जानिये ब्यूटी यानी के सुंदरता के लिए चाहिये बस पांच मिनट कि यह टिप | Jaaniye beauty yaani ke sundarta ke liye chahiye bas paanch minute ke yeh tip

जानिये ब्यूटी यानी के सुंदरता के लिए चाहिये बस पांच मिनट कि यह टिप | Jaaniye beauty yaani ke sundarta ke liye chahiye bas paanch minute ke yeh tip

शहद का लेप चेहरे और गले पर करें। जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उंगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज (do massage with fingers) करें। पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ करके (clean your face with warm water) ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आएगा व चमकदार (shiny) बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन (oily skin) से भी आपको यह निजात दिलाएगा।

CLICK HERE TO READ: Nimbu ke use se badaye apne chehre ki sundarta, janiye kuch nuskhe

CLICK HERE TO READ: Chamakdar, komal aur sunder chehre ke liye ghar mein banaye honey face wash pack

● दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद (curd and honey) मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा इस मिश्रण (mixture) को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।

● बादाम (almond), गुलाब के फूल (rose flower), चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगो (dip in milk) दें। सुबह इसे पीसकर इसका उबटन लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं और त्वचा कांतिमय बनती है।

● धूप में अक्सर हमारी त्वचा झुलस जाती है और काली (black in color) पड़ जाती है। त्वचा के रंग को पूर्ववत करने के लिए आम के पत्ते, जामुन, दारूहल्दी, गुड़ और हल्दी (turmeric) की बराबर मात्रा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ समय रखने के बाद स्नान (bath) कर लें। इस लेप से त्वचा की रंगत निखरती है।

● नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, गेंदे का फूल सभी को एक कटोरी पानी में उबालें (boil the water) तथा इस रस को चेहरे पर लगाएं। इससे मुंहासे निकलना बंद हो जाते हैं।

● चंदन, गुलाब जल, पोदीने का रस एवं अंगूर का रस (grape juice) मिलाकर पेस्ट पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक से चेहरे की झुर्रियां मिटती हैं।

Click Here to Buy:- POND’S Age Miracle Wrinkle Corrector SPF 18 PA++ Day Cream, 50g

gharelu nuskhe, dadi maa ke nuskhe, desi nuskhe, दादी माँ के नुस्खे , देसी नुस्खे,beauty tips in hindi, ब्यूटी टिप्स, face beauty tips in hindi

One thought on “जानिये ब्यूटी यानी के सुंदरता के लिए चाहिये बस पांच मिनट कि यह टिप | Jaaniye beauty yaani ke sundarta ke liye chahiye bas paanch minute ke yeh tip

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *