आपको 10 साल के बाद पछतावा होगा अगर नहीं की होगी जिंदगी में यह चीजें , Aapko 10 saal baad guilty hogi agar nahi ki hogi life mein yeh cheejein.

आपको 10 साल के बाद पछतावा होगा अगर नहीं की होगी जिंदगी में यह चीजें | Aapko 10 saal baad guilty hogi agar nahi ki hogi life mein yeh cheejein.

10 साल के बाद पछतावा होगा – आपको नहीं पता कि आपकी लाइफ में आगे कौन सा मोड़ आएगा (you dont know what coming next in your life) या फिर वो आगे चल कर आपको कैसे अनुभव करवाएगी। आज आप जो जिंदगी जी रहे हैं, वो कल वैसी बिल्‍कुल (the same life will not remain) भी नहीं रहेगी।

कभी गौर कीजियेगा कि जिंदगी में जवानी के दिन (young days), उसे किस तरह गुजारा जाए, बस इसी को समझते ही बीत जाते हैं। इस दौरान हम क्‍या करते (what we doing in those times) हैं, इसका हमें बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं होता। मगर अब से 10 साल के बाद अगर आप अपनी जिंदगी पर नज़र डालेंगे तो आप पाएंगे कि आपने ऐसी बहुत सी गल्‍तियां की थीं, जिसका आपको हमेशा पछतावा (guilty for mistakes you done in your past) रहेगा।

क्‍या आप अकेले हैं? तो आपको झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्‍याएं, जिंदगी को जियो, मगर बेवकूफी मत (dont do stupidity) करो। पछतावे के साथ जीवन जीना व्‍यर्थ है।

यहां पर ऐसी 10 चीज़ें दी हुई हैं, जिसे अगर आपने इस उम्र में नहीं (do it in your life to not guilty in future) किया तो, आगे चल कर आप जरुर पछ़ताएंगे।

यह भी पढ़ें :- क्या आपके पति भी पराई महिलाओं को घूरघूर कर देखते है

फिटनेस को सीरियसली ना लेना – Fitness ko seriously na lena –

हर वक्‍त आराम करना जरुरी नहीं है। अगर आपके पास फिट बॉडी रहेगी तो आपको जिंदगी में किसी पर डिपेंड नहीं (fit body never depends on others) रहना पड़ेगा। इसलिये अभी से वर्कआउट करना शुरु (start workout) कर दें, जिससे 40 साल की उम्र के बाद आपकी बॉडी आपका साथ दे।

बेवजह पैसे उड़ाना – Bewajah paise kharch karna –

हो सकता है दोस्‍तों के सामने पैसे उड़ाना आपको बहुत कूल (looking cool) लगता हो। लेकिन अभी आप को नहीं पता कि आगे बहुत महंगाई आने वाली है और आपको नहीं पता कि आगे चल कर क्‍या क्‍या जरुरते पड़ें, जिसमें आपके अभी के बचाए हुए थोड़े पैसे (save money for future) काम आ जाएं। अभी से पैसे बचाने की आदतें डालिये (make this as habit) जिससे आगे चल कर आपको किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़ें।

खुद की देखभाल ना करना – Khud ki dekhbhaal na karna –

35 की उम्र में ही बाल सफेद होने लगें (hairs becomes white) या फिर सिगरेट पी-पी कर दांत पीले हो जाएं, तो बड़ा दुख लगता है कि हमने अपनी देखाल ठीक (why did not your care before) से क्‍यूं नहीं की। इसलिये दोस्‍तों अपने ऊपर भी थोड़ा समय और रूपए खर्च करें और अच्‍छी तरह से खुद की साफ सफाई और देखभाल करें।

जिस काम में मजा आए वो नहीं करना  – Jis kaam mein maja aaye wohi kaam karna-

अगर आप अपनी ऑफिस की बोरिंग नौकरी छोड़ कर (quitting boring job) कुछ अपना शुरु करने की सोंच रहे थे और उसे नहीं कर पा रहे हैं, तो आप आगे चल कर बहुत (you will feel guilty in future) पछताएंगे। यही मौका है कि आप अपने सपने को पूरा करें।

गलत रिलेशनशिप में चिपके रहना – galat relationship mein chipke rehna –

हम में से कई लोग हैं, जो उन लोगों से रिश्‍ते रखते हैं, जिन्‍हें वह बिल्‍कुल पसंद (to whom we dont like) नहीं करते। वे डरते हैं कि पता नहीं उनको ऐसा जीवन साथी या दोस्‍त फिर मिलेगा या नहीं। लेकिन इसी चक्‍कर में उन्‍हें कोई दूसरा अच्‍छा नहीं मिल पाता और ऐसे में वे तन्‍हा (we live alone than) रह जाते हैं।

CLICK HERE TO READ: जानिये सफल लोगों की अच्छी आदतें, आप भी अपनाये उनकी यह आदतें और बनिये कामयाब

10 साल के बाद पछतावा होगा

मन पसंद जगहों पर ना घूमना – Manpasand jagah par na ghumna firna-

आपका काम कभी नहीं खतम होगा (your work never ends) इसलिये जहां कहीं मन करे वहां घूमने का प्‍लान बनाइये। कहीं ऐसा ना हो कि 10 साल के बाद आप अपने ऑफिस में बैठे हों और यह सोंच रहे हों कि काश मैंने दोस्‍तों के साथ यूरोप का वह ट्रिप कैंसल ना (you didnt cancel your europe trip)  किया होता। आपके पास किसी ट्रिप की मैमोरी तो होनी ही चाहिये।

परिवार के साथ समय ना बिता पाना -Family ke saath time spend na karna –

जब हम नौकरी करने बाहर निकल जाते हैं, तो अपने प‍रिवार को जैसे भूल ही (sometimes we forgot our family) जाते हैं। परिवार के गम और खुशी में हम खुद को शामिल नहीं कर पाते और उनसे दूर होते चले जाते हैं जिसका मलाल हमें कई सालों (this guilty remains for long time) तक रहता है।

दिन-रात ऑफिस का ही काम करना -Din raat office ka kaam karna-

अभी आप सोंच रहे होंगे कि लेट नाइट ऑफिस में काम कर के आप अपने टार्गेट को पूरा (working late night in office to cover your target) कर के एक कामियाब आदमी बन जाएंगे। लेकिन 10 सालों के बाद आप यह सोंच कर पछताएंगे कि आपने तो कोई लमहा जिया ही (you did not live your life)  नहीं। ना दोस्‍तों के साथ पार्टी इंज्‍वाय (not enjoyed party with friends) की और ना ही खुद के लिये समय निकाला।

जल्‍दी शादी कर लेना – Jaldi shaadi kar lena –

जल्‍दी शादी कर के इंसान घर और परिवार में तालमेल बिठाने में लग जाता है जिससे उसका करियर पर से फोकस हट (lack of focus on work) जाता है। इसलिये खुद को समय दीजिये और बाद में शादी कीजिये जिससे 10 साल के बाद आपको जल्‍दी शादी करने का पछतावा ना हो।

जिस लड़की को चाहा उसे कभी नहीं बताया – Jis ladki ko chaha usse kabhi nahi batana –

एक दिन आप बडे़ होंगे, आपके पास एक अच्‍छी जॉब होगी (good job) और आप के पास वो सब चीज़ें होंगी जिसके आपने सपने देखे होंगे, लेकिन बस प्‍यार की कमी (lack of love) होगी। लड़कियां तो आपको बहुत मिलेगी लेकिन जिस लड़की को आप कॉलेज से चाहते थे, वही लड़की तो आपको कभी नहीं (you will never get the girl to whom you love in school or college) मिलेगी।

10 साल के बाद पछतावा होगा , dadi maa ke nuskhe in hindi, gharelu nukshe in hindi, ayurvedic gharelu upchar in hindi, 10 साल के बाद पछतावा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *