रोडक्टिव चीज़ है (easy and most productive thing) जो आप टॉयलेट की सीट पर बैठकर कर सकते हैं। चाहे वह मैगजीन (magazine) हो या नॉवेल (novel) हो, बस उसे उठायें और स्वयं को हल्का करते हुए इसे पढ़ें।

  1. अपने दिन या सप्ताह की योजना बनायें – make a plan of your day

जब आप टॉयलेट की सीट पर बैठे हों तो आप दिन भर की योजना बनाने का प्रयत्न (you can make a daily or weekly plan on toilet seat) करें। हम शर्त के साथ कह सकते हैं कि आपके दिमाग (in your brain) में कई तरह के विचार (many types of thoughts) आयेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो आप उन कामों की सूची बना सकते हैं जो आपको पूरे सप्ताह में करने हैं!

  1. ई-मेल चेक कर सकते हैं – Check your e-mails

बहुत अधिक काम करने वाले लोग अक्सर सबसे पहले अपने ई-मेल चेक करते हैं (you can check your email and other internet related things) और इसके इए टॉयलेट की सीट से अच्छी जगह और कौन सी हो सकती है? इससे आप अपना समय भी बचा (you can save your time too) सकते हैं। सही है न (is this right)!

  1. पज़ल्स सॉल्व करें – Play Puzzle games

टॉयलेट की सीट पर बैठकर आप केवल किताब ही नहीं पढ़ (just not reading books) सकते बल्कि क्रॉसवर्ड पज़ल भी सॉल्व (play crossword puzzles) कर सकते हैं और हम शर्त लगाते हैं कि आप ऐसा करते हुए कुछ समय अवश्य (you can spend some good time) बिता देंगे!

यह भी पढ़ें :- रोज़ काम आ सकने वाले सदाबहार पुराने नुस्खे

 

  1. गाने सुनें – Listen Songs

अपने हेडफोन (headphone) लगायें और आई-पॉड (I-pod) लें। यदि आपके पास हेडफोन नहीं है तो स्पीकर्स ऑन (listen songs on mobile mobile or on speakers) करके संगीत सुनें।

  1. एप्स अपडेट करें – Update your mobile Apps

वॉशरूम जाते समय अपने साथ फोन ले जाएँ और देखें कि कौन से एप्स अपडेट (you can also update your apps) करने हैं! इसमें निश्चित रूप से कुछ समय लगेगा। अब आप हमें बतायें कि आप टॉयलेट की सीट पर बैठकर क्या क्या करते हैं, आप अपना कमेंट नीचे दे सकते हैं (give your comments in the comment box)!

आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार, दादी माँ के नुस्खे , घरेलू नुस्खे

5 thoughts on “कुछ ऐसे प्रोडक्टिव काम जो आप टॉयलेट में सीट पर भी बैठ कर भी कर सकते है | Kuch aise productive kaam jo aap toilet mein seat par baith kar bhi kar sakte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *