कुछ आसान से नुस्खे आपके पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए | Kuch asaan se nuskhe aapke pairo ko khoobsurat banaane ke liye

कुछ आसान से नुस्खे आपके पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए | Kuch asaan se nuskhe aapke pairo ko khoobsurat banaane ke liye

पैरों को खूबसूरत – हर लड़की का सपना होता है ख़ूबसूरत, मुलायम और बेदाग पैर। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लायें हैं जिनको आजमा कर आप खूबसूरत पैर पा सकती हैं।

इन टिप्स को आजमा कर आपके पैर हमेशा खूबसूरत लगेंगे। खासकर तब जब आप घुटनों तक की ऊंचाई की स्कर्ट या ड्रेस पहनेंगी। और छोटी ड्रेस या स्कर्ट में कौन खूबसूरत नहीं दिखना चाहता!

हम अक्सर अपने पैरों की त्वचा को नज़रंदाज़ कर देते हैं जिस कारण हमारे पैरों की त्वचा हर वक़्त इतनी खूबसूरत नहीं लगती। लेकिन अगर हम ध्यान रखें और सही तरह से उनकी केयर करें तो हमारे पैरों की त्वचा भी बहुत हसीन लगेगी।

  1. डेड स्किन हटाइए: Remove dead skin

क्या आप जानती हैं कि केवल आपकी चेहरे की त्वचा को ही स्क्रब करने की ज़रुरत नहीं होती? आपकी त्वचा बहुत सारी डेड स्किन जमा कर लेती है। इसीलिए खूबसूरत और सेक्सी त्वचा के लिए पैर की त्वचा को भी स्क्रब करना बहुत ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें :- हिन्दू धर्म और विज्ञानएक पवित्र रिश्ता

  1. वैक्स: Wax

पैर के बाल साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें वैक्स करना है। इससे पैर चिकने हो जाते हैं और बाल जड़ से साफ़ हो जाते हैं। और कम से कम छः हफ़्तों तक बाल नहीं उगते।

  1. एक्सरसाइज करें: Do exercise

अपने पैरों को बेहतर आकार देने के लिए थोड़ी एक्सरसाइज ज़रूर करें। चाहे योग हो या टहलना, कुछ भी करें लेकिन रोज़ थोड़ी एक्सरसाइज के लिए समय निकाल लें।

  1. मोइस्चराइज करें: Do Moisturize

हमेशा अपने पैरों को मोइस्चराइज करें। कई बार पैरों की त्वचा सूखी सी हो जाती है और इस कारण पैर अच्छे नहीं दिखते।

  1. नहाने से पहले पैरों पर तेल ज़रूर लगायें: Use oil on feet before bathing

नहाने से पहले पैरों की त्वचा पर बेबी आयल लगायें। इससे त्वचा की नमी बची रहती है और त्वचा तैलीय भी नहीं होती। साथ ही उसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है।

  1. शरीर पर मेकअप: Do makeup on body

अपने पैरों की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप करना भी ज़रूरी है। खासकर तब जब आप अपने पैरों को खासतौर पर दिखाना चाहती हैं। थोड़ा सा फाउंडेशन लगायें और अपने पैरों की त्वचा को बेहतर दिखाएँ।

CLICK HERE TO READ: जानिये आखिर यह 7 फल और सब्जियां कैंसर के जानी दुश्मन कैसे हैं

  1. ब्रोंज़र: Bronzer

अपने पैरों के उभरे हिस्सों पर थोडा सा ब्रोंज़र लगायें और पाइए खूबसूरत चमक।

अब इन तरीकों को आजमाइए और खूबसूरत पैर पाइए।

पैरों को खूबसूरत,foot pain reasons, how to relieve foot pain, sore soles of feet, foot cramps, पैरों को खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *